एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर
खाने पे बुलाया, वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने
के बाद, वो भी बीवी को बिना बताए… 🙂
;;
दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर
चिल्लाना शुरूकर दिया: –
बीवी: – मेरे बाल देखो…, मैंने मेकअप नहीं किया हुआ, घर की
हालत देखो, मैं अभी तक गाऊन में हूँ, और मैं आज इतनी थकी हूँ
कि रात का खाना नहीं बना सकती…. 🙂
;;
;;
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…,,
मुझसे बिना पूछे बोलो…..? ;;
;;
;;
पति: — जानू ये बेवकूफ शादी करने की सोच
रहा था…, मैंने कहा पगले पहले एक डेमो तो देख ले…

Loading views...



“कल तो नहाया था” बस इतना ही कह कर अपने मन को तसल्ली देता हूँ

और फिर एक बार बिना नहाए ही अपने मन को ख़ुश कर लेता हूँ

Loading views...

पति गुस्से में बडबडाता हुआ अपने फ्लैट में घुसा, यह देखकर उसकी पत्नी ने
पूछा – क्या बात है?

आज तुम बहुत गुस्से में क्यों दिख रहे हो?

पति – वो दो कौड़ी का मैनेजर कहता है की मैं जिस फ्लैट में रहता हूँ वहाँ की सारी औरतों से मेरी सेटिंग है सिर्फ एक को छोड़कर😜😜😜😜

पत्नी – अच्छा तब तो पक्का दो सौ बारह नंबर फ्लैट वाली पूनम होगी, बहुत ही घमंडी है वो!!

Loading views...

भक्त (भगवान से) – भारत से अमेरिका तक रोड बनाओ…
भगवान- मुश्किल है..! कुछ और मांगो…
………..
………
………
भक्त- बीवी दे दो बिना अफेयर वाली….।
भगवान- रोड सिंगल बनाऊं या डबल…..??

Loading views...


सगाई से पहले पूछे जाने वाले सवालों में
एक सवाल और जुड़ गया…
*लड़की किसी डेरे में सेवा तो नहीं करती है*

Loading views...

प्लेटफॉर्म पर टीटी:-टिकट दिखाओ
:-सर में ट्रेन से आया ही नहीं
.
.
.
.
.
टीटी:-क्या सबूत है?
:-सबूत ये है की मेरे पास टिकट नही
है.

Loading views...


पत्नी– जी सुनो, आपके लिए शर्ट लायी हूँ।

पति — अरे वाह… बहुत बढ़िया है , कितने की लायी हो ?

.

पत्नी:- 9000/- की साड़ी के साथ फ्री में मिली,
शर्ट बहुत अच्छा लगा इसलिये मुझे मजबूर होकर साड़ी लेनी पड़ी

Loading views...


हँसते हुए पेट दुखे तो मेरी जवाबदारी नहीं
😘😘😘😘😘😘😘😘
एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,
.
.
.
.
.
.
.
.
अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।
स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,
जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।
चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –
दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?
पहले बच्चे ने कहा,
मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,
क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।
प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।
दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –
“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।
प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।
तीसरे बच्चे ने कहा –
“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..
अब बारी आई चौथे बच्चे की ।
सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,
क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।
चौथे बच्चे ने कहा –
सबसे तेज होते हैं “loose Motions”…
सभी चौंके
प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?
बच्चा बोला,
कल मुझे loose motions हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,
जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,
या “पलक झपकाता”
या कि “बिजली” का स्विच दबाता
Loose Motions अपना “काम” कर चुका था ।😂
Teacher abhi tak coma main hai.
इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।

Loading views...

लड़की – मुझे Jio का सिम दिला दो ना

लड़का – अरे दो चार दिन रुक जा

लड़की – क्यों

लड़का – बाबा रामदेव भी अपना सिम
निकालने वाले हैं

लड़की – उसमें क्या मिलेगा

लड़का – उसमें डाटा के साथ साथ आटा भी फ्री मिलेगा

Loading views...

एक सिंधी उसकी बीबी एक मेले में पहुंचे !*

*वहां उन्हे एक प्लेन वाला दिखा*

*जो एक राइड के दो हजार रुपये ले रहा था !*

*प्लेन को हवा में वह कलाबाजियां खिलाता और घुमा-फिरा कर वापस लेकर आता था !*

*सिंधी बीबी की बडी़ इच्छा थी कि कभी उसे प्लेन की एडवेंचरस राइड करने का मौका मिले !*

*जानती थी कि उसका पति एक नंबर का कंजूस है*

*लेकिन ऐसा मौका वो खोना नहीं चाहती थी सो उसने अपने पति से अपनी इच्छा बताई !*

*अनुमान के मुताबिक सिंधी ़ने मना कर दिया और बोला :- ” भले ही ये तुम्हारी बडी़ इच्छा है प्लेन में घूमने की लेकिन दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं !”*

*इसके बाद हर साल वे दोनों उस मेले में घूमने जाते*

*समय बीता सिंधी की बीबी अब 65 साल की वृद्ध हो गयी थी*

*और चाहती थी*

*कि इस साल के मेले में उसका पति उसकी इच्छा पूरी कर दे*

*तो उसने इस बार कुछ ज्यादा ही जोर देते हुए प्रार्थना की :- ” देखो अब तो मेरी उमर हो चली है,*

*क्या पता अगले साल मैं इस मेले में आ पाती हूं या नहीं, कम से कम इस साल तो मेरी इच्छा पूरी कर दो !”*

*लेकिन सिंधी का वही जबाब था :- ” दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं !”*

*किस्मत से उनकी ये बातचीत प्लेन के पायलट ने सुनली*

*और उन्हे अपने पास बुलाकर बोला :- ” मैं आप को इस प्लेन की राइड फ्री में करा सकता हूं*

*लेकिन मेरी एक शर्त है कि इस राइड के दौरान आप दोनो में से किसी के मुंह से जरा सी भी आवाज नहीं आनी चाहिये,*

*अगर आप दोनो में से कोई भी बोला तो आपको दो हजार रुपये देने होंगे !”*

*सिंधी तैयार हो गया ! दोनो प्लेन पर चढे़ !*

*पायलट भी बदमाश था उसने प्लेन को जोरदार कलाबाजियां खिलाई*

*और प्लेन उडा़ने की अपनी सारी कलाकारी दिखाई*

*लेकिन दोनो के मुंह से एक आह भी न निकलवा सका !*

*धरती पर लौटते ही पायलट सिंधी से बोला :- ” आपके अंदर गजब की हिम्मत है,*

*वरना प्लेन की इतनी कलाबाजियों के बाद तो अच्छे-अच्छे जवानों के मुंह से चिल्लाहट निकल जाती है ! “*

*सिंधी बोला :- ” एक बार को तो मैं सोच रहा था कि चिल्लाके आपको बता दूं*

*कि मेरी बीबी प्लेन से नीचे गिर गई है लेकिन फिर ये सोचकर चुप रह गया कि*

*दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं ! “*

Loading views...


हिंदुओं को तीन तलाक का अधिकार भले मत दो …

“लेकिन यह तो कर दो कि जब हिंदू पुरुष अपनी पत्नियों को 3 बार बोले —

चुप हो जा..चुप हो जा..चुप हो जा..

तो वह कम से कम चुप तो हो जाए…

Loading views...


डाइटिंग टिप””
ऐसी चीज़ों से दूर रहें जो आपको मोटा बनाती हों . . . . . .
जैसे कि वज़न तौलने की मशीन, शीशा तस्वीरें और पतले दोस्त

Loading views...

*लड़कियों की #जीन्स में कितनी बड़ी जेबें लगवा दो….*
*#फोन हाथ में ही मिलेगा.

Loading views...


पप्पू की शादी हो गई और
उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया

एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा

तूमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि
तुम शादी के लिए तैयार हो गई।

पप्पू की पत्नी : मैने एक – दो बार आपको
बर्तन मांजते हुए देखा था।

Loading views...

यार जुकेरबर्ग..!!
क्या फायदा इतनी सारी फ़ेसबुकिया टेक्नोलॉजी का,
जब हम किसी चूतिए को Online मुक्का भी न मार सकें..

Loading views...

अध्यापक – टेबल पर चाय किसने गिरायी ? इसे अपनी मातृभाषा में अनुवाद करो
छात्र – मातृभाषा याने मम्मी की भाषा ?
अध्यापक – हाँ
छात्र – अरे कमीने, कर दिया ना धुली चादर का सत्यानाश ! पड़ गयी न दिल को शान्ति ! अब आने दो तेरे बाप को, वही धोएगा चादर को
अध्यापक अभी भी बेहोश है

Loading views...