बॉयफ्रेंड ने रात को अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया।

बॉयफ्रेंड – मैं आपके पास लेट जाऊं ?

गर्लफ्रेंड – लेट जाओ।

बॉयफ्रेंड – मैं आपके पेट पे ऊँगली करू ?

गर्लफ्रेंड – करो।

कुछ देर बाद –

गर्लफ्रेंड – आह आह आह ये पेट नहीं हैं।

बॉयफ्रेंड – ये भी अँगुली नहीं हैं।

Loading views...



एक बार एक बुज़ुर्ग औरत और एक बुज़ुर्ग आदमी में काफी लम्बे समय से बड़ी गहरी दोस्ती होती है, एक दिन अचानक आदमी के दिमाग में कुछ आता है और वह उस महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है जिसके लिए वह महिला फ़ौरन हाँ कर देती है। इस घटना के अगले दिन जब वह आदमी सुबह सो के उठता है तो उसे ठीक से याद नहीं रहता की उस महिला ने उसके प्रस्ताव का क्या जवाब दिया था।
काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब याद नहीं आता है तो वह महिला को फ़ोन लगाता है।
बुज़ुर्ग आदमी: कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर तुमने क्या जवाब दिया था, हां या ना?
महिला: भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि तुमने फोन कर लिया। जवाब तो मैंने हां ही दिया था पर मैं ये भूल गई थी कि किसको दिया था।

Loading views...

औरतें अपने बेटे को कन्हैया बना कर बड़ी खुश 😊 होती हैं
पर अपने पति में उन्हें जरा सा भी कृष्ण दिखाई दे
तो मार मार कर हनुमान बना देती हैं

Loading views...

Boy : कहाँ हो ?
Girlfriend : मैं अपने पापा की आॅडी कार में
हुँ…अभी ड्राइवर मुझे क्लब छोड़ देगा…उसके बाद
माॅल में शापिंग के लिए जाउंगी…तब तुम्हें काॅल
करती हुँ… तुम कहाँ पर हो ?
:
:
:
:
:
Boy : जिस टेम्पू में तुम आगे बैठी हो…मैं उसके पीछे
लटका हुआ हुँ….तुम किराया मत देना…मैं ने दे
दिया है ।

Loading views...


जबरजस्त जोक
😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄
एक आदमी अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा, तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि
आपको
इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
.
.
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर..??
कैसी जायदाद..???
अरे, ये पेपर वाला हैं…
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
नर्स आज तक कोमा मे है

Loading views...

दो दोस्त दारू पीने के..
बाद सिगरेट पीते हुए.
तंबाखू मुँह में दबाये हुए…
बड़ी सीरियस।।।।
बात कर रहे थे…
.
.
.

.
.
.
मैगी मत खाया कर बे …!
नुकसान करती है शरीर में…!

Loading views...


SANTA 1 Kilo Jalebi Khane Ke
Baad Bola: “Bhaiya Thodi Cheeni Do”..
.
.
.
.
DUKANDAR: Cheeni Kyun???
.
.
SANTA: “Soch Raha HU, Khane Ke
Baad Kuch Mitha Ho JAAYE”

Loading views...


दो लड़किया क्लास में
एक मोटे बच्चे का पेट देख कर बोली.
लड़किया: ओये मोटू,
😢😢😢😢
👵👵👵👵ये पानी का मटका
कितने का देगा.
बच्चा भी पूरा कमीना था
👴👴👴
बिना शरम किए पेंट उतारी और बोला.
बच्चा: नल सहित 500/- रूपये का

Loading views...

एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा :- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग तुरंत लेट जाओ l
डर कर सब लोग लेट गए……
.
इसे कहते हैं………
MIND CHANGING CONCEPT
.
.
.
.
😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃
लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा :- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।
.
इसे कहते हैं………
EXPERIENCE
.
.
😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄
लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला :- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l
.
.
इसे कहते हैं………
OPPORTUNITY
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।
.
.
उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l
.
इसे कहते हैं………
MANAGEMENT…

Loading views...

Bank Ke Lootere Bank Mein Ek Sher Farmate Hain,
Taqdeer Mein Jo Hai Vahi Milega
Wah? Wah?
Taqdeer Mein Jo Hai Wahi Milega
Hands Up Koi Apni Jagah Se Nahi Hilega?

Loading views...


कभी कभी तो इतनी जबरदस्त चाय बन जाती है कि
मन करता है एक चाय की दुकान ही खोल लूँ__??

फिर यही सोचकर रह जाता हूं कि..??
.
.
.
.
*कहीं किसी ने प्रधानमंत्री बना दिया तो

Loading views...


कौन कहता है कि
भारतीयों में शर्म लिहाज
नहीं होता है••😕
.
.
हम तो गैस सिलेण्डर को भी
तौलिया/चादर
में लपेटकर ले जाते है•

Loading views...

पड़ोस के शर्मा अंकल को सुबह से 4 बार जय हिंद बोल चुका हूँ,
जब पांचवी बार जय हिंद बोला
तो वो झल्ला के बोले
“छुटकी अभी तक कॉलेज से वापस नही आई है बे,
बाद में आना” !

Loading views...


Neymar: मैं फुटबॉल को अपनी उंगलियों पर 2 घंटे तक घुमा सकता हूँ ।
RAJNIKANT: तुम्हे क्या लगता है.. ये पृथ्वी किसकी उंगलियों पर घूम रही है

Loading views...

एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया…
डॉक्टर ने कहा – आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो… शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे…!!!???
आदमी नें यह बात बडे दुःख के साथ अपनी पत्नी को बतायी, और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बितायी जाये…!!!
दोनों बड़ी देर तक बातें की ओर साथ में बिताए लम्हों को याद किया…
थोड़ी देर बाद पत्नि को सोते हुए देखकर पति ने पूछा: तुम सो रही हो…???
.
पत्नि: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है…
पर मुझे तो उठना है। .!!!

Loading views...

छुट्टी के दिन घर के बाहर गमलों पर कलर कर रहा था, की पुराने मोहल्ले की एक पड़ोसन ने मजाक से पूछा :–

हमारे भी गमलों की रंगाई करनी है ,मेहनताना क्या लोगे ?

भाव सुन वो भड़क गई !!!

*मैंने कहा जो घरवाली देती है*
*वो ही दे देना*

पता नही क्यू मुँह फुला लिया ??

Loading views...