एक आदमी रात को दारू पीकर लौटा और दरवाजा खटखटाया।
पत्नी ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला।
आखिरकार पत्नी ने अंदर से गुस्से में कहा- कौन है?
पति ने कहा- खूबसूरत लड़की के लिए प्यारे-प्यारे फूल लाया हूं।
पत्नी ने झट से दरवाजा खोल दिया।
पत्नी ने पूछा- फूल कहां हैं?
पति अंदर घुसते हुए बोला- खूबसूरत लड़की भी कहां है।

Loading views...



रेलवे स्टेशन मे लिखा था,
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था,

हमने टिकट ही नही लिया
अभी पिता जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं 😀 😛

Loading views...

एक ताजा रिसर्च से पता चला है की सेल्फी 📱लेते वक्त ⏰लड़की 👱‍♀का,
और बीडी 🚬सुलगाते 🔥वक्त आदमी👱 का मुँह 😚एक☝ जैसा होता है !

Loading views...

राहुल गांधी ताश खरीद कर आया, पत्ते गिने तो 44 ही निकले।

वापिस दुकानदार को शिकायत करने गया तो दुकानदार ने कहा ,

बेगम और सत्ता, तेरी किस्मत में नहीं है और जोकर तू खुद है।।

Loading views...


स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
.
.
“कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?”
.
.
अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई:
“मेरा बापू कारगिल की जंग में लड़ा। उस के हेलीकॉप्टर को दुश्मनों ने मार गिराया।
.
.
वो दारू की एक बोतल के साथ पहले ही हेलिकॉप्टर से कूद गया लेकिन बार्डर के पार दुश्मनों के इलाके में जा गिरा। जहां कि उस को घेरने के लिए दुश्मनों की फौज दौड पड़ी।
.
.
बापू ने गटागट दारू की बोतल पीकर खाली की और अपनी बंदूक संभाल ली।
.
.
दुश्मन के सौ फौजियों ने आ कर उसे घेर लिया तो उसने तड़ातड़ गोलियां चला कर दुश्मन के सत्तर फौजी मार ड़ाले।
.
.
फिर उसकी गोलियां खत्म हो गयीं तो उसने बंदूक पर लगी किर्च से दुश्मन के बीस फौजी मार गिराये।
.
.
तब उसने बंदूक फेंक दी और निहत्थे ही बाकी के दस और दुश्मन फौजी मार गिराये और फिर टहलता हुआ बार्डर पार कर के अपने इलाके में आ गया।”
.
.
टीचर भौंचक्का सा उसका मुँह देखने लगा, फिर वैसा ही भौंचक्का सा बोला, “कहानी बढिया है, लेकिन इस से हमें सबक तो कोई नहीं मिलता।”
.
.
“मिलता है न।” बच्चा शान से बोला।
.
.
“क्या सबक मिलता है?” टीचर ने पूछा।
.
.
“यही कि बापू टुन्न हो तो उस से पंगा नहीं लेने का।”

Loading views...

अपनी फीकी सी ज़िंदगी में तड़का लगाइये,

ज्यादा दूर न जाइये पड़ोसन को पटाइये.

Loading views...


विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां आंख मारने पर सरकार से लेकर मीडिया तक हरकत में आ जाती है।

और इंसान मारने पर चारो तरफ सन्नाटा पसर जाता है।

.

.

.

.

मुबारक़ हो आप विश्व के सबसे बड़े, लोकतंत्र देश मे रह रहे।.

Loading views...


पत्नी मायके से फोन करती है पति को -अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा?? 😳😍

Loading views...

Ek bacha har roz maths teacher ko phone lagata.
.
Teacher ki patni- tumko kitni baar kha hai ki woh mar gaye hai to bar bar phone krta hai
.
Student : bus sun k acha lgta hai

Loading views...

सुना है ड्राईवर-लेस गाड़ी आ रही है…

और भारतीय पब्लिक इस बात से परेशान है की एक्सीडेंट होने पर हम कूटेंगें किसको.

Loading views...


हर औरत प्यार करने के वक्त अलग अलग शब्द बोलती है!
नौकरानी: जल्दी करो साहब जी मालकिन आ जाएगी!
पड़ोसन: धीरे करो कही आवाज़ बाहर न चली जाये!
प्रेमिका: थोड़ा और करो!
पत्नी: पंखा बहुत गन्दा हो गया है कल साफ करूंगी

Loading views...


मैने आज दूध वाले से बोला – आप दूध में पानी बहुत मिला रहे हैं!
दूध वाला – ये आप मुझ पर नहीं गौमाता पर शक कर रहे हैं

Loading views...

30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा😡

पत्नी – मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो 😐

पति~तो मैं कोण सा श्मशान की चाबी अपणे साथ ले ग्या था

Loading views...


किस्मत कभी भी मेहरबान हो सकती
है..
.
.
एक आदमी का गला खराब था, वो
रात 3 बजे डॉक्टर के घर गया..
.
दर्द की वजह से बहुत आहिस्ता से बोला
: डॉक्टर है ???
.
डॉक्टर की बीवी उस से भी आहिस्ता
से बोली : नही है, आ जाओ!!

Loading views...

आरक्षण से डर नहीं लगता साहब
डर तो आरक्षण से बने डॉक्टर से लगता है 😢

😳 आरक्षण से बने डाक्टर ने खुद के बारे मे कहा…
हमारी शख्शियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे ग़ालिब,,
जब गुज़रते है क़ब्रिस्तान से
तो मुर्दे भी उठ के पूछ लेते हैं…

कि डाॅक्टर साहब !!

अब तो बता दो मुझे तकलीफ क्या थी…!!

Loading views...

ज़माना इतना हाइटेक हो गया है कि
हमको कब सो जाना चाहिए वो भी हमारे…
.
.
‘स्मार्टफ़ोन’ की ‘बैटरी’ तय करती है।

Loading views...