सुनो रे नालायकों
अगर शायरी पोस्ट करने से लड़कियां
सैट होती ना…
तो” गालिब “का घर, घर नहीं”
गर्ल्स हॉस्टल होता..
Loading views...
सुनो रे नालायकों
अगर शायरी पोस्ट करने से लड़कियां
सैट होती ना…
तो” गालिब “का घर, घर नहीं”
गर्ल्स हॉस्टल होता..
Loading views...
मोहल्ले में नयी बहुत ही खूबसूरत और जवान पड़ोसन आकर आबाद हुई, उसके दो छोटे बच्चे थे, उसका शौहर शक्ल से ही खुर्रांट और बदमिज़ाज लगता था, पड़ोसन की ख़ूबसूरती देखकर ही मोहल्ले के तमाम मर्दों की हमदर्दियां उसके साथ हो गयीं !
पड़ोसन ने धीरे धीरे मोहल्ले के घरों में आना जाना शुरू किया, मिर्ज़ा साहब और शेख साहब को अपनी अपनी बेगमों से पता चला कि उस खूबसूरत पड़ोसन का शौहर बहुत ही शक्की और खब्ती था ! वो पड़ोसन अपने शौहर से बहुत खौफ खाती थी, ये सुन कर दोनों मर्द हज़रात की निगाहें आसमान की ओर उठ गयीं, दिल ही दिल में शिकवा कर डाला कि या अल्लाह कैसे कैसे हीरे नाक़द्रों को दे दिए हैं !
एक दिन वो खूबसूरत पड़ोसन सब्ज़ी वाले की दुकान पर शेख साहब को मिली, उसने खुद आगे बढ़कर शेख साहब को सलाम किया, शेख साहब को अपनी क़िस्मत पर नाज़ हुआ, पड़ोसन बोली शेख साहब बुरा न माने तो आपसे कुछ मश्वरा करना था ? शेख साहब ख़ुशी से बावले हो गए, वजह ये भी थी कि उस पड़ोसन ने आम अनजान औरतों की तरह भाई नहीं कहा था, बल्कि शेख साहब कहा था !
शेख साहब ने बड़ी मुश्किल से अपनी ख़ुशी छुपाते हुए मोतबर अंदाज़ में जवाब दिया ” जी फरमाइए !” पड़ोसन ने कहा कि मेरे शौहर अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं, मैं इतनी पढ़ी लिखी नहीं हूँ, बच्चों के एडमिशन के लिए आपकी रहनुमाई की ज़रुरत थी !
वो आगे बोली कि यूं सड़क पर खड़े होकर बातें करना ठीक नहीं है, आपके पास वक़्त हो तो मेरे घर चल कर कुछ मिनट मुझे समझा दें, ताकि मैं कल ही बच्चों का एडमिशन करा दूँ ! ख़ुशी से बावले हुए शेख साहब चंद मिनट तो क्या सदियां बिताने को तैयार थे, उन्होंने फ़ौरन कहा कि जी ज़रूर चलिए !
शेख साहब पड़ोसन के साथ घर में दाखिल हुए, अभी सोफे पर बैठे ही थे कि बाहर स्कूटर के रुकने की आवाज़ सी आयी, पड़ोसन ने घबराकर कहा कि या अल्लाह लगता है मेरे शौहर आ गए, उन्होंने यहाँ आपको देख लिया तो वो मेरा और आपका दोनों का क़त्ल ही कर डालेंगे, कुछ भी नहीं सुनेंगे, आप एक काम कीजिये वो सामने कपड़ों का ढेर है, आप ये नीला दुपट्टा सर पर डाल लें और उन कपड़ों पर इस्त्री करना शुरू कर दें, मैं उनसे कह दूँगी कि इस्त्री वाली मौसी काम कर रही है !
शेख साहब ने जल्दी से नीला दुपट्टा ओढ़कर शानदार घूंघट निकाला और उस कपडे के ढेर से कपडे लेकर इस्त्री करने लगे, तीन घंटे तक शेख साहब ने ढेर लगे सभी कपड़ों पर इस्त्री कर डाली थी, आखरी कपडे पर इस्त्री पूरी हुई तब तक पड़ोसन का खुर्रांट शौहर भी वापस चला गया !
पसीने से लथपथ और थकान से निढाल शेख साहब दुपट्टा फेंक कर घर से निकले, जैसे ही वो निकल कर चार क़दम चले सामने से उनके पडोसी मिर्ज़ा साहब आते दिखाई दिए, शेख साहब की हालत देख कर मिर्ज़ा साहब ने पूछा “कितनी देर से अंदर थे ?” शेख साहब ने कहा “तीन घंटों से, क्योंकि उसका शौहर आ गया था, इसलिए तीन घंटों से कपड़ों पर इस्त्री कर रहा था !”
मिर्ज़ा साहब ने आह भर कर कहा “जिन कपड़ों पर तुमने तीन घंटे घूंघट निकाल कर इस्त्री की है उस कपड़ों के ढेर को कल मैंने चार घंटे बैठ कर धोया है, क्या तुमने भी नीला दुपट्टा ओढ़ा था ?”
Loading views...
पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी – फिर भी कितना?
पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।
Loading views...
ठंड है, Bed है, रजाई है,
और फ़ोन में बैलेंस भी है।
अब बस कोई मेरी,
सोना-बाबू बन जाओ।
मुझे भी खुसर-फुसर करना है।
Loading views...
जरा सी बारिश हुई नही कि अखबार में भीगी लडकियों की
तस्वीरें छपने लगीं जैसे हम लड़के तो Waterproof पैदा हुए हैं.
Loading views...
😂हंसना मना है 😂😂😂
परीक्षा के दिन
पिन्टु– मास्टर जी मै अंदर अा जाऊँ
मास्टर जी– बाकी सब बच्चे टाइमसे क्लास में आ गये।
तुम लेट कैसे आये।।।।
.
पिन्टु– झुंड में तो लेवर आता है।
🐅 ठेकेदार तो अकेला ही आता है।।।।
😂😂😂
मास्टर जी गुस्से हो गया..😤😤
और
मास्टर जी सवाल पूछने लगे!
.
.
मास्टर जी – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”🥔🥔
पिन्टु – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?😒😒
मास्टर जी – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”😤
पिन्टु – “ठीक है …”😊
मास्टर जी– “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”😇
पिन्टु – “20 ”😜😜
मास्टर जी– “कैसे ?”😡
पिन्टु – “मान लीजिए ना !
मानने में आपके बाप का क्या जाता है
😝😝😂😂😂
.
.
मास्टर जी गुस्से मे😡😡😡
मास्टर जी– बता ‘it’ कब इस्तेमाल करते है ?😃😃
पिन्टु – मास्टर जी घर बनातेवक्त ‘ 😃😂😂
.
.
मास्टर जी गुस्से मे सवाल😡😡😡😡😱
मास्टर जी (पिन्टु से)– अदालत का पुरा नाम बता..?😡😡😡😡😡😡😡
पिन्टु–अ- आईए
द- दौलत
ल- लगाईए
त- तबाह होकर जाईए 😜😂😂😂
.
.
फिर गुस्से मे सवाल😡😡😤
मास्टर जी–जब कोई वस्तु ऊपर फैंकी जाती है….. तो
वह वापिस नीचे क्यों आ
गिरती है ?
ईस बार खूस हूआ 😃😃
.
पिन्टु– तो ऊपर पकडै गा कौण ?😁
तेरा बाप !!!
😜😜😂😂😂
.
.
ईस बार बहूत गुस्से मे सवाल😡😡😡😤😤😤
मास्टर जी–पिन्टु, 50 में से कितने कम करने–5 बचेंगे..?😰😰
.
.
पिन्टु–मास्टर जी,0 निकाल दीजिऐ 5 बचेंगे😂😂😂😂
.
.
😞😞 मास्टर जी का दिमाग खराब हो गया था! 😞😞😞
मास्टर जी–नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?
पिन्टु–हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!
मास्टर जी–कौन सी?
पिन्टु–फेसबुक😁😂😂😂
.
.
मास्टर जी–पता था तू यही कहेगा!😤😤😤😡
जा बेठ के पेपर लिख!
1घंटे के बाद
.
.
मास्टर जी–(पिन्टु से ) कॉपी छुपा ले , पीछे वाला देख रहा है ।
पिन्टु – देखने दो मास्टर जी , मैं अकेला फेल नही होना चाहता ।
😜😂😂😂😂😜
.
.
गुस्से मे….😤😤😡😡
मास्टर जी– तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
.
पिन्टु–हाँ सर.. एक बुजुर्ग धीरे धीरे अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया… जल्दी पहुँच गया😆😝😂😂
मास्टर जी बेहोश हो गये
फिर
15 दिन के बाद रिजल्ट था
.
😱😱😱😱
.
पिता – अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना
रिजल्ट के बाद …
पिता – तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा ?
पिन्टु- दीमाग मत ख़राब कर मदनलाल , तूने बाप होने का हक़ खो दिया है !
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
.
.
पिन्टु का दोस्त
दोस्त (पिन्टु से)–मैं अचछे नम्बरों से पास हुआ तो
मेरे पापा ने मुझे साढ़े तीन हज़ार का सूट दिलवाया…है😃
पिन्टु–बस इतनी सी बात…
मैं फेल हुअा तो मेरे बाप ने साढ़े चार लाख का
ट्रैक्टर दिलवा दिया,
सोच अगर पास होता ….तो..!
Loading views...
yu na kisi ke dil se khelo— wah!wah! yu na kisi ke dil se khelo— jab sms nahin karna hai to mobile bechke radio lelo.
Loading views...
एक तो लड़कियाँ वैसे ही नहीं पटती..
ऊपर से ये…….
सावधान_इंडिया वाले ऐसे दिखाते है
जैसे हम लडके
पैदा ही अपराध करने के लिए होते हैं !
Loading views...
आज का ज्ञान
अकेला आदमी परिवर्तन लाता है
और शादीशुदा सब्जी
Loading views...
Santa ne banta se pucha:-
are meri wife bimaar hai kya karu ?banta bola:-use kerosin pila de
santa ne patni ko kerosin pilaya to
vo mar gai vo banta ke pass jaakar bola
are yaar meri wife to mar gai
banta replied meri bhi mar gayi thi
Loading views...
कामयाब तो बच्चे बोर्नविटा से,
पुरुष रजनीगंधा से और
महिलाएँ फेयर एण्ड लवली से होते है….
बाकी डिग्री – विग्री तो सब मोहमाया है भाई…
Loading views...
अगर आधे घण्टे के झगड़े से बीवी…😌
”
”
”
”
”
”
”
”
.
.
.
चार दिन मुंह फुलाए चुप रह सकती है तो…
“झगड़े अच्छे हैं”.!!
Loading views...
शादीशुदा पुरुष कभी अपनी बीवी का हाल नहीं पूछेगा
..
मगर औरो की बीवी की बड़ी चिंता रहती है
..
वैसे कैसी हैं भाभी जी
Loading views...
Teacher.jawani aur budhape men faraq batao
.
.
santa.jawani men mobile men haseeno ke numbar hute hai aur budhape men hakeemo ke
Loading views...
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर |”
पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |”
पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था |”
पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?”
लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |”
पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर
Loading views...
EK BAAT BOLU
NaraZ mat hona
Bol du
Soch lo
Hum
Tumse
bahut
Pyar
se keh rahe hain
sMs kr diya kro nhi to.mobile chori krwa denge.
Loading views...