एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया ।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की – तुम्हारी बीवी आज घर आना फिर बताउंगी ।
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया ।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है ।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा ।

Loading views...



Santa Ne Ghar Ke Uper Wale Hisse Mein Paint Kiya
Aur Neeche Wale Hisse Mein Likh Diya
.
.
.
.
“Same As Above 😛

Loading views...

इतनी रिसर्च करने के बाद भी
कोई ये नहीं पता लगा पाया की
.
.
.
.
रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो
तो बस “आधा कप” ही क्यों बोलते हैं

Loading views...

बंदा 1 :- भाई तूने नई स्कूटी ली है
क्या?

बंदा 2 :- नही भाई कल एक लड़की
ने स्कूटी पे लिफ्ट दी थी..

बंदा 1 :- फिर….?

बंदा 2 :- वो मुजे कही दूर ले गई
और अपने कपड़े उतार
कर बोली तुम्हे जो चाहिए
लेलो।

बंदा 1 :- तो…?

बंदा 2 :- तो तारा भाई स्कूटी ले
आया bc…

Loading views...


पुराने ज़माने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थी। दो औरतें आपस में बात कर रही थी। उनमें से एक औरत के पति का नाम आलू तथा दूसरी औरत के पति का नाम धनिया था।

पहली औरत – बहन आज खाने में क्या बनाया है।

दूसरी औरत – दाल, चावल और रामू के पापा की चटनी, तुमने क्या बनाया है।

पहली औरत – रोटी और पप्पू के पापा की सब्जी तरी वाली।

Loading views...

Santa : Mai to Duvidha me Fanss Gaya hu..
Banta: Wo Kaise?
Santa: Yaar Biwi Ke Makeup Ka Kharcha Bardast Nahi Hota, aur Makeup K Bina Biwi Bardast nhi Hoti!….

Loading views...


कभी किसी ने ऐसी लड़की देखी है
जो लेट रिप्लाई करने के लिए
सॉरी बोलती हो ?
हो तो मुझे बताना

Loading views...


मरीज – बहोत नींद आती है, सोती रहती हूँ..
.
डाॅक्टर – कौनसा मोबाईल यूज करती हो.
.
.
.
मरीज – नोकीया 1100
.
.
.
.
डाॅक्टर – एक स्मार्ट फोन लिख देता हूँ, जीओ सिम लेके फेसबुक , वाट्सप ईंस्टाल कर लेना, सब ठीक हो जायेगा.

Loading views...

लड़की का फ़ोन आता है लड़के को

लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं ?
लड़की : तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो ?
लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना

Loading views...

ठण्ड आ गई है कोई भी व्यक्ति घने कोहरे में,
मफलर-टोपी साथ-साथ पहन कर बाहर ना निकले,
कोई भी राहगीर आपको केजरीवाल समझ कर
2-4 थप्पड़ मार सकता है और खांसे तो बिल्कुल नहीं…..
फिर मत कहना पहले नहीं बताया था. 😀

Loading views...


Teacher=हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?
Pappu=सूर्य का
Teacher=Good,हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
P=नरेंद्र मोदी
T=Very Good

Loading views...


संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर

Loading views...

टीचर: न्यूटन का नियम बताओ.

स्टूडेंट: सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है.

टीचर: चलो लास्ट की ही सुनाओ.

स्टूडेंट: …….और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.

Loading views...


कुछ लडकियां तो इतनी सुन्दर होती हैं
कि उन्हें देखकर ही लडको के दिल
से आवाज आ जाती है
.
.
.
.
.
.
.
कि भाई वो शाही पनीर और तू टिंडे की
सब्जी…

Loading views...

पत्नी रात को 2 बजे पति को झिझोड़-झिझोड़ कर उठो -उठो उठो
पति एकदम घबराते हुए उठा – क्या हुआ क्या हुआ
पत्नी – कुछ नही मुझे घूमने जाना है घुमाने ले चलो ।
पति ने सामने लगी घड़ी में टाइम देखा 2 बजरहे थे बोला मेडम टाइम देखो टाइम थोड़ा सो जाओ 5 बजे चल लेंगे ।
पत्नी – नही मुझे अभी ही जाना है।
मजबूर होते हुए पति उठा कार निकाली घूमने निकल पड़े ।
कुछ दूर पहुंचे कि पुलिस वालों ने रोक लिया।
पति से पूछा
अधिकारी:- नाम क्या है आपका
पति : जी मुकेश
अधिकारी : कहा रहते हो
पति : मकान न. 5 गली न 3 पटेल नगर
अधिकारी : काम क्या करते हो
पति :व्यापार

अधिकारी पति पर नजर गड़ाये हुए अपने दाहिने हाथ का अंगूठा पत्नी की ओर इशारा करते हुए पूछा : ये कौन है..?

पति – जी मेरी पत्नी है
अब पुलिस अधिकारी ने अपनी घड़ी देखी और फिर दोनों को गौर से देखा
फिर अपने तेवर बदलते हुए पुलिसिया भाषा मे बोला
मिस्टर आपको साबित करना होगया कि ये आपकी पत्नी है…?
पति चमका ठंडी आह भरी फिर कार का दरवाजा खोलकर उतरा पुलिस अधिकारी के पैर छूते हुए कहा-
सर आप अगर ये साबित करदे कि यह मेरी पत्नी नही है तो मै आपके मुंहमांगा ईनाम दूँगा

Loading views...

दो लडके दो 💁लड़कियों का पीछा कर
रहे थे..😛😍
.
.
दोनों लड़कियां एक शॉप पर जाती हैं
और दो राखी लेकर दोनों लड़कों के बाँध
देती हैं.. 😂
.
(पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त )..😴😀
.
दोनों लडके एक दूसरे की तरफ़ देख कर
कहते हैं, . = कोई बात नही..😛
.
.
तू मेरी वाली से शादी कर ले,
मैं तेरी वाली से कर लेता हूँ.

Loading views...