वो ईद पर भी खुश होता है,
वो नानक जयंती पर भी खुश होता है,

वो दीवाली पर भी खुश होता है,
वो क्रिसमस पर भी खुश होता है,

सरकारी कर्मचारी का कोई मज़हब नहीं होता
साहब,
वो हर छुट्टी पर खुश होता है…

Loading views...



पुलिस वाले दरवाज़ा खटखटाते हैं
मैडम- कौन है ?
पुलिस वाले- जी हम पुलिस हैं, आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है, उनके ऊपर से गाड़ी गुज़र गई है, वो एकदम पापड़ बन गए हैं ।
मैडम- तो दरवाज़ा खोलने की क्या ज़रूरत है,
नीचे से ही सरका दो ।

Loading views...

कल मैं मैराथन देखने गया, वहाँ पड़ोस की भाभी टाइट टी-शर्ट पहन के खड़ी थी।
उसने पूछा, “मेराथन देख रहे हो?”
अब मैं इस कश्मकश में हूँ कि उसने मेरा मन भाँप लिया था,
या उसके उच्चारण में ही गड़बड़ थी?

Loading views...

राहुल गाँधी ने कहा था लोग मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं…
आँख मारने के बाद अब क्या कहेंगे…?
लोग संसद में जाते हैं पुरुषों को छेड़ने जाते हैं.

Loading views...


सैनिक:- सर छुट्टी चाहीऐ पिता बिमार है!

ऑफिसर:- तुम कौनसा डॉकटर हो जो उसे ठीक कर दोगे,अंतिम संस्कार पर चले जाना!

सैनिक:- 😞😔😓😷

Loading views...

हमारी हैसियत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे गालिब।।..

15 लाख तो सिर्फ
प्रधानमंत्री से ही लेने हैं।

Loading views...


Santa rat ko smoking krna chta tha.
Pr use khi pe bhi machis nhi mili…
Bechara nirash ho kar mombati ko bhuja kr so gya….

Loading views...


भोलू को तीन दिन बाद बबली नाम की लड़की के साथ डेट पर जाना था इसलिए वो अपने जिम पहुँचा।

भोलू (ट्रेनर से) : मुझे अपनी नई गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना है,

इन मशीनों में से कौन सी इस्तेमाल करूँ कि वो मुझे देखते ही लट्टू हो जाए ?

ट्रेनर (हंसते हुए) : इन मशीनों से कुछ नहीं होगा, जिम के बाहर एटीएम मशीन लगी है,

तुम उसका इस्तेमाल करो, लड़की तो लड़की उसकी पूरी फैमिली लट्टू हो जायेगी।

Loading views...

*एक ब्यूटी पार्लर के सामने लिखी गयी प्रेणादायक पंक्तियां-*
क्या हुआ जो ऊपरवाले ने आपको *उल्लू* बनाया,
आओ हम दोनों मिलकर बाकी सबको बनाते हैं!!

Loading views...

“संता U.S.A घूमने गया।
वहाँ एक बिल्डिंग में आग लग गयी थी।
संता फायर ब्रिगेड से –
तुम लोगो को नीचे फेंको में केच करूँगा ।
पहले 1 लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी, फिर औरत,
फिर
एक अफ्रिकी(ब्लेक आदमी) आया तो संता ने छोड़ दिया,
और बोला
अबे सालो जो जल गये है उनको तो मत फेंको

Loading views...


इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं;
कोई हँसता है तो कोई रोता है;
पर दुनिया में सुखी वही होता है;
जो शाम को…
2 पैग लगा कर सोता है।

Loading views...


एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖
शारीरिक तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
..
.
वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶🏻
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸🏻.
.
.
उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋
इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..
काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा…
.
.
. –
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!”

Loading views...

जो दिल का दर्द भुलाने के लिए शराब पीते है वो कभी साथ में नमकीन नही खाते क्योंकि…
.
.
.
.
.
.
.
.
नमकीन तो दिलासा देने वाले ही खा जाते हैं।

Loading views...


वक़्त वक़्त की बात है…

जो अंग्रेज हमें गँवार
गरीब कहते थे ,…

आज उनकी छोरियां हमारे IPL में नाचने आती हैं!

Loading views...

जब अपनी पोस्ट पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स देखता हूं
तो दिल से आवाज आती है
🔊🔊
😊”चोरी” सफल रही

Loading views...

🤫🎻

लड़के वाले लड़की देखने उसके घर गये।
लड़की पंसन्द आ गई।

पड़ित बोला 36 के 36 गुण मिल गए है।

लड़के वाले उठके घर चले दिए।

पंडित बोला क्या हुआ

लड़के वाले बोले :- लड़का तो निकम्मा है अब बहु भी निकम्मी लेले क्या !!!!!

:; 🤭🤯

Loading views...