बाप – “बेटा, गिनती सीख गए हो ?”
बेटा – “हाँ पापा !”
बाप – “तो बताओ 1, 2, 3, 4 के बाद क्या आता
है ?”
बेटा – “5, 6″
बाप – “शाबाश ! और 5, 6 के बाद … ?”
बेटा – “7, 8, 9, 10 …”
बाप – “शाबाश ! शाबाश ! बहुत होशियार हो गया है
तू तो … और बताओ बेटा 10 के बाद क्या आता
है ?”
बेटा – “गुलाम… बेगम … बादशाह … !!!”
फिर तो दे चप्पल …… दे चप्पल

Loading views...



Santa ke ladki se…
.
Santa – Hey kya to mujhse shadi karegi..??
.
Ladki – Hey Mr thoda tameej se baat karo….
.
.
Santa- Bahen ji kya aap mujhse shadi karogi….

Loading views...

नवाज : झूठ बोलना पाप है कश्मीर हमारा अपने आप है…
भारत : झूठ बोलना पाप है हिन्दुस्तान तुम्हारा बाप है.

Loading views...

अगर बीवी शक करे तो बुरा मत मानिए बल्कि

गर्व कीजिये कि उनकी नज़र में आप अभी भी इस लायक हो कि कोई पट सकती है

Loading views...


काम पर से थक हार कर घर आया, सोफे पर बैठ गया। पत्नी ने पानी का गिलास दिया और बच्चे ने मार्कशीट सामने रखी।
हिंदी 44
अंग्रेजी 35
गणित 37
आगे कुछ पढ़ने से पहले… “बेटा ! क्या मार्क है ये ? गधे, शर्म नहीं आती तुझे ? नालायक है तू नालायक…”
पत्नी: अरे आप सुनो तो?
“तू चुप बैठ! तेरे लाड़ प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे. नालायक,अरे बाप दिनभर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क लाता है।”
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे।
“अरे सुनो… तो!”
“तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल. आज इसको बताता हूँ।”
“अरे!”
पत्नी का आवाज बढ़ गयी, मैं थोडा रुक गया।”
“सुन तो लो जरा!”
“सुबह अलमारी साफ करते समय मिली आपकी ही मार्कशीट है वो…”
भयानक सन्नाटा!

Loading views...

दामाद ससुर से –
..बाउजी आपकी बेटी ने..
नाक में दम कर रखा है..!
😢

ससुर –
..बेटा मेरे बारे में सोच..!
मेरे पास तो..
उसकी भी माँ है..!!😰

😂😂😂

Loading views...


भगवान का शुक्र है कि मोदी की नज़र
“Whats app”
पर नहीं पड़ी।
वरना इसका भी नाम बदल कर..
‘जन धन निशुल्क गपशप योजना’ रख देते.

Loading views...


एक ताबुत बनाने वाला ताबुत की डिलेवरी करने जा रहा था कि उसकी गाड़ी खराब हो गई।
.
.
.
डिलीवरी अर्जेंट थी, तो उसने ताबुत सिर पर उठाया और चलने लगा.
.
.
.
.
.रास्ते में एक रिश्वतखोर पुलिसवाले ने लालच में उसे रोक लिया
.
.
.
.
.”यह क्या ले जा रहे हो?” पुलिस वाले ने धमकाते हुए पूछा।
.
.
.
.
घबरा कर आदमी बोला
.
.
“जहां दफनाया gaya था, वो जगह मुझे पसंद नहीं… अपना ताबुत लेकर नई जगह तलाश रहा हूं.
.
.
पुलिसवाला बेहोश!!! अभी ICU में है…

Loading views...

लड़कियो 👩 के पोस्ट देखते 👀 ही lakde इतने फटाफट लाइक 👍 चेपते है ,,,,
कि अगर थोड़ा सा ☝ भी लेट हुआ तो लड़की का ब्याह 💍 उसका बाप किसी और से कर देगा

Loading views...

पति और पत्नी आगरा जा रहे थे जहाँ पर कुए में एक रुपये का सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी….

पति ने एक रुपये का सिक्का डाला….

इसके बाद पत्नी एक रुपये का सिक्का डालने गई,
मगर बैलेंस बिगड़ गया और वो कुए में जा गिरी…

पति की आँखों में आंसू और ऊपर देखकर बोला

“इतनी जल्दी”..??

Loading views...


एक बार एक पति जब अपने दफ्तर से वापस घर आया तो उसकी पत्नी ने घबराते हुए उससे लिपट कर कहा;
पत्नी: भगवान् का लाख लाख शुक्र है कि आप सही सलामत घर वापस आ गए!
पत्नी कि बात सुन पति ने हैरान होते हुए अपनी पत्नी से पूछा ;
पति: क्यों, क्या हो गया तुम इतनी घबराई हुई क्यों हो?

पत्नी: कुछ नहीं बाहर कुछ लोग कह रहे थे की एक चूटिया दारू पी कर ट्रक के नीचे आ गया है !

Loading views...


पति बहुत देर से वह बोर्ड गौर से देख रहा था।
बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर ग्राइंडर के साथ फोटो था ।
यह देखकर पत्नी बड़ी ही नम्रतापूर्वक बोली,
“घर चलिए..!!!!
एक्सचेंज ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है।”

Loading views...

इतिहास गवाह है
लड़की की विदाई के समय इतना दुख उसके बाप को भी नहीं होता,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जितना दुःख आस-पड़ोस के लड़को को होता है।

Loading views...


1 Over Me Kitne Balls Feke Jate He
Kya Apne Kaha 6..
Galat Jawab 1 Over Me 1 Hi Ball 6
Bar Feka Jata He.
Bade Aye! Cricket K Shoukin.

Loading views...

पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा,
किचन में गया फिर ध्यान आया, कि वो तो मायके गयी है …..
साला, ये प्यार है या उसका खौफ…?

Loading views...

सड़क किनारे एक बनिये की छोटी सी दुकान थी।
अचानक एक दिन उसके सामने एक बड़ा स्टोर खुल गया। स्टोर वाले ने बेनर टांग दिया : “घी 300 ₹ किलो”
बनिये ने भी बोर्ड लगा दिया : ‘घी 280 ₹ किलो’
स्टोर वाले ने फिर अगले दिन बेनर टांग दिया : “घी 260 ₹”
बनिये ने फिर बोर्ड पे लिख दिया : ‘घी 240 ₹’
ये रोज की मारामारी देख के एक सज्जन ने बनिये को समझाया कि वो बड़ा स्टोर है, वो घाटा भी उठा लेंगे, तुम उनसे ज्यादा दिन मुकाबला नहीं कर पाओगे इसलिए उसकी बराबरी मत करो।
बनिये ने उन सज्जन की ओर सिर से पाँव तक देखा और बोला : “हम घी रखते ही नहीं”
सज्जन को चक्कर आ गए.!

Loading views...