हमें महीनों लग जाते है लड़की पटाने में,
वो एक पल नही लगाती भइय्या बुलाने में।

Loading views...



Pappu- स्टेशन जाने का कितना लोगे??

रिक्शावाला- 50

Pappu- 20 ले लो..

रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??

.

pappu- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!! 😀

Loading views...

पगली एक बार मुझे अजमाके तो देख.
.
ना कभी आंखो से आंसू बहने दूंगा.
.
.
ना कभी होठों पे लिपस्टिक रहने दूंगा…!!

Loading views...

आज पड़ोस में एक बहू आई, बहुत ही सुंदर लग रही थी

बाकी कल मुँह धोने के बाद पता चलेगा….

Loading views...


( Santa sadak par ghum rha tha )
Banta-ye sadak kaha jati h.
Santa-ye sadak kahi nahi jati.
raat din yahi padi rahti hai.

Loading views...

Husband:- कमर में बहुत दर्द है… जरा गुप्ता जी के घर से iodex ले आओ।
Wife:- वो नहीं देंगे । वो बहुत कंजूस है।
Husband:- हाँ, है तो खानदानी कंजूस साले…पता नहीं इतना पैसा लेकर कहा जाएँगे…..मर जाएँगे यू ही…
ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो, दर्द
कुछ ज्यादा ही है…

Loading views...


जीवन की पहली गर्लफ्रेंड को पहली बार
घर लेकर आया था,
बेडरूम में द्रविड़ का पोस्टर देखते ही वो समझ गयी थी
कि द्रविड़ का फैन है..लम्बा टिकेगा।

Loading views...


पप्पू ने फाईव स्टार होटेल 🏨 में पहली बार चाय ☕ ऑर्डर की…

वेटर ने गरम पानी, टी-बेग,

शक्कर और दुध लाकर उसके सामने रख दिया…😳

जैसे तेसे करके उसने चाय बनाकर पी ली…😓😥

वेटर ने पूछा – सर, और कुछ लेंगे क्या ?🤔

पप्पू – भजीये खाने थे, पर तू रेने दे रे बाबा…😬

फिर तू कढ़ी, तेल, बेसन, और सिगड़ी लाकर रख देगा

Loading views...

एक वकील ने एक शिक्षक को कुआं बेचा। अगले दिन वह वकील मास्टर जी के पास जा कर कहा कि मैंने कुआं बेचा है,उसका पानी नहीं,उसमें से पानी लोगे तो अलग से पैसा लगेगा।
🤔🤔🤔
उस शिक्षक ने जवाब दिया, वकील साहब मैं आपके पास आने ही वाला था कि जल्दी से कुएं का पानी खाली कर लीजिए नहीं तो कल से किराया लगेगा।
🤔🤔🤔
अब वकील ने परेशान होकर कहा,- मास्टर साहब मैं तो मजाक कर रहा था,
शिक्षक ने कहा, ज्यादा होशियारी नहीं,हमारे पढाए तुम्हारे जैसे बहुत से वकील और जज हैं।

Loading views...

आज के कलयुग मे😇

एक होते हैं मुर्ख

दुसरे होते हैं महामुर्ख

फिर आते हैं वो जो नेता को भगवान समझते हैं…

Loading views...


वकील – तुम्हारी उंगली रेल के दरवाजे से दबकर कट गई
और इसके लिए तुम रेलवे पर पचास हजार रुपये
हरजाने का दावा करना चाहती हों … ?
स्त्री – जी हां ..!!
वकील – लेकिन यह किस प्रकार साबित किया जाएगा
कि तुम्हारी उंगली की कीमत पचास हजार रुपये थी ?
स्त्री – क्योंकि उस उंगली पर ही मैं अपने पति को नचाया करती थी ,
और मेरे पति अपनी पूरी तनख्वाह पचास हजार रूपये
मेरे हाथ में थमा देते थे

Loading views...


आजकल जिनके घर शादी होती है वो भी अलग वाहट्सएप्प ग्रुप बनाने लगे हैं !! 😍

चाय बन गयी है, सब आ जाओ !

फेरे चालू हो गए !

मौसा जी मंडप में पहुंचो ।

मामाजी.!!! दूल्हे का कोट कहाँ है..???

इसी बीच….!!
फूफाजी_लेफ्ट…….!!!😂😂

क्यों कि, उनको किसी ने अभी तक पूछा नहीं….

Loading views...

:ज़िंदगी से कोई चीज़ माँगो तो ऐसे माँगो
जैसे तुम्हारे बाप 😤की थी…*
*और☝ नहीं मिली तो कौनसी
तुम्हारे बाप की थी…*
*ज्ञान समाप्त*

Loading views...


शेर पकड़ने के 3 तरीके :
1. न्यूटन का तरीका : “पहले शेर को तुम्हें पकड़ने दो फिर तुम उसे पकड़ लेना”
2. आइंस्टीन का तरीका: “शेर को पहले इतना दौड़ाओ कि – वो थक जाये और फिर तुम उसे पकड़ लो”
3. भारतीय पुलिस का तरीका: “एक बिल्ली को पकड़कर तब तक पीटो की – जब तक वो कबूल न कर ले कि वो खुद ही शेर है”

Loading views...

अगर रिश्ते हाथों से फिसलते जा रहें हैं तो
🤔
हाथों पर विम बार लगाइए
चिकनाई हटाइए,
रिश्ते बचाइए

Loading views...

Chaple choti Ho to pero me nahi aati
wife moti Ho jaye to baho me nahi aati

Loading views...