एक महिला मछली पकड़ने चली गई। वह एक भी मछली नहीं पकड़ पाई, अंततः थक गई, इसलिए वह बैठ गई, उसने अपने मछली पकड़ने के गियर को पैक किया और एक किताब पढ़ना शुरू कर दिया।

एक पुलिस वाला आया और बोला : महोदया, आप “NO FISHING” क्षेत्र में हैं।

उसने जवाब दिया: “मैं यहां मछली नहीं पकड़ रही, किताब पढ़ रही हूँ।”

पुलिसकर्मी ने कहा: “लेकिन आपके पास सभी उपकरण हैं और आप कभी भी मछली पकड़ना शुरू कर सकती हैं।”

महिला ने चिल्लाया: “मैं यहाँ मछली नहीं पकड़ रही हूं और अब आप यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।”

पुलिसकर्मी ने चौक कर जवाब दिया: “मैं आपके साथ कुछ भी नहीं कर रहा हूं, आप ये इल्जाम कैसे लगा सकती है !”

उसने मुस्कुराके जवाब दिया : “आपके पास भी तो सभी उपकरण हैं और कभी भी शुरू हो सकते हैं

किसी भी समय!”

😄😄😄😄😄😄😄😄

नैतिक: किसी महिला से कभी बहस न करें, और अगर बहस करें तो MeToo के लिए तैयार रहें……….👍

Loading views...



पत्नी 👩 ऑफिस 🏢 से थोड़ा जल्दी घर 🏠 पहुँची और

बेड़रुम का दरवाजा खोला तो देखा कि😱

कंबल में 2 की बजाये 4 टांगे नजर आ रही थी ।😲

उसने ना आव देखा ना ताव…😡

जोर जोर से क्रिकेट के बेट 🏏 से मारने लगी…

जब मार-मार कर थक गयी 😓 तो पानी पीने किचन में गयी,

तो उसने देखा कि पति 👱‍♂️ बाहर बालकनी में बैठे मेगेजीन 📰 पढ़ रहा है ।

पति बोला – तेरा भाई-भाभी 👱‍♂️👱‍♀️ आये है,

मैंने उनको बेड़रुम में सुलाया है, जा के मिल ले…🙂😝

मोरल – और करो शक

Loading views...

मैंने सुना था कि सच्चे दिल से आंख बन्द करो
तो जिससे हम प्यार करते है उसकी तस्वीर दिखती है….🙋🏻‍♂
*मैंने भी try किया ☝🏻*
.
.
.
.
*नींद आ गयी मुझे तो…

Loading views...

जीवन के बड़े फैसले कैसे लें?
– सर्वप्रथम अपने दिल से सोचें;
– फिर अपने इष्ट-मित्रों से विचार-विमर्श करें;
– उसके बाद गुण-दोषों का विश्लेषण करें;
– फिर तर्क और अनुभव की कसौटी पर कसें;
उसके बाद जैसा आपकी पत्नी कहे वैसा कर दें।

Loading views...


संता: क्यों बेटा लड़की पसंद आई तुम्हें?
पप्पू: पापा लड़की तो बहुत मोटी है।
संता: बेटा घर कितना भी बड़ा हो, दरवाजा छोटा ही होता है।

Loading views...

आज दिल की बात बोल रहा हूँ
मेरी कांग्रेस से दुश्मनी तब से है। जब मैं शक्तिमान देखा करता था और ये साले लाइट काट दिया करते थे।

Loading views...


तेरे जाने के बाद
वक्त जैसे थम सा गया,
.
.
.
.
.
फिर बाद में पता चला कि
मेरी घङी का सेल
खत्म हो गया है।

Loading views...


नींद सिर्फ तभी नहीं उड़ती जब प्यार होता है.

जब कोई Open WiFi मिल जाये तब भी उड़ जाती है

Loading views...

एक बहुत प्रसिद्ध बार ने एक रोबोट वाला बार टेंडर लगाया जो न केवल ड्रिंक्स सर्वे करता था बल्कि अपने ग्राहकों के साथ कई कई विषयों पर इंटेलेकटुअल डिस्कशन भी करता था ।
एक दिन उस बार में एक व्यक्ति आया । रोबोट ने उस से पूछा “तुम्हारा IQ कितना है “। आदमी ने कहा “160” !
“अच्छा तो तुम साइंटिस्ट हो ” रोबोट ने कहा ।
” हां , मैं एस्ट्रो फिजिसिस्ट हूँ ” ।

रोबोट ने उसके साथ काफी देर तक स्टीफेन हॉकिन्स की ग्रैंड यूनिफाइड थ्योरी ऑफ यूनिवर्स के बारे में बातें की और उसकी पसंदीदा ड्रिंक्स भी सर्वे की ।

आदमी ने काफी देर उसकी बाते सुनी और बोला …..”क्या बात है ये रोबोट तो अद्भुत है ” ।

अगली बार उस बार में दूसरा व्यक्ति आया । रोबोट ने उस से पूछा “तुम्हारा IQ कितना है “। आदमी ने कहा “120” !

“अच्छा तो तुम प्रोफेसर हो ” रोबोट ने कहा ।
” हां , मैं एक थिंकर हूँ ” ।

रोबोट ने उसके साथ भी विभिन्न धर्मों के बीच होने वाले विवादास्पद तथ्यों के बारे में बातचीत की और उसकी भी पसंदीदा ड्रिंक्स भी सर्वे की ।

दूसरे आदमी ने भी काफी देर उसकी बाते सुनी और वह भी बोला …..” ये रोबोट तो अद्भुत है

अब की दफे उस बार में एक व्यक्ति सफेद कुर्ते पाजामे में आया ।
रोबोट ने उस से पूछा “तुम्हारा IQ कितना है “। आदमी ने कहा “15” !
रोबोट कुछ देर ठिठका फिर थोड़ा संभाल कर बोला

“और सुणा भाई घर मै सारेे ठीक ठाक सै के अर अपणे हरियाणे में के चाल रहया सै

Loading views...

महेश भट्ट: पेट्रोल के भाव बढ़ गए।
आलिया भट्ट: तो बंद कर दो क्राइम पेट्रोल देखना सावधान इंडिया देखो अच्छा आता है।

Loading views...


उसने पूछा क्या हाल है तुम्हारा मेरे बिना,
मेने भी कह दिया,..
जिंदगी में गम है,गम में दर्द है,दर्द में मजा है और मजे मे हम है

Loading views...


पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हैं ?
पति – क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है ना .
पत्नी गुस्से से – तुम्हे पता है कि मैं तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ?
पति – नहीं.. बताओ तो जरा.
पत्नी – “जानवर” लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ.

Loading views...

50 की उमर में लड़की ताड़ना रोमांस है या ठरक..

ये इस बात पे डिपेंड करता है कि आप शाहरुख़ हैं या रामबचन पांड़े..!

Loading views...


चार दोस्त एक बाथरूम में नंगे नहा रहे थे…..
.
अचानक साबुन नीचे गिर गया….
.
लेकिन,
..
किसी ने “झुक कर” उठाया नहीं।
.
.इसे कहते हैं “डर”

Loading views...

किम जोंग – Nuclear Launch Button is always on my desk.
मोदी – मोबाइल भी डेस्क पर ही रखा कर भाई, व्हाट्सएप पर मेरे गुड मॉर्निंग का रिप्लाय नही किया तूने !

Loading views...

कोई आँखों से बात कर लेता है;
कोई आँखों में बात कर लेता है;
बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों;
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।

Loading views...