जिन्दगी में जो चीज दिल को अच्छी लगती है. . . . 🤗
या तो गैरकानूनी होती है. . 🥃
या महंगी होती है. . . 🚘🚁✈
या फिर अदर कास्ट की
होती है.
Loading views...
जिन्दगी में जो चीज दिल को अच्छी लगती है. . . . 🤗
या तो गैरकानूनी होती है. . 🥃
या महंगी होती है. . . 🚘🚁✈
या फिर अदर कास्ट की
होती है.
Loading views...
नारी चाहती है कि.. उसका जीवनसाथी अम्बानी की तरह कमाये और..
मनमोहन सिंह की तरह चुप रहे
Loading views...
सभी लोग इंतज़ार कर रहे है कि
सनी लिओनी KBC में आयें
और अमिताभ ये कहे कि…
आइये देखते है..
इनके जीवन से जुड़ा दिलचस्प वीडियो.. !!
Loading views...
एक महिला डॉक्टर के पास गयी. उसे उसके पति ने पीटा था जिसके कारण उसकी आंखें काली और नीली हो गईं थीं.
डॉक्टर ने पूछा – “क्या हुआ?”
महिला – “डॉक्टर साहब मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं? मेरे पति रोज शराब पीकर आकर आते है और मुझे लात घूसों से पीटते है…”
डॉक्टर – “मेरे पास इसके लिए एक बहुत बढ़िया इलाज है, अब से जब भी तुम्हारे पति शराब पीकर घर लौटे तो गरम पानी करना, उसमें थोड़ा सा नमक डालना और गरारे करना शुरू कर देना और करते ही रहना, लगातार करते रहना…!”
दो हफ्ते बाद वो महिला डॉक्टर के पास आयी तो बिलकुल तंदुरुस्त और प्रसन्न लग रही थी.
महिला ने बताया – “डॉक्टर साहब, ये तो जबरदस्त आइडिया बताया था आपने, अब तो जब भी मेरे पति शराब पीकर घर आते है तो मैं गरारे करना शुरू कर देती हूं और वो मुझे छूते तक नहीं…!”
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
,
.
डॉक्टर- “देखा, अगर बकवास ना की जाये तो कितना फायदेमंद रहता है…!!!”
Loading views...
आज अपुन का इंटरव्यू हुआ।
बॉस: चलो मुझे तुम्हारी अंग्रेजी चैक करने दो।
.
अपुन बोला कर, बजा डालेगा अपुन
.
बॉस :-
चलो विलोम(opposite) शब्द बताओ?
बॉस: Good
अपून: Bad.
बॉस: Come
अपून: Go.
बॉस: Ugly
अपून: Pichhlli.
बॉस: Pichhli ?
अपून: UGLY.
बॉस: Shut Up !
अपून: Keep talking.
बॉस: Now stop all this
अपून: Then carry on all that.
बॉस: अबे , चुप हो जा…चुप हो जा…चुप हो जा.
अपून: अबे बोलता जा…बोलता जा…बोलता जा.
बॉस: अरे, यार …
अपुन: अरे दुश्मन…
बॉस: Get Out
अपुन: Come In.
बॉस: My God.
अपुन: Your devil.
बॉस: shhhhhhh..
अपुन: hurrrrrrrrrrrrrr
बॉस: मेरे बाप चुप हो जा..
अपून: तेरे बेटे बोलते रहो..
बॉस: You are rejected
अपुन: I am selected.
बॉस: प्रभु आपके चरण कहाँ है
अपुन: वत्स मेरा सर यहाँ है
बॉस: बाप रे किस पागल से पाला पड़ा है….
अपुन: माँ री किसी बुद्धिमान से पाला नहीं पड़ा..
बॉस: साले उठा कर पटक दूँगा
अपुन: जीजा लिटा कर उठा लूँगा,
फिर अपुन को बॉस ने एक थप्पड़ मारा,
अपुन ने भी दो जमा दिया
बॉस ने फिर चार मारा
अपुन ने बॉस को मार मार कर बेहोश कर दिया ।
फिर अपुन सोचा
“कल साहब को होश आने पर रीजल्ट पूछता हूँ,
वैसे बॉस को जवाब तो मैने ठीक ही दिया है,!!
.
.
क्या लगता है दोस्तों, अपुन सिलेक्ट होगा.??
Loading views...
कल टीवी पे स्टार स्क्रीन अवार्ड्स दिखा रहे थे,
मुझे व्यक्तिगत तौर पे इस अवार्ड से बहुत निराशा हुई,
एक भी अवार्ड पिछले साल की ब्लॉकबस्टर हार्दिक पटेल स्टारर मूवी को नहीं मिला,
यही तो स्कैम है ।
Loading views...
मैंने सुना था कि सच्चे दिल से आंख बन्द करो
तो जिससे हम प्यार करते है उसकी तस्वीर दिखती है….🙋🏻♂
*मैंने भी try किया ☝🏻*
.
.
.
.
*नींद आ गयी मुझे तो…
Loading views...
लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था…
लड़की: – हम कहां जा रहे हैं…???
लड़का: – लॉन्ग ड्राइव पर…,
लड़की: – वाओ, पहले क्यों नहीं बताया…?
लड़का: – मुझे खुद अभी पता चला,
लड़की: – कैसे…???
.
.
.
.
.
लड़का: – ब्रेक नहीं लग रहे
Loading views...
1 ladka gadhe k samne gir gaya.
.
1 khubsurat ladki ne dekha aur kaha,”Apne bade bhai k pair chhu rahe ho?”
.
Ladka bola,”JI BHABHI JI!”
Loading views...
पत्नी – पूरे टाइम मोबाइल में चिपके रहते हो। कम से कम छुट्टी के दिन तो कुछ वक्त मेरे लिए भी निकाल लिया करो 😡
पति ने मोबाइल चार्जिंग में लगाया और बोला – ठीक है बेगम…आज का पूरा दिन तुम्हारे नाम 😘
फिर पति ने घूम कर पूरे घर का जायज़ा लिया और पत्नी से बोला…
— आज खाने में बाई का नहीं बल्कि तुम्हारे हाथ का खाने का मन है 😍
— देखो घर में हर तरफ जाले लगे हैं 😱 इनको साफ कर दो।
— एक कप बढ़िया कॉफ़ी पीने का मन है…ज़रा बना दो 😋
— इस महीने तुमने कितने की शॉपिंग करी बताओ 🤔
— किटी पार्टी में कितना खर्चा किया 😒
— मेरी 2-3 शर्ट के बटन टूट गए हैं…उनको ठीक कर दो ☹
पत्नी – ये लो जी 🙄…आपका मोबाइल फुल चार्ज हो गया।
Loading views...
हिन्दुस्तान में कुछ भी हो सकता है :-
जज साहब : – जब तुझे पता था कि गाड़ी मंत्री जी की बीबी चला रही है..
तो रोड से थोडा दूर रहना चाहिए था!
आदमी :- कोन सा रोड साहब ? मै तो खेत में बीड़ी पी रहा था !
जज : – गिरफ्तार कर लो साले को धूम्रपान के जुर्म में !!
Loading views...
एक महिला एक साधु के पास गई और बोली
महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।
पर जब मैं आईना देखती हूँ,
तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,
मैं क्या करूँ?
साधु ने कहा
बेटी…यह अहंकार नहीं,
गलतफहमी है
और गलतफहमी कोई पाप नहीं
Loading views...
डॉक्टर – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर – तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
Loading views...
शर्मा जी: – तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से
चिल्ला रही थी…??
उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी…!!!
;;
;;
वर्मा जी: – अरे, यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,
उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह OLX पे
अपलोड हो गयी…!!!
;;
;;
ओर हद तो तब हो गई, जब एक लड़के ने कहा:
“भाई ये 1960 का कबाड किसने डाला हैं…?”
Loading views...
राहुल गाँधी ने कहा था लोग मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं…
आँख मारने के बाद अब क्या कहेंगे…?
लोग संसद में जाते हैं पुरुषों को छेड़ने जाते हैं.
Loading views...
ज्यादातर महिलाऐ 👩 तीन बार में शॉपिंग करती हैं…..
पहली बार पसंद करने जाती हैं
दूसरी बार खरीदने जाती हैं
और
तीसरी बार बदलने जाती हैं…!!
Loading views...