मम्मी मैं आपको घर के काम मैं मदद करू?
Mummy: कयों बेटी तेरा नेट बंध हो गया है कया?

Loading views...



सर्दी के मौसम का एक ही फायदा है
सुबह सुबह छत पर धूप सेंकने के बहाने

आंखे भी सेकी जा सकती है।😂😂

Loading views...

पाकिस्तानी मॉल में
गार्ड – क्या है बैग में
पाकिस्तानी – बम है, गन है और बिसलेरी है

सिक्यूरिटी गार्ड – आप बिसलेरी अंदर नहीं ले जा सकते हैं

Loading views...


कांग्रेस सरकार में सचिन ने 10,000 रन 259 पारियों में पूरे किए

और मोदी सरकार में कोहली ने 10,000 रन मात्र 205 पारियो में बना दिये

यह आंकड़े आपको मीडिया कभी नहीं बताएगी

Loading views...

रात में एक चोर घर में घुसा..।
😀😃

कमरे का दरवाजा खोला
तो
बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।😴

खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा
तो 😦
वह लेटे लेटे बोली….😄

‘‘ बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं। 😄

अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी
है ।😊
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना। 😄

मगर😃

पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता
दो।”😄

चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया। 😐

बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया…😴

‘‘बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर
से बोला पंकज! पंक़ज! पंकज!!!

बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई। 😇
..जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? ‘‘

चोर सोच में पड़ गया। 😓

इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा पंकज अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।😋😋😵😜

बुढ़िया बोली ‘‘बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।”😨

चोर बोला, “नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!….😧

ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
… मैं चोर हूँ , सपनों का सौदागर नहीं।
😂😝😝😜😜😂

Loading views...


भारत के इतिहास में पहली बार ऐसी मंदी आई है कि..

अब न तो कोई जज खरीद पा रहा है न ही CBI खरीद पा रहा है।
पत्थरबाज भी बेकार बैठे है 🤣

Loading views...


जवानी उम्र ही ऐसी होती है…
मौहल्ले
की किसी भी लड़की की शादी हो जाए
तो लगता है..
मेरे साथ धोखा हो गया

Loading views...

एक झूठ जो लगभग हर इन्सान अक्सर बोलता है…
:
:
:
:
“बात पैसों की नही है”

Loading views...

अभी दोस्तों के साथ पार्टी कर के
खूब इलायची वगैरह चबाकर घर पहुंचा,
पलंग पर पीठ टिकाई, उसे बांहों में समेटा
वो मुस्कुरा कर बोली – शराब पीकर आये हो ना…?
मै बोला – हाँ…पर तुमने कैसे पहचाना…?
वो बोली – आपका फ्लैट ऊपर वाला है।

Loading views...


पत्नी- शादी से पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे तो अब क्या हुआ?
पति – फिर तुमसे शादी हो गई और भगवान से भरोसा उठ गया

Loading views...


Patni :- Khidki me parde lagwa do..
Naya padosi mujhe dekhne ki koshish karta hai …..
.
.
.
.
.
.
Pati :- Ek baar theek se dekh lene do ..
woh khud hi parde lagwa lega :p 😉

Loading views...

एक बात बताओ…..
.

.

.

.

पंखे में 2 रेगुलेटर लगाकर,
पंखे को 10 नंबर पर चला सकते है क्या..?

Loading views...


अध्यापक :- बच्चों “जले में नमक छिड़कना” को उदहारण सहित समझाओ!

सोमू :- पेट्रोल पंप पर मोदी जी की मुस्कुराती हुई फोटो

अद्यापक :- शाबाश बेटा!

Loading views...

ना जाने वो कब आएगी..
.
.

जो मेरी List की लड़कियों को चुन_चुन के Block करवायेगी

Loading views...

एक दिन एक शिक्षक पैसे निकालने ATM गए तो ATM ख़राब था ।
चेक बुक उनके पास थी तो बैंक चले गए वे एक हजार का चेक भरकर कैशियर को दिया ,कैशियर बोला सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा ।
शिक्षक ने दूसरा चेक छह हजार का भरा तो कैशियर ने छह हजार शिक्षक को दे दिए।
अब शिक्षक ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी ।
अब कैशियर काट खाने वाली नजरों से घूर रहा था।
शिक्षक बोले ये जो नियम बनाने वाले हैं न उनको ट्यूशन मैंने ही पढ़ाया था ,बोल देना ….सर आये थे ।

Loading views...