एक बहुत बडे शराबी के गाड़ी
के पीछे लिखा हुआ था
?
?
?
?
“दारु पीयो ऐश करो”😋
“रोटी तो साले कुते भी खाते है

Loading views...



सुबह सुबह मुझ मासूम को जगाकर😟

ये पूछा जाता है 👉

“टाईम 🕘 देखो क्या हुआ है”

अब बोलो –

टाईम तो वो खुद भी देख सकते है न😎

भला टाईम पूछने के लिये भी कोई जगाता है क्या ?🤔

Loading views...

दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड क्या था ?
.
.
.
.
.
.
सोचो ,
.
.
.
.
नहीं पता ?
.
.
.
.
.
.
दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड था
.
.
.
.
खुल जा सिम सिम

Loading views...

Santa: Aapka kutta to sher jaisa Lagta hai. Kya khilate ho??
Banta: Ye kamena sher Hi hai, pyar wyaar ke chakar mein pad gaya tha to shakal kutte jaisi hogai=D

Loading views...


दोस्तों ने हमें कूटा , दुश्मन में कहाँ दम था,
पिट पिट के भी हँसता रहा, मैं इतना बेशरम था

Loading views...

हर बार बारात से लौटते वक्त लड़को को ये गलतफहमी जरूर हो जाती है…
.

.

.

.

.
की रात भर रुकता तो वो पिले सूट वाली लड़की जरूर सेट हो जाती..!!

Loading views...


Boy: Sir, I want to marry your daughter.

Father: How much do you earn , I give her 25000 pocket money

Boy: Woh pakad ke 26000 Uncle.
😄😆

Loading views...


जिंदगी में यदि कोई आपसे ये पूछे
“क्या खोया और क्या पाया”है ???…
तो पूर्ण विश्वास के साथ कहना कि
जो गाजर के हलुवे में डालते है वो खोया है
और
जो खटिया मे नीचे चार डंडे खडे है वो पाया है
हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं😜
और
जीवन में कोई समस्या हो तो
किसान के पास चले जाना चाहिए
क्योकि…..
उसी के पास हल है

Loading views...

…हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं☝ हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है.

Loading views...

ये तो शुक्र है कि Underwear का नाम Dollar है,
रुपया होता तो नीचे ही गिरता रहता
😂😂

Loading views...


एक भाई ने स्टेटस चेंज कर तिरंगा लगा लिया
.
मगर ना 26 जनवरी थी ना 15 अगस्त का दिन …
.
मैंने कारण पूछा तो बोला ……
4 दिन की आजादी मिली है
.
.
तुम्हारी भाभी मायके गई है !!

Loading views...


भारत एकमात्र ऐसा देश है :
👉 जहां लडके को घर से बाहर रहने पर आवारा कहते हैं।
👉और घर के अन्दर रहने पर निकम्मा..।।
साला हम रहें तो रहें कहां

Loading views...

मैडम~ जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
पप्पु खड़ा हो गया
मैडम~ तुम बेवकूफ हो?
पप्पु~ नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा।
😂😂😂😁😁😜😜😜

Loading views...


*पत्नी को उदास देख कर*
*पति :* डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो ?
*पत्नी :* नही, ऐसी कोई बात नही है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी “कोशिशों” में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!!!!

Loading views...

यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला।

उन्होंने बाहर झांका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया। यमराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वह एकाएक गायब हो गया।

यमराज चौंके और फिर दरवाज़ा बंद कर लिया। यमराज अभी वापस मुड़े ही थे कि फिर दस्तक हुई। उन्होंने फिर दरवाजा खोला। उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वह आया और फिर गायब हो गया।

ऐसा तीन-चार बार हुआ तो यमराज अपना धैर्य खो बैठे और अबकी बार उसे पकड़ ही लिया और पूछा, “क्या बात है भाई, क्या ये आना-जाना लगा रखा है। मुझसे पंगा ले रहे हो?”

मानव ने बड़ी सहजता पूर्वक जवाब दिया, “अरे नहीं महाराज, दरअसल मैं तो वैंटीलेटर पर हूं और यह डॉक्टर लोग ही हैं जो आपसे मस्ती कर रहे हैं।”

Loading views...

बहोत दिनों बाद एक सही joke हाथ लगा है।

Customer बैंक में Lady cashier से :
मैडम, डालते वक्त interest ज्यादा होता है या निकालते वक्त?

Lady cashier :
डालते या निकालते वक्त नहीं, आप अंदर कितने वक्त रखते हो उससे interest बढ़ता है

Loading views...