पंजाबी : आज हमारे मुन्ने ने
पहली बार आधा शब्द बोला !!
पड़ोसी : क्या बोला ??
पंजाबी : बहन
Loading views...
पंजाबी : आज हमारे मुन्ने ने
पहली बार आधा शब्द बोला !!
पड़ोसी : क्या बोला ??
पंजाबी : बहन
Loading views...
टीचर- बच्चो सब अपना अपना नाम और पसन्द बताओ
.
.
.
1लङका- हमार नाम छोटू है हमका जिलेबी पसन्द है
2लङका- हमार नाम गोलू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
3लङका- हमर नाम मोनू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
.
.
.
टीचर- सबकी पसन्द एक है…बहुत अच्छा
टीचर- लङकी तुम्हारा नाम
.
.
.
लङकी- हमारा नाम जिलेबी है
टीचर बेहोश
Loading views...
आने वाले समय में किसी की मत्यु के बाद शोक इस तरह से व्यक्त किया करेंगे लोग :-
.
मरने वाला बहुत ही अच्छा इंसान था
.
हमेशा ऑनलाइन रहता था
.
हर एक की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता था
.
कभी अपने कमेंट से किसी को तकलीफ नहीं दिया
.
इसकी पोस्ट बड़ी जानदार हुआ करती थी
.
बड़े दिल का मालिक था
.
कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया
.
दोस्तों की सेल्फी दिल खोलकर लाइक करता था
.
अमीरो से शेयर और गरीबो को टैग किया करता था
.
जब मौत आयी तब भी फेसबुक पर ही बैठा हुआ था अचानक नेटवर्क के सिगनल उडे और उसके सिगनल भी उड गये
.
बहुत ही अच्छा आदमी था ..
Loading views...
ऑफिस के बिजी शेड्यूल और थकान के उपरांत एक महिला मेट्रो में चढ़ी और अपनी सीट ग्रहण कर अपनी आंखें बंद करके थोड़ा मानसिक आराम कर तनाव दूर कर रही थी….
जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे बढ़ी, एक भाई साहब जो कि महिला के बगल में बैठे थे, अपना मोबाइल निकाला और जोर जोर से बातें करने लगा।
भाई का संवाद इस प्रकार था…
“जानेमन मैं विजय बोल रहा हूँ और मेट्रो पकड़ ली है……
हाँ मुझे पता है कि अभी सात बजे है पांच नहीं, मैं मीटिंग में व्यस्त हो गया था इसलिए देर हो गई।
“नहीं जानेमन, मैं एकाउन्टेंट प्रीति के साथ नहीं था, मैं बॉस के साथ मीटिंग में था”
“नहीं जान, केवल तुम अकेली ही मेरे जीवन मे हो”
“हाँ पक्का कसम से”….
पन्द्रह मिनट बाद भी जब विजय भाई जोर जोर से वार्तालाप जारी किए हुए थे, तब वह महिला जो कि परेशान हो चुकी थी फोन के पास जाकर जोर से बोली…
“विजय डार्लिंग फ़ोन बंद करो बहुत हो चुका अब तुम्हारी प्रीती और इंतजार नहीं कर सकती….!
*अब भाई साहब अस्पताल से वापिस आ चुके है और उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया है।
Loading views...
नई दुल्हन ससुराल पहुंची,
जिस दिन उसे खाना बनाना था,
सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले.
बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा “मम्मी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ ?”
Loading views...
अद्भुत चोरी*
एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी। दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी।
अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था…
*”माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था।*
*लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाडी मिली नहीं इसी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लेना पड़ा।*
*आपको तकलीफ देने के लिये खेद है….गाडी में जितना पेट्रोल था उतना ही है। उसका लाक भी ठीक करा दिया है |*
*आपको गाड़ी की मदद के एवज में कल रात “बाहुबली 2” सिनेमा की 5 टिकेट्स आपके परिवार के लिए कार में रखें हैं।*
*मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये ये विनती है आपसे..!!*
चिट्ठी में स्टोरी ओरिजिनल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन “बाहुबली 2” देखने चला गया 4परिजन और एक मित्र; आखिर 6 लाख की गाड़ी वापस जो मिल गयी थी |
फिल्म देखकर रात को वापस लौटा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था।
करीब 25-30 लाख की चोरी हो गयी थी |
बाहर टेबल पर एक लिफाफा था, जिसमे लिखा था,
*“अब पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..??”*
Loading views...
लड़के के दोस्त- भाई उधर देख भाभी जा रही है,
लड़की के दोस्त-
उधर देख तेरा एटीएम कार्ड जा रहा है..
Loading views...
एंड्राइड मोबाइल की बैटरी और
जलती हुई बीड़ी कब बुझ जाए पता ही नहीं चलता
Loading views...
एक आदमी को उसका ससुर जूते मार रहा था ..👟👟
राहगीर : क्यों मार रहे हो इस को …????
ससुर : मैंने इसको हॉस्पिटल से whatsapp किया की,
” तुम बाप बन गये हो ….”
साले ने उसको भी 50 लोगो को forward कर दिया
Loading views...
कस्टमर बैंक क्लर्क से: सर, अगर मैं आज चेंक जमा करवाऊ तो कब तक क्लियर होगा
क्लर्क : 3 दिन के अन्दर,
कस्टमर: चेंक तो साथ वाली बैंक का है…साथ साथ बैंक होने के बावझूद भी इतना समय क्यों?
क्लर्क: सर, रूल्स फोलो करने पड़ते है, जैसे मान लीजिये आप कही गए और वहां साथ में शमशान घाट है अगर आप वहां मर जाए, तो आपको पहले घर लेकर आयेगे या वही निपटा देना चाहिए ?
अबे कोई पानी लाओ कस्टमर बेहोश हो गया है… LOGIC??
Loading views...
“संता U.S.A घूमने गया।
वहाँ एक बिल्डिंग में आग लग गयी थी।
संता फायर ब्रिगेड से –
तुम लोगो को नीचे फेंको में केच करूँगा ।
पहले 1 लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी, फिर औरत,
फिर
एक अफ्रिकी(ब्लेक आदमी) आया तो संता ने छोड़ दिया,
और बोला
अबे सालो जो जल गये है उनको तो मत फेंको
Loading views...
Ek Dogy subah se sham tak Bhokta rhta tha….BAO.BAO…BAO.BAO…BAO.BAO…BAO.BAO…BAO.BAO…BAO………………Ha bilkul aise hi…
Loading views...
संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
,
,
बंता – भगवान बनाता है????
,
,
संता – ओ तेरी की ,,,
,
मै तो दर्जी को दे आया।
Loading views...
एक जाट अपने 6 महीने के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था ।
बच्चा बहुत रो रहा था।
रास्ते में गांव के पंडित जी मिल गए l
पंडित जी :- “इतना छोटा बच्चा क्या पढ़ेगा ?”
जाट :- “पढे या ना पढे, मन्ने के लेणा ? मन्ने तो जो सरकार कह री स वो करणा स..?!!”
पंडित जी :- “क्या कह रही है सरकार ?”
जाट :- “दूसरा बच्चा कब, पहला स्कूल जाये तब…!”
Loading views...
रात में एक चोर घर में घुसा..।
😀😃
कमरे का दरवाजा खोला
तो
बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।
खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा
तो
वह लेटे लेटे बोली….
” बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं।
अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी
है ।
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना।
मगर
पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता
दो।”
चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया।
बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया…
”बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर
से बोला पंकज! पंक़ज! पंकज!!!
बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई।
..जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? ”
चोर सोच में पड़ गया।
इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा पंकज अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।
बुढ़िया बोली ”बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।”
चोर बोला, “नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!….
ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
… मैं चोर हूँ , सपनों का सौदागर नहीं। ‘
Loading views...
संता कंटला हुआ था उतने में बंता आया ।😬
बंता – मैं तुझे उर्दू में सवाल करुंगा, तुझे भी उर्दू में ही जवाब देना है☺
संता – ठिक है😏
बंता – गुस्ताखी मुआफ हो जनाब, आप क्या कर रहे है ।😋
संता – इज्जत की डोर को उलझनों की जकड़ और कश्मकश से आजाद कर रहा हुँ😕
बंता – मतलब ?😥😳😳
संता – अबे गधे, पजामे का नाडा गुच्छम हो गया है,😠
उसे निकाल रहा हुँ ।
Loading views...