पति का अफेर चल रहा था

पत्नी ने एक ही रंग के12अंडरवेयर खरीदे

पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता

पत्नी- सब कौन? Boss DK के सब कॊन

Loading views...



बाहर तेज बारिश हो रही थी
.
घर से पत्नि फोन पर : ‘बारिश बहुत तेज हो रही है, सब दूर पानी भरा हुआ है, बारिश रुकने तक जहां हो वहीं रुके रहना, मनमानी मत करना, मुझे चिंता होती है आपकी… कहना माना करो मेरा”
.
पति : “ठीक है… ठीक है मेरी माँ”
.
पत्नि : “आखिर रुके कहाँ हो तुम?”
.
पति : “मेरी एक पुरानी दोस्त के घर हूँ, अचानक रास्ते में मिल गई, चाय के लिए घर ले आई है”
.
एकदम सन्नाटा…
.
अगले ही पल पत्नि : “अभी के अभी निकलो और घर पहुँचो… और हाँ… बारिश वारिश का बहाना मत बनाना, समझे?”

Loading views...

एक आदमी रोज बार
में जाता
और
तीन गिलास बियर मंगवाता 🍺🍺🍺
वो तीनो गिलास से एक एक सिप मारता
खत्म होने तक ।
एक दिन वेटर से रहा नहीं गया।
उसने पूछा की तुम तीन गिलास क्यों मंगवाते हो ? एक गिलास से भी पी सकते हो ? 🍺
वो आदमी उदास होते हुए बोला
की
हम तीन बचपन के दोस्त है।
पर बहुत दूर दूर रहते है ।
इसलिए
दो गिलास उनके और एक मेरे लिए मंगवाता हूँ ।
ऐसा लगता है की वो मेरे पास है
और हम साथ में पी रहे है । 😢
कुछ सालों के बाद अचानक एक दिन 😳उस आदमी ने केवल दो गिलास बियर मंगवाई 🍺🍺
वो बहुत उदास नजर आ रहा था।😰
केवल दो गिलास में से सिप कर के पी रहा था।
वेटर ने सोचा की शायद
इसका एक दोस्त निपट गया ।
वेटर उसको सांत्वना देने के लिए
उसके पास पंहुचा । 😱
वेटर ने पूछा की तुम्हारे एक दोस्त को क्या हुआ ?
आज केवल दो गिलास ही क्यों मंगवाए । 🍺🍺
उस आदमी में बड़ी मायूसी से जवाब दिया की ….
….
मेरे दोनों दोस्त बिलकुल ठीक है
पर
पत्नी के बार बार कहने पर
मैंने ही पीना छोड़ दिया है
😄😄😂😂
इसे कहते हैं दोस्ती ।।

Loading views...

अक्सर खूबसूरत लड़कियो के बॉयफ्रेंड पहले से होते हैं,
पर मेरा मानना है कि…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
‘गोलकीपर’ के खड़े होने के बावजूद भी गोल हो सकता है।

Loading views...


विदेशी – गांव की औरतें बहुत पिछड़ी हुई हैं
औरत(थप्पड़ मारकर) – हमारे गांव की लड़कियां खेलने मे बहुत अागे हैं
विदेशी – कहां खेलती हैं लड़कियां ?
औरत – गांव की 1% लड़कियां क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, बैडमिन्टन
खेलती हैं
विदेशी – और बाकी
औरत –
.
.
.
.
बाकी पतियों की जिंदगी से खेलती हैं
विदेशी बेहोश

Loading views...

किसीने ध्यान दिया ?:✋🏽😎

पीड़ित किसान प्याज और लौकी ही सड़क पे फेंक रहे हैं ,😑😧

कोई आम या लीची नही फेंक रहा , ,😋😋

🤢👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼

फेंके तो बताना

Loading views...


यार सभी बाबा बनने वाले लोगों से हाथ जोड कर निवेदन है की..😡
“कोई गलत काम ना करें.. ”
साला मजे तुम लेते हो.. भुगतना हमें पडता है.. 😂😜
5-5 दिन नेट बंद रहे कोई मजाक है क्या

Loading views...


पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे। पत्नी (गुस्से में): मैं काम करू या बच्चे संभालू, मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो पति : फिर रोने दे… मैं कौनसा इसे बारात में लेकर गया था

Loading views...

पत्नी को किसी गैर मर्द की बाहों में देख कर पति ने पत्नी को गोली मार दी। 🔫
पति पर हत्या का मुक़दमा चलाया गया तो अदालत में जज साहब ने पति से पूछा, “तुमने अपनी पत्नी को गोली क्यों मारी?” 😙
पति: साहब, कोई भी गैरतमंद मर्द यही करता। 😚
जज: पर तुमने उसके प्रेमी को गोली क्यों नहीं मारी? 😐
पति: साहब, पहले तो मैं अपनी पत्नी के प्रेमी को ही गोली मारने वाला था पर फिर मैंने सोच-विचार कर अपनी पत्नी को गोली मार दी 🔫
जज: पर क्यों गोली मारी, यह तो बताओ? 😬
पति: हर हफ्ते किसी नए आदमी को गोली मारने की बजाय मैंने अपनी पत्नी को गोली मारना ही ठीक समझा!

Loading views...

सड़क किनारे एक बनिये की छोटी सी दुकान थी।
अचानक एक दिन उसके सामने एक बड़ा स्टोर खुल गया। स्टोर वाले ने बेनर टांग दिया : “घी 300 ₹ किलो”
बनिये ने भी बोर्ड लगा दिया : ‘घी 280 ₹ किलो’
स्टोर वाले ने फिर अगले दिन बेनर टांग दिया : “घी 260 ₹”
बनिये ने फिर बोर्ड पे लिख दिया : ‘घी 240 ₹’
ये रोज की मारामारी देख के एक सज्जन ने बनिये को समझाया कि वो बड़ा स्टोर है, वो घाटा भी उठा लेंगे, तुम उनसे ज्यादा दिन मुकाबला नहीं कर पाओगे इसलिए उसकी बराबरी मत करो।
बनिये ने उन सज्जन की ओर सिर से पाँव तक देखा और बोला : “हम घी रखते ही नहीं”
सज्जन को चक्कर आ गए.!

Loading views...


पढ़ाई के बाद अगर आपकी नौकरी नहीं लगती हैं तो……

आपकी 🎓डिग्री केवल रिश्ते की बात चलते समय बताने के काम आती हैं..!

Loading views...


हँसो और हँसाओ*
*सिन्धी*: जब तुम्हें गर्मी लगती है तो तुम क्या करते हो?
*मारवाड़ी*: हम कूलर के सामने बैठ जाते हैं।
*सिन्धी*: फ़िर भी अगर गर्मी लगे तो क्या करते हो?
*मारवाड़ी*: फ़िर हम कूलर चालू करते हैं.

Loading views...

टीचर: बच्चो, बताओ जो लोग गलत काम करते है,
वो कहा जाते है?
एक लड़की शर्माते हुए: मैडम, शहर के लोग होटल में,
और गावं के लोग मोटर पर

Loading views...


कुछ लोग इतने बेशर्म होते है कि
.
.
.
.
शादी के बाद भी हमेशा खुश रहते है !

Loading views...

बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब ये घड़ी भी सर्दियों में
5 मिनट और सोने की सोचो तो
30 मिनट आगे बढ़ जाती है….

Loading views...

दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे ..
तभी एक चोर आया . . और कंबल लेकर भाग गया..
पहला आलसी पडे- पडे बोला पकडो – पकडो
दूसरा आलसी. ” रहने दे जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लैगे..

Loading views...