विशवास एक छोटा सा “शब्द” है
पढने मे एक सेकंड लगता है
सोचो तो मिनट लगता है
समझो तो दिन लगता है
पर साबित करने मे पूरी “जिन्दगी” लगती है

Loading views...



जीवन के 6 सत्य:-
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
क्योंकि लंगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
क्योंकि श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते ।
आप कितने भी लम्बे क्यों न हों,
मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है ।
क्योंकि अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि ” आप ” नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
क्योंकि ” आप ” पर हँसने के लिए दुनिया खड़ी है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
क्योंकि घर के बाथरूम तक आपको चल कर ही जाना पड़ेगा ।
इसलिए संभल कर चलिए …ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसाते काटिये, आनंद आएगा ।

Loading views...

एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर
रहता था, और वहीं पास एक
मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर
ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि- “हम
तुम विवाह कर लें,
तो कैसा अच्छा रहे?”
मोरनी ने पूछा- “तुम्हारे मित्र
कितने है ?”
मोर ने कहा उसका कोई मित्र
नहीं है।
तो मोरनी ने विवाह से इनकार कर
दिया।
मोर सोचने लगा सुखपूर्वक रहने के
लिए मित्र बनाना भी आवश्यक है।
उसने एक सिंह से.., एक कछुए से.., और
सिंह के लिए शिकार का पता लगाने
वाली टिटहरी से.., दोस्ती कर लीं।
जब उसने यह समाचार
मोरनी को सुनाया, तो वह तुरंत
विवाह के लिए तैयार हो गई। पेड़ पर
घोंसला बनाया और उसमें अंडे दिए, और
भी कितने ही पक्षी उस पेड़ पर रहते
थे।
एक दिन शिकारी आए। दिन भर
कहीं शिकार न मिला तो वे उसी पेड़
की छाया में ठहर गए और सोचने लगे,
पेड़ पर चढ़कर अंडे- बच्चों से भूख बुझाई
जाए।
मोर दंपत्ति को भारी चिंता हुई,
मोर मित्रों के पास सहायता के लिए
दौड़ा। बस फिर क्या था..,
टिटहरी ने जोर- जोर से
चिल्लाना शुरू किया। सिंह समझ गया,
कोई शिकार है। वह उसी पेड़ के नीचे
चला.., जहाँ शिकारी बैठे थे। इतने में
कछुआ भी पानी से निकलकर बाहर आ
गया।
सिंह से डरकर भागते हुए
शिकारियों ने कछुए को ले चलने
की बात सोची। जैसे ही हाथ
बढ़ाया कछुआ पानी में खिसक गया।
शिकारियों के पैर दलदल में फँस गए।
इतने में सिंह आ पहुँचा और उन्हें ठिकाने
लगा दिया।
मोरनी ने कहा- “मैंने विवाह से पूर्व
मित्रों की संख्या पूछी थी, सो बात
काम की निकली न, यदि मित्र न
होते, तो आज हम सबकी खैर न थी।”
मित्रता सभी रिश्तों में
अनोखा और आदर्श रिश्ता होता है।
और मित्र
किसी भी व्यक्ति की अनमोल
पूँजी होते है।
अगर गिलास दुध से भरा हुआ है तो आप उसमे और दुध
नहीं डाल
सकते । लेकिन आप उसमे शक्कर डाले । शक्कर अपनी जगह
बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है।
जीवन में किसी के दोस्त बनो तो शक्कर की तरह बनों।
राधे राधे।

Loading views...

कठिन समय मे
समझदार व्यकित रास्ता खोजता है
और कायर बहाना

Loading views...


अकेले बैठोगे, तो मसले जकड लेंगे.,

ज़रा सा वक़्त सही , दोस्तों के नाम करो….

Loading views...

चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से !
धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!

Loading views...


कंजूस जैसा
कोई दाता नहीं है।

वह अपनी
सारी संपत्ति
दूसरों को देकर
चला जाता है।

Loading views...


जब मैं ट्रैफिक में गाड़ी चला रहा होता हूँ और थोड़ी ज्यादा भीड़ रहती है तो स्पीड कम रखनी पड़ती है और तभी…..पीछे से एक तेजतर्रार हॉर्न सुनाई देता है….बार बार….लगातार….🙄
अरे नहीं साहब….ये हॉर्न किसी एम्बुलेंस का नहीं है….🤔
वो तो पीछे गर्दन घुमाई तो….एक दिव्य तेज प्रकाश में समाई छवि के दर्शन होते हैं….😊
16-17 साल का लड़का….आँखों पर मीना बाज़ार में 20 रु में मिलने वाले बेहूदा चश्मा लगाए….कानों में काले रंग की बालियाँ….हाथों में सलमान खान टाईप का ब्रेसलेट पहने….जिसकी शक्ल देखकर….चमगादड़ और मनुष्य में फर्क करना मुश्किल हो जाता है….😁
वो पल्सर या उसी किस्म की हाई पावर नये मॉडल की बाइक पर बैठकर हॉर्न पर हाॅर्न बजा रहा होता है…😳
उसे आगे जाना है…
मुझसे पहले….हम सब से पहले….!!
भले ही जगह ना हो….सड़क पर भीड़ हो….या सामने से बच्चे ही आ रहे हों लेकिन….उस अक्ल के दुश्मन को तेज गति से आगे जाना है क्योंकि…..
अगले मोड़ में ओबामा या मोदी उसके साथ चाय-सुट्टा पीने के लिए इन्तज़ार कर रहे होते हैं….😁
मुझे ऐसे लोगों पर बहुत गुस्सा आता है मगर फ़िर भी….मैं मुस्कान (और अंदर से गाली भी) देकर उन्हें आगे जाने का रास्ता दे देता हूँ….😊
दरअसल ये लोग बुरे नहीं हैं ।।
ये तो भगवान के भेजे हुए वो शांति दूत होते हैं….जो खुद का एक्सीडेंट करवा के हमें समझा जाते हैं….कि बाइक धीरे चलायें….😁
ये लोग….सामने खड़ी मौत को गले लगाकर….हमारी जान बचा जाते हैं….😁
ये लोग एक्सीडेंट में खुद के प्राण त्याग कर….समाज को शिक्षा दे जाते हैं कि….हेलमेट पहनना क्यों जरुरी है….और सन्तुलित वेग में वाहन चलाना क्यों आवश्यक है….😁
अत: ऐसा कोई भी बन्दा (गधा, जाहिल, उल्लू का पठ्ठा) मिले तो….उसे नफ़रत से नहीं….बल्कि स्नेह की दृष्टि से देखें..

Loading views...

पति के लिए पत्त्नी रानी, हो या ना हो.!
लेकिन एक पिता के लिए
उसकी बेटी हमेशा राज_कुमारी ही होती है

Loading views...

सबसे बड़ी हकीकत*
*”लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं,*
*लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है!”

Loading views...


‘वक्त ‘ बदलने के लिए ‘बुज़दिलों’ की फौज की दरकार नहीं ,
चंद ‘हौसले’ वालों की ‘अंगड़ाई ‘ ही काफी ह

Loading views...


काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर .
भगवान .. मिलते हैं,

एक बात सदा याद रखना दोस्त!!

सुख में सब मिलते है, लेकिन
दुख में सिर्फ .. भगवान .. मिलते है. .

👣👣
Good morning

Loading views...

दो शेरों की दोस्ती बिगड़ जाती है,

दोनों ही एक दुसरे के दुश्मन हो जाते हैं, फिर दोनों एक दूसरे से 10 साल तक बात तक नही करते……

एक बार पहले शेर और उसकी
बीवी-बच्चों को 25-30 कुत्ते नोचने लगते हैं…….

तभी दूसरा शेर आता है, और उन कुत्तों को केले के छिलके की तरह फाड़ के भाग देता है…… और फिर से दूर जा के बैठ जाता है…..

पहले शेर का बेटा उससे पूछता है कि पापा दूसरे शेर से तो आप बात तक नही करते, फिर भी उसने हमको क्यों बचाया ??

पहले शेर ने कहा

बेटा, भले ही नाराज़गी हो, पर दोस्ती इतनी भी कमजोर नही होना चाहिए कि कुत्ते फायदा उठा लें ।

Loading views...


जीवन के नियम भी ‘कबड्डी के खेल’ जैसे हैं
सफलता की लाइन टच करते ही
लोग आपकी ‘टाँग खींचने’ लग जाते हैं

Loading views...

Zindagi meih do chize Kabhi mat krna….
1) Jhute insaan se pyar ,.
2) Aur sache insaan ke saath time pass.. !!

Loading views...

बुरा वक्त तो सबका आता है,
इसमें कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है .

Loading views...