अमीर इतने बनो कि आप कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो खरीद सको
और कीमती इतने बनो कि अमिर से अमीर भी आपको खरीद ना सके

Loading views...



कोई समझे तो एक बात कहूँ
मतलबी लोगो के सतग रहने से बेहतर है
अकेले रहना

Loading views...

बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए

Loading views...

लिखा था जनता का, जनता को, जनता के लिये, संविधान में।

पर आज लुट रही, जनता, जनता से, जनता के लिये हमारे विधान में।

Loading views...


जिंदगी उसी को आज़माती है, जो हर मोड़ पर चलना जानते है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है !
पर जिंदगी उसी की है जो सब कुछ खोकर भी मुस्कुराता है।

Loading views...

मेरे साथ बिताए लम्हो की याद जरा सम्भाल कर रखना
.
क्योकि हम याद तो आएगे मगर लौटकर नही

Loading views...


यदि आप सही हो तो आपको गुस्सा होने कि जरूरत नही और
यदि आप गलत हो तो आपको गुस्सा होने का हक नही

Loading views...


बैठा हो जो दिल मे, वो यार होता है
बिना मांगे दी मदद, वो रिश्तेदार होता है।

आएगा धन, वो तेरी भूल है
आएगा जो, वही तो संसार है।

Loading views...

ना मस्जिद की बात हो, न शिवालों की बात हो,

प्रजा बेरोज़गार है, पहले निवालों की बात हो 👫

मेरी नींद को दिक्कत, ना भजन से.. ना अज़ान से है,

मेरी नींद को दिक्कत, मरते हुये जवान और खुदकुशी करते किसान से है 😢

किसी के बुझते चूल्हे में हवा लगाकर तो देखो,
किसी के पांव के छालों पर दवा लगाकर तो देखो ❤️

किसानों की मेहनत पर उंगलिया उठाने वालों,
समझ में आ जाएगा मूल्य भी फसलो का,

जरा कभी खेतो में भी CCTV कैमरे लगाकर तो देखो

Loading views...

आप चाहे कितने ही अच्छे काम करो
कितने ही इमांनदार बनो
पर दुनियाँ तो आपकी एक गलती का इन्तजार कर रही है

Loading views...


दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी….
मेरे कत्ल की सािजश..!
मैं पहुंचा तो बोलें
यार तेरी उम्र बहुत लम्बी है..!!

Loading views...


अब उस मलेशिया को भी हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन चाहिए,

जो 6 माह पहले कश्मीर पाकिस्तान को दे रहा था।

Loading views...

यदि हर सुबह नींद खुलते ही आप अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित नहीं है तो…?
आप ज़िन्दगी जी नहीं रहे हैं सिर्फ काट रहे हैं…. !

Loading views...


एक राजा था जिसकी केवल एक टाँग और एक आँख थी। उस राज्य में सभी लोग खुशहाल थे क्योंकि कि राजा बहुत बुद्धिमान और प्रतापी था।एक बार राजा के विचार आया कि क्यों खुद की एक तस्वीर बनवायी जाये।फिर क्या था, देश विदेशों से चित्रकारों को बुलवाया गया और एक से एक बड़े चित्रकार राजा के दरबार में आये।राजा ने उन सभी से हाथ जोड़ कर आग्रह किया कि वो उसकी एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनायें जो राजमहल में लगायी जाएगी।
सारे चित्रकार सोचने लगे कि राजा तो पहले से ही विकलांग है, फिर उसकी तस्वीर को बहुत सुन्दर कैसे बनाया जा सकता है ?ये तो संभव ही नहीं है और अगरतस्वीर सुन्दर नहीं बनी तो राजा गुस्सा होकर दंड देगा।यही सोचकर सारे चित्रकारों ने राजा की तस्वीर बनाने से मना कर दिया।
तभी पीछे से एक चित्रकार ने अपना हाथ खड़ा किया और बोला कि मैं आपकी बहुत सुन्दर तस्वीर बनाऊँगा जो आपको जरूर पसंद आएगी।फिर चित्रकार जल्दी से राजा की आज्ञा लेकर तस्वीर बनाने में जुट गया।काफी देर बाद उसने एक तस्वीर तैयार की जिसे देखकर राजा बहुत प्रसन्न हुआ और सारे चित्रकारों ने अपने दातों तले उंगली दबा ली।
उस चित्रकार ने एक ऐसी तस्वीर बनायीं जिसमें राजा एक टाँग पूरी तरह से दिखाई दे ऐसे घोड़े पर बैठा है,और एक आँख रानीसाहिबा के लटक रहे झुल्फो से ढकी हुई है!राजा ये देखकर बहुत प्रसन्न हुआ कि उस चित्रकार ने राजा की कमजोरियों को छिपाकर कितनी चतुराई से एक सुन्दर तस्वीर बनाई है।राजा ने उसे खूब इनाम एवं धन दौलत दी।
तो क्यों ना हम भी।दूसरों की कमियों को छुपाएँ,उन्हें नजरअंदाज करें और अच्छाइयों पर ध्यान दें।आजकल देखा जाता है कि लोग एक दूसरे की कमियाँ बहुत जल्दी ढूंढ लेते हैं चाहें हममें खुद में कितनी भी बुराइयाँ हों लेकिन हम हमेशा दूसरों की बुराइयों पर ही ध्यान देते हैं कि अमुक आदमी ऐसा है, वो वैसा है।
हमें नकारात्मक परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोचना
चाहिए और हमारी सकारात्मक सोच हमारी हर समस्यों को हल करती है।

Loading views...

मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उमर बिताना ही जिन्दगी नहीं होती,
खुद से भी ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्यूंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती !!

Loading views...

Udasiyo ki vajah to bhut mil jati hai…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Par bewajah hasne ki to baat e kuch aur hai… 🙂 😀

Loading views...