Sub Categories

अगर_शादी वाली फ़ोटो अपने पार्टनर को टैग
करके फेसबुक पर नहीं डाली तो शादी मान्य नहीं होगी…

Loading views...



वफ़ा का तो वजूद ही नहीँ रहा यारो
किस्से भी उन्ही के हैं जो बेवफा हैं।

Loading views...

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया

Loading views...

वो कहते हैं कौनसी दुनियां में जीते हो ..
तो हमने कहा मुहब्बत में दुनिया कहा नजर आती हैं

Loading views...


Sirf Ek Baar Aao Mere Dil Ki Aahat Sun-ne
Phir Laut Ne Ka Irada Hum Tum Par Chhor Denge.

Loading views...

खुद को बुरा कहने की हिम्मत नहीं
इसलिए लोग कहते हैं”जमाना खराब है”..

Loading views...


दूर उन्हें जाना था ये …. एहसास तो था लेकिन……!!*
*बिछड़ना इस कदर होगा …..ये ख्याल ना आया …..

Loading views...


दुपट्टा क्या रख लिया सर पे,वो दुल्हन नजर आने लगी…!!
उनकी तो अदा हो गई और जान हमारी जाने लगी…!!

Loading views...

“‪मुझसे‬ ‪जब_भी‬ मिलो‬ तो ‪‎नजरे‬ ‪‎उठा_के‬ ‪मिला_करो‬,
‪मुझे_पसंद‬ है ‪अपने_आप‬ को ‪आपकी_आँखो‬ मे ‪देखना‬”

Loading views...

मन्दिर मस्जिद सी थी मोहब्बत मेरी,
बेपनाह इबादत थी फिर भी एक न हो सके

Loading views...


“तुम्हे इस हद तक चाहने की तमन्ना है की,
मेरे जाने के बाद भी तुम मेरे लिए जी सको !!”

Loading views...


वक़्त और प्यार दोनों ज़िन्दगी में ख़ास होते हैं ..
वक़्त किसे का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता।

Loading views...

कितनी रौनकें कितने मंजर, न जाने कितने शहर देखे, पर…
गाँव हमें अब भी वहीं प्यारा है, जहाँ हमने अपने पुरखों के घर देखे.

Loading views...


वो मेरी होगी तो लौट आएगी एक दिन मेरे पास,
हम जिसे प्यार करते है उसे कैद नहीं करते !!

Loading views...

वो दुआएं काश मैने दीवारों से मांगी होती,
ऐ खुदा.. सुना है कि उनके तो कान होते है!!

Loading views...

सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से….
या तो दोनों आते हैं …. या कोई नहीं आता !!

Loading views...