Sub Categories

यही सोच कर उसकी हर बात को सच मानते थे,
के इतने खुबसूरत होंठ झूठ कैसे बोलेंगे.



दूर-दूर तक किसी का साया़ भी नहीं था
तुम्हारे जैसा इस शहर में कोई रहा भी नहीं था
आखिर किस जुर्म़ में छिन्न गयी हमसें हमारी हँसी
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी नहीं था…!!

एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा…
नहीं… नहीं… घोड़े पर से मत उतर…
पागल मत उतर..
ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है।
कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ।
पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो।
आदमीः हमारी शादी की DVD

सोचूँ तो सिमट जाऊँ,
देखूँ तो बिखर जाऊँ,,
हर लम्हा तेरी चाहत,
जाऊँ तो कहाँ जाऊँ …?


कोई ज़िंदगी के फ़ैसलो से लड़ नही सकता,

किसी को खोना पड़ता है और
किसी का होना पड़ता है

सड़क पर एक लडकी गर्मी से चक्कर खाकर गिर पड़ी. आसपास के लोग इक्कठा हो गये.

एक ताऊ भी रुक कर देखने लगा और बोला: नींबू-सोढा ल्याओ रे, कोई निम्बू-सोढा ल्याओ…!

एक लडका भाग के बीस रूपये का ठंडा निम्बू-सोढा ले आया….

ताऊ उससे निम्बू-सोढा लेकर खुद ही पी गया और फिर गहरी सांस भर कर बोला:

“मेरे से नहीं देखे जाते ऐसे-ऐसे हादसे ! “


Dunaya Ko Sukoon Chahiye…
Magar…
Mujhe Sirf Tum Chahiye….


~HoJao Mere Kay Itnii
Mohabbat ‘
Doongii Tujhey
Log Hasrat Karengey
Tere Jaiisa Naseeb
Paney Kay Liiye .. ‘

मेरे साथ बिताए लम्हो की याद जरा सम्भाल कर रखना
.
क्योकि हम याद तो आएगे मगर लौटकर नही

क्यो डरेँ कि जिन्दगी मे कल क्या होगा,
.
हर वक्त क्यो सोचे कि कुछ बुरा होगा,
.
बढते रहो मंजिलो कि ओर हमेशा
.
कुछ ना मिला तो क्या हुआ “तजुर्बा” तो नया होगा !


Acha lagta hai tera naam mere naam ke sath…..
Jaise koi subah judi ho,kisi haseen shaam ke sath..


दीपिका ने अपने एक interview में कहा था,
कि वो राहुल गांधी को इंडिया का PM देखना चाहती है!
मैं तो उसी दिन समझ गया था, कि ये ड्रग्स लेती है!

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए ।

उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –

“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।

दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?

तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।

इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।

धन्धे में सब जायज है।
क्यूँकि माँ कहती थी
“कोई भी धंधा छोटा नहीं होता
और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता ”

दुकानदार बेहोश


खतरनाक ज़ोक्स 😝😝😝
.
लाला जी एक बार रेस्टोरेंट में घुसे और चिल्लाये…👊
😊
” मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ… क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं …”
😘
खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे…
😍
” मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ… क्योंकि जब मैं पीता हूँ तो मैं चाहता हूं कि सब पिएं… ”

सभी लाला जी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ करने लगे ।
😊
ड्रिंक्स के बाद वह फिर चिल्लाया …
” मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो …
क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाउं तो सब अपना अपना बिल चुकाएं” ।
😳😁

👊
💥
👊

👊
💫
👊
😯
लाला जी का अंतिम संस्कार कल 10 बजे हैं

रै तैनै क्यूकर सोच लिया,
के तेरे बिना मेरी जिन्दगी बीत जावैगी
.
.
बावले तेरे नाम के बिना तो
मेरे फोन का lockभी ना खुलदा😘😘

~Lutf’E-Muoohabbat Aur Bhe Barha Detii Haiin,
Bohat Anmol Hotii Hain Raatein -December- Ki .. ‘