Sub Categories

~Woh Bhi Kiitna Ajeeb
Shakhs Haii Baat Kare
Toh Lagta Haii Sirf Mera
Haii Aur Na Karey To Lagta
Haii Jaanta Hi Nahii Jaisey .. ‘



तू मेरी अध्धी और तू मेरी पौवा,
पौवा डाला गिलास में पर पी गया कौवा।।

मुझे पढ़कर भी जो तुम जवाब नहीं देते हो न …!!
याद करोगे जब हम तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे ..

मै तुम्हारी वो याद हूँ..
जिसे तुम अक्सर भुल जाते हो…..


दिन छोटे और रातें लंबी हो चली है
,मौसम ने यादों का वक़्त बढ़ा दिया।..

फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं

वही मौसम, वही सर्दी, वही दिलकश ‘जनवरी’ है !!


मत पूछो कैसे गुजर रही है जिँन्दगी
.
उस दौर से गुजर रही है
जो दौर गुजरता ही
नही


जो आनंद अपनी*
छोटी पहचान बनाने मे है,*
वो किसी बड़े की*
परछाई बनने मे नही है..!!*

दंगल मूवी देख के एक बात समझ आयी कि बबिता फोगाट की कोई achievement थी ही नही …
सारी कुश्ती तो गीता फोगाट ही करती थी
और बबिता का काम हर मैच में बैठ के “चाल गित्ता” चिल्लाना होता था !

लड़का : में उस लड़की से शादी करूँगा जो मेरी बूढ़ी माँ की सेवा करेगी…
.
.
माँ : (दो चार 👋🏻थप्पड़ लगा दिये)
.
.
.
.
😡बूढ़ी किसको बोला..?


लोग तो वही रहते है बस
वक्त के साथ उनका बर्ताव बदल जाता है


ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है !.
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है

आप कितने ही
अच्छे क्यों न हों,
ऐसा कभी नहीं होगा कि आपसे सब ख़ुश हों…!!


एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी – ” पता नही भाई….. मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं ”

क्यु नाराज होते हो , मेरी इन नादान हरकतों से ,
कुछ दिन की जिंदगी है ,फिर चले जायेंगे ,तेरी इस दुनिया स

स्कूल की बस रोज़ सुबह इमारत के नीचे हॉर्न बजाती है ….
.
.
यूं लगता है जैसे…. ज़िन्दगी वापस बुलाती है.🙂😐
😊