स्कूल की बस रोज़ सुबह इमारत के नीचे हॉर्न बजाती है ….
.
.
यूं लगता है जैसे…. ज़िन्दगी वापस बुलाती है.🙂😐
😊
Sub Categories
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो…
जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है,
तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है की जंगल में अपना राज है !!
Us Se Juda To Ho Gye Par Yun Laga Mujhe
Jaise Jahan Main Koi Apna Nahi Raha
Wo Bewafa Nahi Magar Itna Zaroor Hai
Pehle Wo Jis Tarha Ka Tha Wesa Nhi Raha…
पति (फ़ोन पर पत्नी से) : तुम बहुत प्यारी हो।
पत्नी : थैंक्स
पति : तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो।
पत्नी : थैंक्यू सो मच डियर। तुम क्या कर रहे हो?
पति : मजाक
महोब्बत भी अजीब चीज बनाई खुदा तुने !
तेरे ही मंदिर मे,
तेरी ही मस्जिद मे,
तेरे ही बंदे,
तेरे साहमने रोते है,
तुझे नही, किसी और को पाने के लिए
आज ऊजालो में एक कमी सी रहेने दो
आंखो में एक कतरा नमी सी रहेने दो
क़ही रह ना जाये मोहब्बत अधुरी मेरी
इंतेजार है उसका, इंतेजार ही रहने दो.
राज तो हमारा हर जगह पे है…।
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…
एक प्रतियोगिता में पूछा गया कि एक ऐसा वाक्य बताओ जिसमें *दुविधा, जिज्ञासा, डर, शांति, क्रोध व खुशी* का समुचित आभास हो !
विजयी वाक्य ये था …
*”मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है !”*
इस Holi पर 2588 साल बाद ऐसा योग बनने जा रहा है अचूक टोटका जो आप सभी का जीवन बदल देगा । आजमा कर देखे ।।
करोबार में मंद,काम पर जाने का मन ना करता हो,कही बाहर जाने का मन ना करता हो,बच्चे पढ़ ना रहे हो ,उनके काम नंबर आ रहे हो ,सिर दर्द होता हो,खाना खाने में मन ना लगता हो,रात को बार बार नींद खुलती होबदन दर्द होता हो,आँखें दर्द करती हो,आलस आता हो,,,
इन सब बीमारियों का रामबाण इलाज।
Holi की शाम को
जब Holi Dahan हो, अपने सिर पर से सात बार मोबाइल घूमा कर आग में फेंक दें। ओर पीछे मुड़ कर न देखें…. देखे एक दो दिन परेशानी होगी जी मिचलएगा, गुससा आयेगा फिर सब बिमारी में आराम आ जायेगा
😂😂 तांत्रिक बाबा
जज: मैडम, सच बताओ, आपके कितने पुत्र हैं ?🙂🙂
महिला: सात।🤓😐😎😗☺🙂😊
जज: पहले का नाम ?
महिला: राजू।🤓
जज: दूसरा ?
महिला: उसका नाम भी राजू। (कोर्ट में
सन्नाटा)😐
जज: तीसरा ?
महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में
हँसी)😎
जज: चौथा ?
महिला: उसका भी राजू। (सन्नाटा,जज चिढ़
गया)😚
जज: पाँचवा ?
महिला: उसका भी राजू। (कोर्ट में सब हैरान)☺
जज: छठवाँ ?
महिला: उसका नाम भी राजू। (गुस्से में जज
लाल हो गया)🙂
जज: और सातवाँ ?
महिला: उसका भी राजू।☺
जज: (गुस्से में) सातों पुत्रों का एक ही
नाम ? किसी को बुलाना होता है तो वो कैसे समझता है कि उसे ही बुला रही हो ?🙄🙄🙄
महिला: (शरमाते हुए)
उन सभी के सरनेम अलग अलग हैं,😜😜
साहब !!
जज अभी भी कोमा में है..
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,
पर उनके दीवाने 😍भी इतने है की फिर भी सच मान 🙂लेते है !!
Udasiyo ki vajah to bhut mil jati hai…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Par bewajah hasne ki to baat e kuch aur hai… 🙂 😀
Dard Ho Dil Mein To Dawa Kijiye.
Dil Hi Jab Dard Ho To Kyaa Kijiye.
*Billu Bhai* ने रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया… सेल्फी वाली पोस्ट डाली… और लिखा…
“बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ…???”
Comments box:
*Pramod Bhai* :“कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है और कितनी लगाएगा…” 😛
*Gopal Bhai* : “बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है… कड़ाही चढा…” 😝
*Mukesh Bhai*: “पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले… दो तीन सीटी में काम चल जाएगा…” 😜
*Manoj Bhai* : “खिड़की पर जाके एक सीटी बजा… पड़ौसन चाय दे जाएगी…!!!”
सुंदर लाल: अबे बीवी मायके गई है तो चाय क्यों पी रहा है? 🥃🥃🥃🥃🥃🥃🥃 अबे बेवकूफ बोतल पी और मौज कर, साथ हमें भी बुला, सीटी हम बजा देंगे।
..होती नहीं है मोहब्बत सूरत से;
मोहब्बत तो दिल से होती है;
सूरत उनकी_ खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।