Sub Categories

एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,

.
.
.
.
.
.
.

.
.

अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।

स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,

जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।

चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –

दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?

पहले बच्चे ने कहा,

मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,

क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।

प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।

दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –

“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।

प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।

तीसरे बच्चे ने कहा –

“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..

अब बारी आई चौथे बच्चे की ।

सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,

क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।

चौथे बच्चे ने कहा –

सबसे तेज होते हैं “दस्त”.

सभी चौंके

प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?

बच्चा बोला,

कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,

जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,

या “पलक झपकाता”

या कि “बिजली” का स्विच दबाता

दस्त अपना “काम” कर चुका था ।

Techer abhi tak koma main hai.

इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।



सूरत का कपड़ा का व्यापारी KBC में हॉट सीट पर !

अमिताभ बच्चन – फोन अ फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?

*गुजराती* – अमितकुमार मेहता- लुधियाना

अमिताभ बच्चन – ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?

*गुजराती* – नहीं सर l पेमेन्ट लेना है । फोन नहीं उठाता है ! आप कॉल करेगें तो जरूर उठायेगा पेमेन्ट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी । यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा l

अमिताभ बच्चन- सर मै आपके पाँव छू कर आपका आशीर्वाद चाहता हूँ !

वेटर : मैम , कौन सी कॉफी लाऊं
She : for me , one coffee americano, n you ??
कट्टा तिवारी : अबे काहे बकैती पेल रहे हो ,
वही वाली कॉफी ले आओ न ,
जिसमे झाग के ऊपर दिल बना रहता है

ऐ खुदा !!!
मुसीबत में डाल दे मुझको
क्योकि
किसी ने बुरे वक्त मे
आने का वादा किया है…


~Sham Hote Hi Chiraghon Ko Bhuja Deti Hoon,
Dil Hi Kaafi Hay Teri Yaad Main Jalne K Liye .. ‘

एक पत्नी ने अनायास ही अपने पति का मोबाइल फोन चैक किया।
उसे तीन अनोखे नाम से नम्बर सेव दिखे।
–मेरी हमदर्द–
–मेरी दुलारी–
–मेरे सपनों की रानी–
वह गुस्सा हो गयी।
–उसने पहला नम्बर डायल किया, वह उसकी माँ ने उठाया।
–दूसरा नम्बर डायल किया, वहां पति की बहन से जवाब मिला।
–तीसरा नम्बर डायल किया, तो उसके स्वयं के मोबाइल की घँटी बजने लगी।
वह रोने लगी, आंखों से आंसू बहने लगे, क्योंकि उसने अपने निर्दोष पति पर शक किया था। पश्चात्ताप करने के लिये उसने उस महीने के पूरी तनख्वाह पति को ही वापस सौंप दी।
पति की सासू माँ को पता चला तो उसने अपने जवाईं की ऐसी निष्ठा पर खुश होकर हजारों रुपए का शगुन दिया।
पति ने सारा पैसा लिया और एक महंगा गिफ्ट खरीदा और उसे अपनी गर्लफ्रेंड पर लुटा दिया।
वह गर्लफ्रेंड जिसका नाम उसने मोबाइल में
“मुन्ना मेकेनिक” के नाम से सेव कर रखा था।


जोड़ों का दर्द क्या है???
.
.
.
ये सिर्फ जोड़े ही जानते हैं …
कुंवारों को इसका ज़रा भी ज्ञान नही


Kabhi ZarOrat Parhe tO Awaaz De
Dena.
,
‘Main koi Guzra Hua Waqt nahi Jo
Wapis na aaun.

अब तो यह दिल भी आवारगी पर उतर आया कहता है.
ले चल उनकी गलियो में
वरना अपनी मौत का ज़िम्मेदार तू खुद होगा.

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है


“भैया दूध में इतनी मिलावट करते हो कुछ तो भगवान से डरो”…..
दूधवाला – मिलावट की बात आप तो करो ही मत भैनजी।
अपनी फेसबुक वाली डीपी देखो और अभी अपनी शक्ल आईने में देखो..
भगवान क्या खुद से डर जाओगी।
शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं किये हैं उस पर
लाओ चुपचाप भगौना दो….


सामान बाँध लिया है मैंने ,
अब बताओ कहाँ रहते हैं वो लोग जो कहीं के नहीं रहते।

रखते थे जो मरने कि बात पे मेरे होठों पे उगंलीया
अफसोस वही मेरे कातिल निकले


कितना मुशकिल है दुनिया में ये हुनर अपनाना…..

तुम्ही से प्यार करना…

और

तुम्ही से फासला रखना…..!!!!!!

चुनौतियो को स्वीकार करो
क्योकि इससे या तो सफलता मिलेगी या सीख

जिस शख्स के लिए मुझे ठुकरा गए थे तुम,
मैंने सूना है कि वो भी तुम्हारा नहीं हुआ !!