Sub Categories

~Jaate Hue Wo Bas Itna Hi Keh Gya Paagal Jeena Sikh Lo Ab
Wese Pyaar Accha Kar Leti Ho ..’



अपनी ज़ुबान की ताक़त उन ‘माँ-बाप’ पर कभी मत आजमाओ..
जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है..

Kaassh !
Kay Ek Baar Tum Mujh Sey Kehdo

Aao Kay Meiin Tanha Hoon
Tere Bina
Teri Tarha
Teri Qasam
Tere Liiye ..

एक बार एक 70 साल का बुड्ढा डाँक्टर के पास जाता हैं.
डाँ. :बोलो आपको क्या परेशानी है?
बुड्ढाः मुझे रोज सुबह एक टांग पर खडा होने पर तकलीफ होती है.
डाँ.:तो आप इस उम्र में एक टांग पर खडे होने की कसरत क्यु करतें है?
बुड्ढाःतो आप ही मुझें बता दे की मैं सुबह नहाने के बाद चड्डी कैसे पहन लूँ?


दुल्हन को स्टेज तक लाने वाली लड़कियाँ चारो ओर ऐसे देखती है,
जैसे Z सिक्योरिटी की ब्लैक कमांडो हो !!

-Meiin Toh Tujh Pe Apnii Jaan Bhii Luta’Doon
Par
Tu Mujh Se Merii Jaiise Mohabbat To Kar .. ‘


बैठा हो जो दिल मे, वो यार होता है
बिना मांगे दी मदद, वो रिश्तेदार होता है।

आएगा धन, वो तेरी भूल है
आएगा जो, वही तो संसार है।


Jisne kabhi chahton ka paigaam likha tha,
Jisne apna sab kuch mere naam likha tha,
Suna hai aaj use mere zikr se bhi nafrat hai,
Jisne kabhi apne dil par mera naam likha tha.

कहते है ‘लोग’,
मुझे डूबता सूरज……..!!
.
नादानोँ, सूरज वही है,
धरती घूम रही है…….!!

हमसे पहले भी कोई था,
हमारे बाद भी कोई होगा
ना रहेंगे हम भी तो,
किसी को कोई गम ना होगा…!


मुझे रिश्तो की लंबी कतारोँ से मतलब नही ,
कोई दिल से हो मेरा, तो एक शख्स ही काफी है..।


Why did Mrs.Vohra throw Out her Mother-In-Law..
.
.
Because ..
.
.
Baba Ramdev said
.
.
Apni saans ko bahar nikalo

लिखा था जनता का, जनता को, जनता के लिये, संविधान में।

पर आज लुट रही, जनता, जनता से, जनता के लिये हमारे विधान में।


*आवश्यक सुचना**
बारिश का मौसम है ….
“वाहन चालन” और “नारी दर्शन” एक साथ न
करें !
इस चक्कर में “भगवान दर्शन” भी हो सकते हैं !

खेलने दो उन्हें जब तक जी न भर जाए उनका.,…,
मोहब्बत 4 दिन की थी तो शौक कितने दिन का होगा…….?

अगर राहुल गाँधी ये कहते कि एक तरफ से ”वाटर”❄ डालूंगा और दूसरी तरह से
”क्वाटर” 🥃निकालूंगा,
😳😳😃😂😂😂
तो अब तक वो प्रधानमंत्री बन भी चुके होते।