Sub Categories

समय हर समय को बदल देता है,

बस समय को थोड़ा समय चाहिए..
शुभ रात्री



मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,

ये रहा raju जो अमेरिका चला गया.,
ये रहा ravi जो London चला गया.,
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यही रह गया..

ये बात सुनकर नन्दू बोला – और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया.

सब की ज़िन्दगी मैं एक ऐसा इंसान ज़रूर होता है
जिसकी जगह कोई और
नहीं ले सकता,,

रेल की तरह गुजर तो कोई भी सकता है …..

पटरी की तरह इंतजार में पड़े रहना ही असल इश्क है ……


जब कोई लड़की इनबॉक्स में रिप्लाई नहीं देती
तो मैं ये सोंच कर ख़ुश हो जाता हूँ कि मैंने उसकी बोलती बंद कर दी”

दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.

बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…

ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रहा है.


शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.
Happy New Year 2021


कुछ लडकिया इतने अजीब ड्रेस पहनती है
की उनको देख के मेरे मन में ख्याल आता है ….
.
.
.
.
.
👻
.
.
.
.
.
.
.
.
.
घुस तो गयी हो बहन इसमें, पर इससे बाहर कैसे
निकलोगी😂

अनदेखे धागों में, यूं बाँध गया कोई,
की वो साथ भी नहीं, और हम आज़ाद भी नहीं !!

आज तो दिल टूट गया।।।
जब मेरी माँ बोली।।।
दुनिया के छोरे, छोरी भगा क लावे हँ
मेरा छोरा तो ये बी नी कर सकता


abb aur kya saboot chahiye,
meri mohabbat ka ?
teri khushi ke liye to maine,
tujhe hi chorh diya,.


अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:

1. सोडा अकबर

2. सब ने पिला दी थोड़ी

3. रम दे बसंती

4. हम टाइट हो चुके सनम

5. बियर ज़ारा

6. बेवड़े ज़मीन पर

7. एक था बैगपाइपर

8. रम मारो रम

9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया

10. दारु दास

12. पैग लिया तो चकना क्या

13. उलटी कर दी आपने


दूध की शक्ति का अंदाज़ इसी बात से हो जाता है
कि पहले राबड़ी cmबनी,
फिर”चाय वालाP.M.बना और अब
तमिलनाडु में”पनीर”मुख्यमंत्री बने हैं।

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज यू ही खोल दूं
कोई मुझसे पहले करे न आपको विश
सोचा आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं

एक बार-गर्ल ने, नाचते-नाचते अपना टॉप निकाल दिया!

लोगो ने बहुत तालिया बजाई!

उसने एक-एक करके अपने सरे कपड़े खोल दिए!

जब लास्ट में पेंटी खोली तो, किसी ने भी तालिया नहीं बजाई!

क्यों?

.

.
क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती!