फासले कहाँ मोहब्बत को कम कर पाते है ,,,,,
बिना मुलाकात के भी कई रिश्ते ,अक्सर साथ निभाते है।
Sub Categories
कालाधन वापसी के नाम पर
सरकार के चेहरे पर वही भाव आ जाता है,
जो कक्षा३ के लड़के से 17 का पहाड़ा
सुनाने को कहे जाने पर उसके चेहरे पर भाव होताहै”
कितने अजीब होते हैं इंसान,
अगर उसके बारे में “सच” कहो तो वो “बुरा” मान लेता हैं,
और दूसरे के बारे में “बुरा” कहो तो वो “सच” मान लेता हैं….! 🙏👌
कुछ तो बात है चाहत मै,
वरना एक लाश के लिये कोई ताजमहल नही बनाता.
अर्ज किया है…
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है?
वाह..! वाह..!
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है?
कभी Lays का 10 रुपय वाला चिप्स खरीद के देखो,
उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है..
शुक्र है बीबियां दारु नहीं पीती..
.
.
.वरना
.
.
.जो बिन पियें इतनी बकबक करती हो..पी ले तो कोहराम मचा दे !!
Din, Mahinay, Salon ka HiSaab Nahi Aata Mujhe,
HaMesha Se HaMesha tak Saath tumHara Chahiye.
“तेरा प्यार पाने के लिए मैंने अपने सपने बेच दिए
तो भी तू मेरे प्यार को समज ना सकी,,,,
अगर ये भी तूजे कम लगा होता तो
एक बार केह के तो देखती,,,
मैं अपने आप को भी बेच देता,
Door hain aap se toh koi ghum nahin,
door reh ke bhoolne waale hum nahin..
Roz mulaqaat na ho toh kya hua ?
aap ki yaad aap ki mulaqaat se kam nahin …!!
गोलगप्पे की दुकान इसलिए नहीं खुल रही हैं क्योंकि बेवड़े दारू तो 70% एक्स्ट्रा पैसे देकर भी ले लेंगे
पर महिलाओं तो 10 ₹ के गोलगप्पे के साथ तीन “सूखी पापड़ी” भी फ्री चाहिए….
कहता है वो जनता की भीड़ है।
सही तो है, यही तो भीड़ है।
उस भीड़ का तू भी हिस्सा है
जिंदगी का बस यही तो किस्सा है।
एक लड़की स्कूटी लेके सब्जी मंडी गयी.
लड़की : मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो.
ठेलेवाला : सारे सड़े हुए.
लड़की : हां सारे खराब अमरुद दे दो.
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद एक पॉलीथिन में भर दिये.
लड़की : अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो. और साफ अमरुद में से एक किलो दे दो.
Morel – कौन कहता है कि लड़कियों में दिमाग नहीं होता.
खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि
तुम्हे कभी याद आएँगे पर
इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे
शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है,
dekhte hai’n hum dono juda kese ho paye’nge,
tum muqaddar ka likha mante ho,
hum dua ko azmaye’nge.
सब कुछ सहते हुए भी
जो दुःख को सबसे छुए के रखती
उसे कहते हैं बेटियां