हम कुंवारे है इसलिए सुबह सुबह इधर पोस्ट लिखकर वक्त गुजार रहे है 😓😓😓
शादीशुदा लोगो को तो उनकी बीवियां अपनी गीली जुल्फों से जगा रही होगी .
Sub Categories
मुझे छोड़ कर जिसके करीब गये हो तुम….
सुना है उससे… तुम हर बात पर मेरी मिसाल देते हो….
Dukh toh tab hota hai jab yaad aata hai,
k jinse zindgi k saare secret share kr liye the..
unse ab baat b nhi hoti.
वक़्त भी लेता है करवटे ना जाने क्या क्या …
उमर इतनी तो नही थी जितने सबक सीख लिये हमने
केजरीवाल के स्विस बैंक के अकाउंट का खुलासा … पर्सनल लाकर में मिले
25 मफलर
और
23 cough syrup…!
वो कहते हैं…भुला देना पुरानी बातों को…….
:
कोई समझाए उन्हें के…ईश्क कभी पुराना नहीं होता…..
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया|
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.!!
कहीं ज़िद पूरी, कहीं जरूरत भी अधूरी…
कहीं सुगंध भी नहीं, कहीं पूरा जीवन कस्तूरी…!!
समय अच्छा’ हो तो आपकी
गलती भी मजाक लगती है,
और
समय खराब हो तो आपकी मजाक भी गलती बन जाती है !!”
झुको उतना जितना सही हो.
बेवजह झुकना दूसरों के अहम् को बढ़ावा देता है
आने वाले समय में किसी की मत्यु के बाद शोक इस तरह से व्यक्त किया करेंगे लोग :-
.
मरने वाला बहुत ही अच्छा इंसान था
.
हमेशा ऑनलाइन रहता था
.
हर एक की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता था
.
कभी अपने कमेंट से किसी को तकलीफ नहीं दिया
.
इसकी पोस्ट बड़ी जानदार हुआ करती थी
.
बड़े दिल का मालिक था
.
कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया
.
दोस्तों की सेल्फी दिल खोलकर लाइक करता था
.
अमीरो से शेयर और गरीबो को टैग किया करता था
.
जब मौत आयी तब भी फेसबुक पर ही बैठा हुआ था अचानक नेटवर्क के सिगनल उडे और उसके सिगनल भी उड गये
.
बहुत ही अच्छा आदमी था ..
पप्पू बोला:- यारों, साला भलाई का जमाना ही नही रहा….?
मेरे पड़ोसी ने मुझसे पूछा आपने मेरे बीवी को देखा क्या…..?
पप्पू बोला:- हाँ, आज सुबह नहाते हुए देखा था…
साले ने मेरी जमकर कुटाई कर दी। साले ने तबीयत से गांन तोड़ी।
अब उसे कोन समझाये की…. नहा तो मैं रहा था…
वो गली से गुजर रही थी…
तुम्हे क्या पता किस “दर्द” मे हूँ मैं !
जो कभी लिया ही नही,उस “कर्ज़” मे हूँ मैं
ट्रेन में दो यात्री ॥
पहला : व्हाट्सअप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है..
दूसरा : वो कैसे..
पहला : अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था।
FRIENDSHIP IS NOT LIKE SIM CARD,
1MONTH FULL TALK TIME;
FRIENDSHIP IS NOT LIKE ALL OUT MOSQUITOS,
AT NIGHT;
FRIENDSHIP IS LIKE L.I.C,
ZINDAGI K SAATH BHI
ZINDAGI K BAD BHI
वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.