आपका प्यार हमेशा
आपका पीछा करता है
हमेशा आपके पीछे-पीछे चलता है,
ज़रूरत होती है तो, बस…
इक नज़र पीछे मुड़कर देखने की
लेकिन दूसरों को
अपनी मौज़ूदगी समझाने में
उनके ‘हां’ के इंतज़ार में
आप उस शख़्स को खो देते हैं
जो आपसे प्यार करता है
फिर उसका ना आना कोसते हैं
और फिर प्रेम को…
Sub Categories
Zindagi Ke itne saal Beet Gaye,
Par Ek Zara Si Baat Samjh Nhi Aai,
Ho Jaye jisse Mohabbat wo log qadar Kyu Nhi Karte.
में अब वो 😢आँशु बहा रहा हूँ
जो मेरी किस्मत 😢में लिखे नही थे
ਜਦੋਂ ਕਿਸਾਨ ਸਰਕਾਰ ਖਿਲਾਫ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕਰਨ ਤਾਂ ਉਹ
ਅੰਤਕਵਾਦੀ
ਜਦੋਂ ਸਿੱਖ ਕਰਨ ਤਾਂ ਉਹ
ਖਾਲਿਸਤਾਨੀ
ਜਦੋਂ ਮੁਸਲਿਮ ਕਰਨ ਤਾਂ ਉਹ
ਪਾਕਿਸਤਾਨੀ
ਪਰ ਜਦੋਂ ਭਗਤ ਕਰਨ ਤਾਂ ਉਹ
ਸੱਚੇ ਦੇਸ਼ ਭਗਤ
हिमाचल की वादियों में आज भी ये कहानी गूंजती है …
पति ऑफिस के काम से हमेशा टूर पे रहता था … पत्नी रिक्वैस्ट करती :- कभी मुझे भी साथ ले जाया करो …
इस बार पति को मनाली जाना था पत्नी थोड़े प्यार से , थोड़ी मनुहार से , थोड़ा जबरदस्ती करके साथ होली … रात को मनाली पहुंचे , एक मिडल क्लास होटल में फर्स्ट क्लास रूम लिया … दोनों थके थे , बढ़िया सा खाना खाया और सो गए …
पत्नी सुबह उठकर बर्फ से लदी पहाड़ियों में घूमने के सपनों में खो गई …
सुबह छह बजे अचानक पति का मोबाइल बजने लगा … आधी नींद में उनींदा सा पति करवट बदलते हुए बोला :- डार्लिंग उठाइए मतना मेरी घराली का होगा …
कहते हैं उसके दो क्षण बाद पति की गगन भेदी चित्कारें इधर कुल्लू और उधर रोहतांग दर्रे तक सुनी गई …
सोलिड बेज्जती….
.
.
.
लड़की ने फैसबुक पर अपनी फोटो अपलोड करके
लिखा:,…हाए मैं कैसी लग रही हूँ..?
.
लड़का : तेरे बाप ने 30 या 40 हजार का मोबाइल लेके
दिया है,
तो घर में 500 का शीशा भी लगाया होगा…
उस में देखले,
..हमसे क्या पूछ्ती है “चुड़ेल”
कहीं की…..
Kasam Kha Chukii Hoon Tujh Ko Na Chorne Ki,
Warna Mehsoos Kab Sey Ho Rahii Haii Teri Be’Rukhii Musalsal ..
Har Baar Ilzaam Hum Par Hii Lagana Accha Nahii,
Waffa Khud Se Hoti Nahi Khafa Hum Sey Ho Jatey Ho ..
*रावण बनना भी कहां आसान…*
रावण में अहंकार था
तो पश्चाताप भी था
रावण में वासना थी
तो संयम भी था
रावण में सीता के अपहरण की ताकत थी
तो बिना सहमति परस्त्री को स्पर्श भी न करने का संकल्प भी था
सीता जीवित मिली ये राम की ही ताकत थी
पर पवित्र मिली ये रावण की भी मर्यादा थी
राम, तुम्हारे युग का रावण अच्छा था..
दस के दस चेहरे, सब “बाहर” रखता था…!!
महसूस किया है कभी
उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से
बारबार पूछ रहा था…..
*”तुम में से कोई राम है क्या ❓”*
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे;
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे;
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे;
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।
तु बेशक अपनी महफिल मे हमे बदनाम करती है,
.
पर तुझे अनदाजा भी नही है कि
वो लोग भी पैर छुते है मेरे,
.
जिन्हे तु भरी महफिल मे झुक के सलाम करती है ණ
पिता(गुस्से से)😡: कल रात तुम कार लेकर कहा गए थे?
बेटा: कुछ दोस्तों के साथ घूमने गया था।।।
पिता:ठीक है! लेकीन अगली बार अपने दोस्तों से कहना की कार में अपनी लिपस्टिक भूल न जाए।।
सलीम भाई की एक टांग नीली हो गयी..
हकीम- शायद जहर फैल गया है टांग काटनी पड़ेगी…
कुछ दिन बाद दूसरी भी नीली पड़ गयी…
हकीम- इस टांग में भी जहर फैल रहा है यह भी काटनी पड़ेगी…
हकीम ने दोनों टांगें काट दी और आर्टिफिशल टांगें लगा दी..
कुछ दिन बाद आर्टिफिशल टांगें भी नीली पड़ गयी..
हकीम- अब तुम्हारी बीमारी समझ में आ गयी..
सलीम भाई तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती हैं…
लम्हा लम्हा सांसें ख़त्म हो रही हैं,
जिंदगी मौत के आगोश में सो रही है,
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत के वजह,
वही तो कातिल है दिखाने को रो रही है।
एक बात समझ में नहीं आती मेरे !
पाकिस्तान हमसे 4 बार लड़ा है,
और जीता एक भी बार नहीं और
किसी देश से तो वो लड़ा भी नहीं है ।
फिर भी उनके ऑफिसर की वर्दी पर इतने सारे मेडल होते है…
तो फिर क्या, सालों ने इतने मेडल
चिडि़या उड़ तोता उड़ खेल में जीते है?
पाकिस्तान मे दो चीज़ें हमसे बेहतर हैं।
एक:- पाकिस्तान ग़लत है, पर हर पाकिस्तानी अपने देश के साथ खड़ा है..!!
भारत सही है पर फिर भी कुछ भारतीय पाकिस्तान के साथ खड़े हैं..!!
मतलब, भले ही वहां आतंकवादी हो पर वहां देशद्रोही पैदा नहीं होते..!!
दुसरी:- जिन मूर्खों ने परमाणु परीक्षण से प्याज 80₹ Kg होने से “अटलजी” को खोया था, बता दूँ 100₹ kg प्याज, 300 ₹ kg टमाटर है पाक में, फिर भी वो लोग इमरान खान के साथ हैं !! प्याज़-टमाटर 300/KG हो गये, पर देश नहीं जलाया..!!. लेकिन भारत मे पेट्रोल में 5 पैसे क्या बढ़ते हैं लोग प्रधानमंत्री को जलाने लग जाते है।