Sub Categories

मास्टर जी को दिल का दौरा उस वक्त पड गया
जब प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वालों की भीड़ में घुसकर
एक खुन्नस खाए स्टुडेंट ने उनकी प्रौपर्टी अपने नाम करवा ली…

Loading views...



Soch rakhi han buhat si batein tumahin sunany ko
Tum ho y aaty hi nahi hamein manaany kay liye…!!!

Loading views...

किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude…
हमारे पास तो एक दिल है, वो भी बड़ा Cute…

Loading views...

Badan Thakan Se Choor Hai,
Par Neend Hum Se Door Hai,
Tera Khayal Sath Hai,
Bari Udas Rat Hai,

Loading views...


*हरियाणा का एक ताऊ भैंस पर बैठ कर दिल्ली में घुस गया..*
*ट्रैफिक पुलिस वाले ने सोचा ताऊ से मजाक कर लूँ और बोला ताऊ तेरा चालान कटेगा…*
*हैलमेट तो लगाया ही नहीं…*
*ताऊ :- पहले तो न्यू बता तू पुलिस में भर्ती किसने किया ?*
अरे बावले ये फॉर व्हीलर है टू व्हीलर नहीं..

Loading views...

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...


10 साल बाद, पत्नि की यह सोच बन गयी कि उन का बच्चा बडा अलग सा है !🤔
तो उसने बच्चे का DNA टेस्ट कराने की ठान ली।
Test में भी यह पाया गया कि बच्चा अपने पेरेंट्स से बिल्कुल जुदा है:😳
पत्नि : प्रिये मुझे आपसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात करनी है।😢
पति : क्या हो गया??
पत्नि : DNA टेस्ट के परिणाम के अनुसार यह बच्चा हमारा नही है।😢
पति : अरे! क्या तुम्हें याद नही कि जब हम हॉस्पिटल छोड़ रहे थे, तब हमने देखा था कि बच्चे ने सुसु कर दिया था और अपनी अंडरवियर खराब कर ली थी, ☺
तब तुम ने ही कहा था कि जाओ change कर के ले आओ में तब तक तुम्हारा इंतेज़ार करती हूं।☺
तब मैं अन्दर जाकर गंदे वाले को छोड़कर एक दम साफ सुथरा ले आया था।

Loading views...


कल, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दो से तीन क्वार्टर तक लग जाएगा।

इसलिए मैंने कल रात 2 क्वार्टर खरीदे आखिरकार, मेरा भी कुछ कर्तव्य है देश के प्रति

सुबह उठा; कुछ भी नहीं बदला था!

आज 3 क्वार्टर के साथ फिर प्रयास करूंगा!

Loading views...

~Kuch Gham Nahi us Se Bichar Jane Ka,
Afsoos Itna Hai Mera Ho Ke Bhi Mera Na Ho Saka .. ^

Loading views...

जैसे जैसे ठंड बढ़ रही, सुबह सुबह रसोई से
चाय के लिए अदरक कूटने की आवाज़
और तेज़ होती जा रही !

Loading views...


मैंने सुबह पापा को बोला कि पापा मुझे वो दो जिसका मैं हकदार हूं
बस पापा ने भी एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, मुँह पर..

Loading views...


कोई रूह का तलबगार मिले तो हम भी महोब्बत कर ले
यहाँ दिल तो बहुत मिलते है,बस कोई दिल से नहीं मिलता …!!

Loading views...

मुकाम वो चाहिए मुझे, की जिस दिन भी हारु ,
.
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो

Loading views...


इस देश में तीन चीज़ें शायद कभी देखने को नहीं मिलेंगीं.
1. काला धन
2. जेठालाल की सास और
3. पोपटलाल की बीवी ।

Loading views...

खुशी उनको नहीं मिलती जो अपनी शर्तों पे जिंदगी जिया करते हैं
बल्कि असली खुशी तो उनको मिलती है जो दुसरों की खुशी के लिए अपनी शर्तों को बदल दिया करते हैं…!!

Loading views...

Kabhi yaadein…
Kabhi baatein…
Kabhi beeti mulakate…
Bohot kujh yaad aata he,
tumhare yaad aane se….

Loading views...