Sub Categories

एक बार जंगल में एक बहुत बड़े से गड्ढे में एक शेर 🦁 गिर गया ।
परेशान होकर शेर 🦁यहाँ वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था ।
तभी वहां एक पेड़ में एक बन्दर 🐒आ गया , शेर को इस हाल में फंसा देखकर बन्दर🐵 , शेर का मजाक उडाने लगा , ” क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है , अब तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी न,
अब शिकारी तुझे मारेंगे , तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे, तेरे नाखून और दांत 😁निकाल कर दवाई बनायेंगे ।
हँसमुखी चैनल पर तेरी न्यूज़ दिखाई जाएगी ?
तभी वो डाल जिसमें बन्दर बैठा था,टूट गयी और बन्दर सीधे शेर के सामने आ गिरा ।
गिरते ही बोला ” माँ कसम दादा माफ़ी मांगने के लिए कूदा हूँ !
हा हा हा !
वक़्त किसी का नहीं होता !
हँसते रहिये और लाइक भी करते रहिये

Loading views...



एक पागल खाली पेपर को बार- बार चूम रहा था..
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला- लव लेटर है|
दूसरा- लेकिन ये तो खाली है?
पहला- आजकल बोलचाल बंद है|

Loading views...

मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
घोर सन्नाटा 😂

Loading views...

Santa- 1 glass juice dena ladayi hone wali hai
santa juice pene ki bad- 1 glass aur do ladayi hone wali hai.
pene ke bad 1 glass aur do ladayi hone wali hai.
juice wala- kab hogi ladayi
santa- jab tu merese paise mangega .

Loading views...


~Kabhi Munasib Ho To Hum Se Bhi Hum-Kalam Hona
Suna Hai Wafa Ki Batain Bohat Karte Ho .. ^

Loading views...

इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..

Loading views...


चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया।..

Loading views...


Kaun yaad rakhta hai pyar karne walo ko,

Jo jitni gahri chot deta hai, wo utna hi yad rahtaa hai..

Loading views...

कोर्ट में केस चल रहा था, केस की सुनवाई शुरू होने लगी तो वकील उठा और जज से बोला।वकील: “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।जज: “किताब पेश की जाये।”किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 10 नोट थे।जज मुस्कुराते हुए बोला: “बहुत खूब, इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।”

Loading views...

आँधियाँ गम की चलेगी तो भी सँवर जाऊँगा ,
मैं तो दरिया हूँ समुद्र में भी उतर जाऊँगा

Loading views...


Ek “CHUHA” tha

?

!

(

&

!

Battamiz sara msg hi kuttar gya.
Wrna itna kuch likha tha apki tareef main k pocho hi mt

Loading views...


MBBS के विद्यार्थी operation सीखने के लिए टेबल के पास जमा थे और टेबल पर एक मरा हुआ कुत्ता पड़ा था।

उनके प्रोफेसर ने कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटने लगा।

इसके बाद उसने सभी स्टूडेंट्स को वैसा ही करने को कहा।

तो सभी ने एक के बाद एक कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटा।

अंत मे प्रोफेसर उनकी तरफ देखकर बोला :
” सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात होती है – ध्यान। मैंने कुत्ते की नाक में अपनी तीसरी उंगली डाली और चाटते समय दूसरी उंगली को चाटा। मैं उम्मीद करता हूँ कि, अगली बार तुम लोग अपना पूरा ध्यान लगाओगे। ”

( स्टूडेंट्स ने प्रोफेसर को उठा उठा के पटका और पटक पटक के मारा )😂😂😂

Loading views...

हवा की लहर बनकर..
तू मेरी खिड़की न खट खटा…

मैं बन्द दरवाजे में तूफान
समेटे बैठा हूँ….!!!!

इस कविता में कवि अपनी गर्ल फ्रेंड को संकेत दे रहे है कि वो अपनी पत्नी के साथ बैठे है,
कृपया मिस कॉल ना दे..

Loading views...


मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,
ये कागज, कलम ये गजल आख़िरी है
मैं फिर ना मिलूंग! कहीं ढूंढ लेना
तेरे दर्द का ये असर आख़िरी है…!!

Loading views...

~Unka Ishq
Chaand Jaisa Tha ..
Poora Hua Toh
Ghatne Lga .. ‘

Loading views...

इतनी गर्मी में भी जो बन्दे अपने दोस्त की शादी में नाचते हैं
.
.
.
उनका अहसान तो साली से सेटिंग करवा के भी
ना उतारा जा सके…….😂😂😂😜

Loading views...