Sub Categories

महिलाओं की तारीफ में —————-
हम महिलाओं को जो कुछ देते हैं
उसके बदले में वे हमें उससे ज्यादा लौटाती हैं

यदि आप उन्हें मकान दें,
……….तो वे आपको घर देती हैं ॥
यदि आप उन्हें अनाज दें,
……….तो वे आपको भोजन देती हैं ॥
यदि आप उन्हें मुस्कराहट दें,
……….तो वे आपको अपना दिल दे देती हैं ॥
हम उन्हें जो कुछ भी दें,
……….बदले में वे हमें कुछ ज्यादा ही लौटाती हैं ॥

इसलिए यदि हम उन्हें कोई छोटी-मोटी तकलीफ दें,

……….तो हमें एक बहुत बड़ी मुसीबत के लिए तैयार
रहना चाहिए.😄



टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा सुनाओ।

पप्पू- सर मुझे नहीं आता।

टीचर- तुम्हें जितना आता है उतना ही सुना दो।

पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं, बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा।

टीचर- बैठ जा, मन भटका रहा है।

पत्नी: मैं आठ दिनों के लिए मायके जा रही हूँ। मुझे मालूम है कि तुम्हें खाना बनाना नहीं आता और रात का खाना तुम्हें ताजा और गर्म चाहिए। इसीलिए मैंने अपनी सहेली स्वाति को बोल दिया है कि, वो रात में आकर खाना बना दिया करे। अगर रात में उसे देर हो गई तो वो यहीं रह जाएगी और सुबह तुम्हारा चाय, नाश्ता और टिफिन बनाकर ही अपने घर जाएगी।

इसी प्रकार अगर कभी बोरियत महसूस करो तो, सामने बिल्डिंग में रहने वाली स्मिता को फोन करना, वो आ जाएगी गप्पें मारने, मैंने उसे भी बोल दिया है, वैसे तो वो खुद के घर में एक काम नहीं करती, यहाँ आकर तुम्हें कंपनी तो देगी।

मैं नहीं हूँ सोचकर रोज भी पियोगे तो प्रॉब्लम नहीं है, भैया ने तुम्हें जो स्कॉच व्हिस्की की बॉटल दिए थे, वो टीवी के पास ही रखी है। कंपनी देने के लिए पड़ोसी शर्मा जी और भाभी को बुला लेना, वैसे तो वो मियाँ-बीवी रस्ता ही देखते रहते हैं, बुलावे का, लेकिन तुम लिमिट में ही पीना।

ऐसी बीवी हिमालय पर दस साल तपस्या करने के बाद भी नहीं मिलती!

सपने हैं सपनो का क्या?.

पटाखे फोड़ने के मामले में मेरे और परिवार के बच्चे मेरी ही नहीं सुनते..😜

कोर्ट की क्या खाक सुनेंगे


आजकल लोग अपने पड़ोसी के साथ नाली और कचरे की समस्या सुलझा नहीं पाते..!

और Whatsapp पर देश के मसले हल करते फिरते हैं…!!.

Full comedy😁😁😁😁

एक आदमी ने भगवान से पूछा- 😆

मैं सारा दिन काम करता हूं,
अपने परिवार के लिए इतनी मेहनत करता हूं मेरी पत्नी पूरा दिन घर में रह कर करती क्या है?😄😄

उसकी जिंदगी बहुत सरल है..।😜😜😜

भगवान बोले- 😁

क्यों न दो दिन के लिए तुम्हे पत्नी बना देते हैं और तुम्हारी बीवी को पति?🤗🤗🤗

आदमी मान गया..।😋😋

अगले दिन सुबह 5 बजे अलार्म बज गया..।😁

उसने उठ कर बच्चों का लंच बनाया,

फिर बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। 🤠

फिर पत्नी को उठा कर उनका नाश्ता बनाया..।😊

पत्नी के ऑफिस जाने के बाद घर साफ किया..।😌

अभी नाश्ता करने ही बैठा था कि कामवाली आ गयी..। 😳

वो गई तो बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया..।😪

उन्हें खाना खिलाया और होमवर्क करने बिठाया। 🤓

शाम के खाने की तैयारी कर के बच्चों की इवनिंग क्लास में ले गया।😪

शाम को पत्नी के आने पर खाना परोसा तो पत्नी ने उसमें 4 कमियां निकाल दी..।😡😡😡

अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान से प्रार्थना की कि भगवान मुझे वापस आदमी बना दो..।😭😭😭

मुझे समझ आ गया कि औरत कितना काम करती है..।😓
.
.
.
.
.

कहानी में Twist..😁😁
.
.
.
.
.
.
.
भगवान बोले 🤣🤣🤣🤣

वैसे तो तुझे 2 दिन के लिए औरत बनना था, लेकिन अब मैं चाह कर भी तुझे आदमी नहीं बना सकता😁😁😁😁

क्योंकि कल रात तू प्रेगनेंट हो गया है….

मिलते हैं फिर 9 महीने बाद

😂😂😂😂😂😜😜😜😉😉

नया है फेला दो पुरे मार्केट मे….


कॉग्रेस पार्टी
बीजेपी पार्टी
फलाना पार्टी
ढिकाना पार्टी
सुन सुन कर
कान पक गये
दारू की पार्टी
हो तो बोलना


ट्रेन में दो यात्री ॥

पहला : व्हाट्सअप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है..

दूसरा : वो कैसे..

पहला : अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था।

दारू और सिगरेट पिने वाला इंसान कभी मतलबी नही होता।
.
.
क्योंकि
.
.
जिसे;;;;;;;;;
.
.
.
अपने शरीर से ही मतलब नहीं..वो भला किसी के बारे मे कैसे बुरा सोच सकता है।

Beta….पापा मेरा जन्म कैसे हुआ,,,,🤔

Papa…यह बहुत लंबी कहानी है….🙈🙊🙊

Beta….फिर भी शोर्ट में बताइए ना,,,🧐

.
.
.
पापा……बेटा ठंड के दिन थे…..और सारे मेडिकल स्टोर बंद थे..


एक वकील ने एक शिक्षक को कुआं बेचा। अगले दिन वह वकील मास्टर जी के पास जा कर कहा कि मैंने कुआं बेचा है,उसका पानी नहीं,उसमें से पानी लोगे तो अलग से पैसा लगेगा।
🤔🤔🤔
उस शिक्षक ने जवाब दिया, वकील साहब मैं आपके पास आने ही वाला था कि जल्दी से कुएं का पानी खाली कर लीजिए नहीं तो कल से किराया लगेगा।
🤔🤔🤔
अब वकील ने परेशान होकर कहा,- मास्टर साहब मैं तो मजाक कर रहा था,
शिक्षक ने कहा, ज्यादा होशियारी नहीं,हमारे पढाए तुम्हारे जैसे बहुत से वकील और जज हैं।


एंड्राइड मोबाइल की बैटरी और

जलती हुई बीड़ी कब बुझ जाए पता ही नहीं चलता

एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,

.
.
.
.
.
.
.

.
.

अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।

स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,

जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।

चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –

दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?

पहले बच्चे ने कहा,

मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,

क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।

प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।

दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –

“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।

प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।

तीसरे बच्चे ने कहा –

“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..

अब बारी आई चौथे बच्चे की ।

सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,

क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।

चौथे बच्चे ने कहा –

सबसे तेज होते हैं “दस्त”.

सभी चौंके

प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?

बच्चा बोला,

कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,

जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,

या “पलक झपकाता”

या कि “बिजली” का स्विच दबाता

दस्त अपना “काम” कर चुका था ।

Techer abhi tak koma main hai.

इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।


For lovely daughters:

दादी : अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा। लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए।

पोती : लेकिन क्यों, दादी?

दादी : अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ तो भूखे पेट सोएगी क्या?

मोदी ऐसे पीएम है जिसने आज तक राजनीति मे आने के पश्चात जो कुछ भी उपहार मिले है वो उन्होने दान कर दिए,गुजरात के सीएम रहते उन्होने अपने सेविंग अकाऊंट से पैसा निकाल गरीब कन्याओ को दान किया।

ये सभी उस दौर मे हो रहा जहाँ जनता का लूट कर अरबपति बनने वाले ‘टोंटी’ खोल कर भी ले जाते है।

Reletiv:-क्या करता है आपका लड़का?

Mom:-बस सारा दिन मजाक करता रहता है,

Me:-नही mom, मैं काम भी करता हु,,
Mom:-देखा फिर किया मजाक,