Sub Categories

Sunny Leone was at lingerie
store
.
she asks Santa
(salesman) -Trial
Room
.
.
.
.
Santa – Idhar Hi Karlo Humse
Kya Chhupana Abb,Fan Hai
Aapke



*सादे लफ्ज़,*
*कहाँ इतना असर करते है…*
*अब ये ना सोचना की हम शायर,*
*कोई नशा करते है……..

पगली‬ वो ‪जमाने‬ गए जब ‎तेरे‬ पीछे ‪मरा‬ करता था ‎मैं‬,
अब तो वो जमाने है,जब मेरे पीछे ‪तेरे जेसी 36 मरा करती है.

जीवन के 6 सत्य:-
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ?
क्योंकि लंगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ?
क्योंकि श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते ।
आप कितने भी लम्बे क्यों न हों,
मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है ।
क्योंकि अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि ” आप ” नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ?
क्योंकि ” आप ” पर हँसने के लिए दुनिया खड़ी है ।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ?
क्योंकि घर के बाथरूम तक आपको चल कर ही जाना पड़ेगा ।
इसलिए संभल कर चलिए …ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसाते काटिये, आनंद आएगा ।


अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद से है..
माना के सारे झूठ तेरे थे..
लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था

अगर भीगने का इतना शौक है बारिश में

तो देखो न मेरी आँखों में

बारिश तो हर एक के लिए होती है

लेकिन ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए रोती हैं

…आशिक…


कुछ पतंगें तो मैंने यहीं सोचकर काट दी यारों…
कि उन्हें बेचकर चौराहे पर खड़े ग़रीब का पेट तो भरेगा !!!


Ek Lamhey Mei’n Simat Aya Sadiyon Ka Safar,
Zindagi Tez, Boht Tez Chali Ho Jaisey ..

उसके चले जाने के बाद हम महोबत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है किस किस को अजमाते रहेंगे|

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो……….
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो…….
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना …….
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो


एक दिन हम आपसे इतनी दूर हो जाएँगे,

के आसमान के इन तारो मे कही खो जाएँगे,

आज मेरी परवाह नही आपको,

पर देखना एक दिन हद से ज़्यादा…

हम आपको याद आएँगे!!


*खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं ।*
*जिसे भी देखो परेशान बहुत है ।।*
*करीब से देखा तो निकला रेत का घर ।*
*मगर दूर से इसकी शान बहुत है ।।*
*कहते हैं सच का कोई मुकाबला नहीं ।*
*मगर आज झूठ की पहचान बहुत है ।।*
*मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी ।*
*यूं तो कहने को इन्सान बहुत हैं ।।*

ਰਾਜ਼ੀਨਾਮੇ ਤੇ ਤਾਂ ਬੇਗਾਨੇ ਵੀ ਆ ਖਲੋਂਦੇ ਨੇ,
ਯਾਰ ਓਹ ਜਿਹੜਾ ਮੌਕੇ ਤੇ ਖੜ੍ਹ ਜਾਵੇ


*कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूँ*
*कि लोग मरते हैं तो ”गुरुर” कहा जाता है??*

घरवालो 👪 के घूरते 👀 हुए भी व्हॉट्सअप पे बने रहना,
कोई वीरता 🤘 से कम नही है ।।

एक Nobel पुरस्कार उस 👩🏻लड़की को भी देना चाहिये,

जो फूँक मार कर अपने बाबू की चोट को ठीक करे….😜😂😜😂😜