Aakash k taron me khoya hai jahan sara,
Lagta hai pyara ek ek tara,
Un taron mein sabse pyara hai ek sitara,
Jo is waqt padh raha hai sms hamara.
Sub Categories
Thak Gaye Hun Teri Naukri Se Ae Zindagi
Munasib Hoga Tu Mera Hisab Kar De..
एक कैदी (दूसरे कैदी से) – तुम यहां कैसे और क्यों आए?
दूसरा कैदी – सरकार से मेरी जिद चल रही थी।
पहले कैदी ने हैरान होकर पूछा- क्या मतलब?
दूसरे ने इतमीनान से जवाब दिया और कहा- मैं सरकार की तरह नोट बनाता था।
लडको का नया रक्षाबंधन डायलॉग –
‘ मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना । वैलेंटाइन पर आता हू …. राखी पर नहीं ‘
शिवरात्रि के उपलक्ष्य में केजरीवाल ने
पंजाब में मुफ्त भांग पिलाने का कार्यक्रम रखा है, ..
बोला मैं रोज पीता हूँ …आप एक दिन पी लो !!
दो हिस्सों में बंट गए है, मेरे दिल के तमाम अरमान…
कुछ तुझे पाने निकले, तो कुछ मुझे समझाने निकले….
कुछ गुनाह तो तेरे भी होंगे,
तभी खुदा ने मुझे तुझसे जुदा कर दिया.
.
Badi mushkil se bane hu toot jane ke baad,
Mai aaj bhi ro deti hu muskurane ke baad,
Tujhse mohabbat thi mujhe beintiha,
Lekin aksar ye mehsus hua tere jane ke baad,
Ab tak dhundh rahe hu apne andar ke us shaks ko,
Jo nazar se kho gaya hai nazar aane ke baad.
Fakar ye h ki tum mere ho!!
Fikar ye hai pta nhi kab tak!!
सारी उम्र जिस घर को सजाने में गुजार दी ,
उस घर में मेरे नाम की तख्ती तलक नहीं !
बीवी रसगुल्ले खा रही थी
पति बोला मुझे भी Taste कराओ
बीवी ने एक रसगुल्ला दे दिया
पति : बस एक
बीवी हाँ, बाकी सबका भी ऐसा ही Taste है।
भयंकर जानकारी
अंग्रेजी के 26 वर्ण के भीतर W सबसे बड़ा भयंकर होता है और हमेशा टेंशन देता है:-
जैसे:- What? Where? Who? Whom? Why? When?
और सबसे ज्यादा Women? 😜
और उससे भी ज्यादा भयंकर Wife😂
कोरिया के तानाशाह
*किम जोंग* ने कहा-
अमरिका के खिलाफ
मेरी अगली रणनीति क्या होगी?
यह जानने के लिए
*मैं खुद*
ABP न्यूज़,
AAJ TAK,
India TV,
News 18
देखता हूं!!..
रिस्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है।
हाथ पर चोट लगती है तो
आँखों से आँसू निकलते हैं।
और आँसू आने पर हाथ ही
उनको साफ करता है
लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो
बड़ी तकलीफ होती है,
पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है
जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !
अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो ही तरीके है जो पसन्द है उसे हासिल कर लो
या फिर जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो…!!