लाख समझाया उसको की दुनिया शक करती है..
मगर उसकी आदत नहीं गयी मुस्कुरा कर गुजरने की.!
Sub Categories
इतनी शिकायत , इतनी शर्तें , इतनी पाबन्दी,
तुम मोहब्बत कर रहे हो या सौदा कोई !!
सुन पगली
मेरे Surname को तेरे नाम का ‘सहारा’ चाहिये,
समझ गयी हो, ये कुछ ओर ‘इशारा’ चाहिये
सिर्फ उमर ही छोटी है मगर,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है
::..कभी कभी लोग बेहतर👌🏻की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है..:👆🏻😏
Who khti h kyo dard h teri shyari mai…
Maine khaa ek baar aa k dekh meri zinghi m
ager tere muhh… se aah naa nikli too
mera naam bdl dena…
मुमकिन न होगा यूँ
भूल जाना मुझको,
तेरा गुनाह हूँ याद अक़्सर आऊंगा
Maqam-E-Mohabbat Tum Ne Samjha Hi Nahin…
Jahan Tak Tera Saath Wahin Tak Meri Zindagi ____!!
“”””Jab se pta chla hai,
maut mein Zindagi milti hai…..
Tab se sir par kafan bandh,
Kaatil ko dhoondte hain””””
एक छोटासा बच्चा अपने बगल में पड़ोसन के घर गया..
बच्चा : आन्टीजी एक कटोरी चीनी दे दो, मम्मी ने कहा है…
आन्टी : हंसते हुए.., हाँ देती हूँ
और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?
बच्चा : कहा है कि अगर बगल वाली चुङ़ैल ना दे तो सामने वाली ङायन से ले आना…
😝😜😛😃😅😀😜
बच्चे मन के सच्चे ।
एक आदमी ने ‘बार’ में
किंगफिशर बियर का आर्डर दिया.
तभी सामने बैठी महिला बोली ~
क्या इत्तफ़ाक है. मैंने भी
किंगफिशर बियर का ही आर्डर दिया है.
आदमी ~ मैं आज सेलिब्रेट कर रहा हूँ.
महिला ~ मैं भी.
आदमी ~ क्या इत्तफ़ाक है.
वैसे .. आप क्या सेलिब्रेट कर रही हैं ?
महिला ~ हम पति-पत्नी 4 वर्षों से
बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे.
मुझे आज ही पता चला कि …
मैं गर्भवती हूँ.
आदमी ~ क्या इत्तफ़ाक है.
दरअसल मैं एक किसान हूँ, और
4 वर्ष से मेरी मुर्गियाँ
अंडे नहीं दे रही थीं.
आज सारी मुर्गियों ने अंडे दिए हैं.
महिला ~ वाह !
लेकिन … ये कैसे सम्भव हुआ ?
आदमी ~ मैंने रेग्युलर मुर्गे की जगह
दूसरे मुर्गे का इस्तेमाल किया.
महिला शरमाते हुए ~
वाह … क्या इतफ़ाक है.
थोड़ा तो आसुओं के साथ.,
बाहर निकल ए दर्द…
इतना भी क्यूँ जिद्दी..
बना बैठा है सीने में….
अगर इंसान*
*शिक्षा के पहले संस्कार*
*व्यापार से पहले व्यवहार*
*भगवान से पहले*
*माता पिता को पहचान ले तो*
*जिन्दगी में*
*कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी* T. N
हा में गरीब हूं
*शुक्र है कि मौत सबको आती है*
*वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते*
*कि गरीब था इसलिए मर गया…!!*
ये मेरे दिल की जिद है
कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ….😷😑
पगली
वरना तुम्हारी जो फितरत है
वो नफरत के भी काबिल नहीँ
Kuch logo ko dekhkar gaali khud kehti hai
.
.
“Kya main baahar aau?”