Sub Categories

-Akele Hum Hii Shamiil Nahii Haii Is Jurm Meiin
‘Jnaab
Nazreiin Jab Milii Thii Muskuray Tum Bhii The .. ‘



-Kiise Utte Ena Gaur V Nahi Karna Chahiida Kay
Oh Tuhanu Ignore E Karn Lag Je ..’

लोग चले थे राजनीती सिखाने हमने भी कह दिया,
पहेले निति पे चलो “राज” करना हम सिखा देंगे.

~Sochti Hun Kabhi Utar Keh Daikhun Us Keh Dil Mein,
Kon Basa Hai Us Mein Jo Mujhe Basne Nahii Deta .. ‘


केसा था तब प्यार जो
आज मुझे गैरों के लिए गैर बना दिया,,,,,,,
गग्गी गुन्हागार


सुना है कोरोना का इलाज करवाने भारत के अमीर लोग विदेश नही जा रहे ,

कह रहे है हमने अपने डॉक्टरों पे भरोसा है ।

न न जाओ अमेरिका
😃😃😀😀😂😂


ना मस्जिद की बात हो, न शिवालों की बात हो,

प्रजा बेरोज़गार है, पहले निवालों की बात हो 👫

मेरी नींद को दिक्कत, ना भजन से.. ना अज़ान से है,

मेरी नींद को दिक्कत, मरते हुये जवान और खुदकुशी करते किसान से है 😢

किसी के बुझते चूल्हे में हवा लगाकर तो देखो,
किसी के पांव के छालों पर दवा लगाकर तो देखो ❤️

किसानों की मेहनत पर उंगलिया उठाने वालों,
समझ में आ जाएगा मूल्य भी फसलो का,

जरा कभी खेतो में भी CCTV कैमरे लगाकर तो देखो

गॉव में पटवारी के पीछे एक कुत्ता पड़ गया।
सारे गॉव में भागने के बाद पटवारी पेड़ पर चढ़ गया और
हांफते हुए बोला …..??
.
.
.
.
.
साले तेरे पास एक इंच भी जमींन होती न,
तो पता चलता की तूने किससे पंगा लिया है

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के
आया हूँ…
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़
के आया हूँ…..
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत
माँ,
में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़
के आया हूँ….
जय हिन्द


जिन्हें प्यार नहीं रुलाता
उन्हें प्यार की निशानियाँ रुला देती हैं.


बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो …
जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत​ ​है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी

दिल गलती से

पार कर बैठा था सरहद

उन्होंने

समझ कर आतंकवादी

आँखों की बन्दूक से कत्ल

सरेआम कर दिया


क्यों याद करेगा कोई बेवजह मुझे ऐ खुदा ,
लोग तो बेवजह तुम्हे भी याद नहीं करते !!”

3 kaale dost ja rhe the. Raste me unhe ek pari mili,
usne teeno ko 1-1 vardan offer kiya. 1st -muje doodh jitna gora bna do.2nd -muje bi utna hi gora bna do. Wo dono gore ho gaye .3rd -hi.hi.hi.in saalo ko fir se kaala bana do…
Kuch friend kamine hi rehte hai, lekin har ek friend zarori hota hai..”