मुझे ही लोग खो देते हैं अक्सर
किसी को मैं कभी खोता नहीं हूँ

Loading views...



इस कदर बट गए है ज़माने में सभी..
अगर खुदा भी आकर कहे “मै ‪भगवान‬ हूँ…
तो लोग पूछ लेंगे….

किसके ..?

Loading views...

कुछ कदम हम चले,
कुछ कदम तुम चले,
फ़रक सिर्फ़ इतना रहा,
हम चले तो फ़ासला घटता गया,
और तुम चले तो बढ़ता गया।

Loading views...

~Yoon Mohabbat Nibhaane Ka Dawa Na Karo Aye Logo,
Wo Bhi Mujhe Chor Gaya Hai Qasam Uthaaney K Baad .. ‘

Loading views...


~Aaj Ki Shaam Bhii Qayamat Kii Tarha Guzrii,
Na’Jane Kya Baat Thii Har Baat Pe Tum Yaad Ay .. ‘

Loading views...

~Tum Haqeeqat’E-Ishq Ho Yaah Faraib Merii Aankhon Ka,

Na Dil Se Niikaltey Ho Na Zindagi Meiin Aatey Ho .. ‘

Loading views...


~Bohat Roya Hoga Woh Khali Kagaz Dekh Kar,
Khat Meiin Usne Pucha Tha Zindagii Kaiise Chal Rahii Haii .. ‘

Loading views...


आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने…

सबसे ज़्यादा खुद का ही दिल दुखाया है लोगो को खुश करने में..!!

Loading views...

मुलाकातेँ जरुरी है
अगर रिशते बचाना है
लगाकर भुल जाने पर तो
पोधै भी सुख जाते है

Loading views...

मर जाने के लिये
थोडा सा जहर काफी है
पर
जिन्दा रहने के लिए काफी सारा जहर पीना पडता है

Loading views...


कहते है कि “पहला प्यार” कभी भुलाया नही जा सकता
पर पता नही क्यो लोग अपने “माँ-बाप” का प्यार भुल जाते है

Loading views...


जो नज़र से गुज़र जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग कभी अपने दर्द को बयां नहीं करते,
बस चुप चाप बिखर जाया करते हैं!

Loading views...

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई
बेवफा नही होता,
टटोल कर देखो अपने दिल को
हर फासला बेवजह नहीं होता..!!

Loading views...


“फरेब था हम आशिकी समझ बैठे,
मौत को अपनी ज़िंदगी समझ बैठे,
वक़्त का मज़ाक था या बदनसीबी,
उनकी दोस्ती की दो बातों को,
हम प्यार समझ बैठे.”

Loading views...

गलत सुना था कि,
इश्क आँखों से होता है.
दिल तो वो भी ले जाते है,
जो पलकें तक नही उठाते

Loading views...

वो बचपन कितना सुहाना था
सर ए आम रोया करते थे.
अब एक आँसू भी गिरे तो लोग हजारों सवाल करते है

Loading views...