अब तो यह दिल भी आवारगी पर उतर आया कहता है.
ले चल उनकी गलियो में
वरना अपनी मौत का ज़िम्मेदार तू खुद होगा.
Loading views...
अब तो यह दिल भी आवारगी पर उतर आया कहता है.
ले चल उनकी गलियो में
वरना अपनी मौत का ज़िम्मेदार तू खुद होगा.
Loading views...
किसी ने युंही पुछ लिया हमसे
की दर्द की कीमत क्या है,
हमने हंसते हुए कहा,
पता नहीं….
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है
Loading views...
सारी ज़िंदगी रखा है बे-वफ़ा रिश्तों का भरम___!!
सच पूछो तो कोई भी अपने “सिवा अपना” न था____!!!
Loading views...
इस तरह से लूटा है हमें
इश्क-ए-तमन्ना नें,
कि ज़िन्दगी भी छीन ली और जान
से भी नही मारा …!!
Loading views...
दूर-दूर तक किसी का साया़ भी नहीं था
तुम्हारे जैसा इस शहर में कोई रहा भी नहीं था
आखिर किस जुर्म़ में छिन्न गयी हमसें हमारी हँसी
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी नहीं था…!!
Loading views...
बेबसी हैं
उदासी हैं और दर्द हैं
सब हैं मेरे पास बस इक तुम ही नहीं हो…!!
Loading views...
जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं,
और
कुछ हमारी तकदीर।
बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि
तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और
हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती..!!
Loading views...
हमसे पहले भी कोई था,
हमारे बाद भी कोई होगा
ना रहेंगे हम भी तो,
किसी को कोई गम ना होगा…!
Loading views...
जुदाई का पता होता
अगर प्यार
से पहले
तो मौत की दुआ मांगते हम
Loading views...
दिल तो दोनों का टूटा हैं
वरना चाँद में दाग और सूरज में आग
ना होती…!!!
Loading views...
उस से तार्रुफ़ तो करा दो मेरा …..
बस
अजनबी कह के मिलाना मुझको !!!
Loading views...
मोह्हब्ब्त किसी से तब ही करना जब निभाना सिखलो ..
मजबूरियों का सहारा लेकर छोड़ देना वफादारी नही होती.
Loading views...
मुझे मोहब्बत हैँ तुम्हारे जिस्म से,
ये ख्याल भी तुम्हेँ कैसे आया….
उस दिन लौट आना ऐ हसीन,
जब जिस्म का साथ छोङ दे तुम्हारा साया…..
Loading views...
जब हुई थी मुहब्बत ………
तो लगा था की ………
” किसी अच्छे काम का है सिल्ला…..
” खबर न थी गुनाहो की सजा….
ऐसी भी मिलती है………
Loading views...
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अब
शायरी मेरी
मतलब मुहब्बत सिर्फ मैंने
ही नहीं की।
Loading views...
तुने मेरी मोहब्बत कि इन्तेहां कभी देखी ही नही पगली.।
.
तेरा जरा सा आचंल भी सरके
तो हम नजरे झुका लेते हैं.
Loading views...