लड़की – मैं क्यूट और बहुत ही खूबसूरत पैदा हुई थी💃🤷‍♀😃

और तुम?

*लड़का – नंगा

Loading views...



मेरे पास रात को सांताक्लॉज आया और बोला कि कोई wish मांगो

मैं बोला की मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो

सांताक्लॉज ने फिर मुझको बहुत मारा

फिर पता चला कि मेरी बीवी ही सांताक्लॉज बनके आयी थी

Loading views...

Bsnl एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसको रिलायंस
जियो से कोई डर नही
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
“नंगा नहायेगा क्या निचोडेगा क्या “😂

Loading views...

पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ … 😈😈

पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब 😏😏

पत्नी : बस आपकी यही “जान ”
कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है

Loading views...


लड़की – गर्मी बहुत है
लड़का – हम्म पसीने से लथपथ हो रहे हैं
लड़की – कहीं बाहर घूमने चलें
लड़का – नहीं
लड़की – चलो ना प्लीज़
घूमने में कितना मजा आता है ना ?
लड़का –
.
.
.
एक दो बार बिल तुम दे दो तो
मुझे भी मजा आये
लड़की बेहोश

Loading views...

मैंने ज़िन्दगी में जितना भी सफर
किया है
उससे मुझे एक बात का अनुभव हुआ है
*
*
कि ट्रेन कभी पंचर नहीं होती

Loading views...


नोट होते तो बैंक से बदलवा लेते,*
*कुछ मेरे अपने बदल गए कोई बताए*
*इन्हें कहां बदलवाएँ.*

Loading views...


कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस
पर सुनवाई चल रही थी :
जज : क्या सबूत है … , की तुम
कार धीमे चला रहे थे … ?
आरोपी : हुजुर , मै अपनी बीवी को
लेने अपने ससुराल जा रहा था …।
जज : रिहा कर दो इस मासूम को …।

Loading views...

एक लड़की ने फेसबुक पर
स्टेटस डाला,
.
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया’
.
.
इस पर आए लड़कों के कमेंट्स –
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~
लड़का 1 : ओह माई गॉड! तुम ठीक
तो हो ना, सनशाइन?
~
लड़का 2 : मैं उस कमीने मच्छर का खून
पी जाऊंगा।
लड़का 3 : ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने
का हक
ही नहीं होना चाहिए।
लड़का 4 : तुम मुझे उसका पता बताओ, मैं
देखता हूं उसे..
लड़का 5 : प्लीज बेबी, अपना
ख्याल
रखा करो..
लड़का 6 : मैं अभी आता हूं घर,
प्लीज
हॉस्पिटल चलो…
इंफेक्शन हो सकता है।
लड़का 7 : वो मच्छर पैदा होते
ही क्यों नहीं मर गया
.
..
.
.
.
अब लड़के ने यही स्टेटस फेसबुक पर डाला,
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया।’
..
.
.
इस पर आए कमेंट्स…
लड़का 1 : क्यों बे, नाली के पास
सो रहा था क्या?
लड़का 2 : साले तू भी उसको काट लेता,
हिसाब बराबर?
लड़का 3 : रजाई ओढ़कर सोया कर बेवकूफ
आदमी
लड़का 4 : फटी मच्छरदानी में
सोएगा तो यही होगा।
लडका ५ : कछुआ छाप जलाया कर
भीखारी

Loading views...

काम पर से थक हार कर घर आया, सोफे पर बैठ गया। पत्नी ने पानी का गिलास दिया और बच्चे ने मार्कशीट सामने रखी।
हिंदी 44
अंग्रेजी 35
गणित 37
आगे कुछ पढ़ने से पहले… “बेटा ! क्या मार्क है ये ? गधे, शर्म नहीं आती तुझे ? नालायक है तू नालायक…”
पत्नी: अरे आप सुनो तो?
“तू चुप बैठ! तेरे लाड़ प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे. नालायक,अरे बाप दिनभर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क लाता है।”
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे।
“अरे सुनो… तो!”
“तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल. आज इसको बताता हूँ।”
“अरे!”
पत्नी का आवाज बढ़ गयी, मैं थोडा रुक गया।”
“सुन तो लो जरा!”
“सुबह अलमारी साफ करते समय मिली आपकी ही मार्कशीट है वो…”
भयानक सन्नाटा!

Loading views...


एक सिंधी उसकी बीबी एक मेले में पहुंचे !*

*वहां उन्हे एक प्लेन वाला दिखा*

*जो एक राइड के दो हजार रुपये ले रहा था !*

*प्लेन को हवा में वह कलाबाजियां खिलाता और घुमा-फिरा कर वापस लेकर आता था !*

*सिंधी बीबी की बडी़ इच्छा थी कि कभी उसे प्लेन की एडवेंचरस राइड करने का मौका मिले !*

*जानती थी कि उसका पति एक नंबर का कंजूस है*

*लेकिन ऐसा मौका वो खोना नहीं चाहती थी सो उसने अपने पति से अपनी इच्छा बताई !*

*अनुमान के मुताबिक सिंधी ़ने मना कर दिया और बोला :- ” भले ही ये तुम्हारी बडी़ इच्छा है प्लेन में घूमने की लेकिन दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं !”*

*इसके बाद हर साल वे दोनों उस मेले में घूमने जाते*

*समय बीता सिंधी की बीबी अब 65 साल की वृद्ध हो गयी थी*

*और चाहती थी*

*कि इस साल के मेले में उसका पति उसकी इच्छा पूरी कर दे*

*तो उसने इस बार कुछ ज्यादा ही जोर देते हुए प्रार्थना की :- ” देखो अब तो मेरी उमर हो चली है,*

*क्या पता अगले साल मैं इस मेले में आ पाती हूं या नहीं, कम से कम इस साल तो मेरी इच्छा पूरी कर दो !”*

*लेकिन सिंधी का वही जबाब था :- ” दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं !”*

*किस्मत से उनकी ये बातचीत प्लेन के पायलट ने सुनली*

*और उन्हे अपने पास बुलाकर बोला :- ” मैं आप को इस प्लेन की राइड फ्री में करा सकता हूं*

*लेकिन मेरी एक शर्त है कि इस राइड के दौरान आप दोनो में से किसी के मुंह से जरा सी भी आवाज नहीं आनी चाहिये,*

*अगर आप दोनो में से कोई भी बोला तो आपको दो हजार रुपये देने होंगे !”*

*सिंधी तैयार हो गया ! दोनो प्लेन पर चढे़ !*

*पायलट भी बदमाश था उसने प्लेन को जोरदार कलाबाजियां खिलाई*

*और प्लेन उडा़ने की अपनी सारी कलाकारी दिखाई*

*लेकिन दोनो के मुंह से एक आह भी न निकलवा सका !*

*धरती पर लौटते ही पायलट सिंधी से बोला :- ” आपके अंदर गजब की हिम्मत है,*

*वरना प्लेन की इतनी कलाबाजियों के बाद तो अच्छे-अच्छे जवानों के मुंह से चिल्लाहट निकल जाती है ! “*

*सिंधी बोला :- ” एक बार को तो मैं सोच रहा था कि चिल्लाके आपको बता दूं*

*कि मेरी बीबी प्लेन से नीचे गिर गई है लेकिन फिर ये सोचकर चुप रह गया कि*

*दो हजार रुपये आखिर दो हजार रुपये होते हैं ! “*

Loading views...


पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया ……..
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत्नी बोली-
पड़ोस वाले शर्मा जी का अपनी पड़ोसन से चक्कर चल रहा है…
पति- तो मुझे क्यों पीट रही हो …. ?
पत्नी- ताकि खौफ़ कायम रहे ……!!!

Loading views...

Santa-tu mirror k saamne baith kr q pad rha hai…
.
Banta- iske 3 reason hain….
.
1. saath mein revision ho jaati hai
.
2. khud pr nazar rhti hai
.
3. padne k lie company mil jati hai 😛

Loading views...


“लडका अपनी गर्लफ्रेन्ड से..😍😍😘
मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा,😃
उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हे दिलमें रखुंगा,😃😄
उसके जीतने पैसे नही पर मजदुरी करके खिलाउंगा
और क्या चाहिए तुम्हे ???””😀😊😃😄
लडकी : बस कर पगले, रुलायेगा क्या ???
चल अपने दोस्त का नंबर दे….!

Loading views...

बच्चा : पापा , मर्द किसे कहते हैं ?
पापा : उस पावरफुल इन्सान को जो घर पर हुकूमत करता है…
बच्चा : मैं भी बड़ा होकर mummy की तरह मर्द बनूँगा… 😜😜

Loading views...

वो बोलती है – मुझे
आईफोन 6 दिला दे
.
.
अब उसे कौन समझाए ,
कि मैं खुद नोकिया की
बैटरी में कागज फँसा कै
दिन काट रहा हूँ !!!!!

Loading views...