ऐक शौचालय कि दिवार पर लिखा दुर्लब ओर खुबसुरत वाक्य…😬😂
,
.
.
.
.
.
.
.
यहाँ तो अच्छे अच्छे मुत देते है तु कौन सी चीज है बे .

Loading views...



राष्ट्रपति भवन में पार्टी शुरू हो चुकी है,
वेटर- सर् आप क्या लेंगे?
आडवाणी- लेनी तो शपथ थी पर तु जलजीरा ही दे दे

Loading views...

चिकित्सक (बेहोशी की हालत में एक रोगी को देखकर बोला)- अरे, यह तो मर गया है?
रोगी (झट से बोला) – नहीं, मैं तो जीवित हूं…।
तभी रोगी की पत्नी बोल पड़ी- कुछ तो सोच-समझकर बोला कीजिए। इतने बड़े डॉक्टर भला झूठ कहेंगे क्या?

Loading views...

जो लड़के
फोन मे 10 ₹ का लोन लेकर
वापिस करने की बजाए
नया सिम लेकर कंपनी वालो को ठगते रहते है,
ऐसे लड़के ही
आगे चलकर
विजय माल्या बनते है।

Loading views...


टंकी के गर्म पानी के लिए दुआ मांगी थी जो शर्दियों में..
.
.
.
.
.
.
.
.
वो अब जाके कबूल हुई है भगवान के घर देर है अंधेर नहीं.. 😜😂😂😂

Loading views...

आजकल लड़कियों को दिन में 3-4 बार
“बेबी कुछ खाया?” पूछने वाला प्यार नहीं
बल्कि “बेबी मैं किडनी देता हूँ तुम iphone खरीद लो” वाला प्यार चाहिये

Loading views...


एक बार परिक्षा में एक प्रश्न था ,😀
कि
“चुनौती किसे कहते हैं ?”😔
.
तो
पप्पू ने सारे पेपर को खाली छोड़ कर आखरी पेज पर लिखा.
“अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा”…..!😝

Loading views...


लड़की के चुन्नी सर पर रखते ही,
पेपर वाले छाप देते हैं –
** धूप ने रिकॉर्ड तोडा **
.
लड़का धूप में चक्कर खाकर भी गिरा तो छापेंगे –
** नौजवान नशे की गिरफ्त में **

Loading views...

सँता को वोडाफोन मे ओपरेटर की जाँब,
मिली!!
.
मगर सँता को पहले ही दिन बहुत मार पङी,
ओर निकाल दिया गया।
.
क्योकि,
पहला काँलरः सर मेरी वोडाफोन की सिम,
खराब हो गई।,
.
सँताः तो पागल Jio की ले ले!

Loading views...

चालीस पार करने के बाद बहुत तकलीफ होती है…
कुछ अच्छा नहीं लगता..
तीस पर थे तब कितना अच्छा लगता था.. कितना उत्साह था life में..
कभी भी कहीं भी जा सकते थे..अब बाहर निकलने का मन ही नहीं करता…
बीस पर थे तब तो बहार ही कुछ और थी.. कितना भी काम कर लो, थकते नहीं थे..
पर अब तो किसी काम में मन नहीं लगता…
45 पार में तो ना जाने क्या होगा सोचकर ही डर जाते हैं।
..
..

उम्र की बात नहीं, तापमान की बात है।

Loading views...


एक व्यक्ति की पत्नी का देहांत हो गया
अंतिम विदाई के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए ।

दुखी पति ने देखा कि😬😬
उसका पड़ोसी “कुछ ज्यादा” ही रो रहा है

उसने रोते पडोसी के “दर्द” को समझकर
उसके पास जाकर कहा :
मत रो भैया मैं बहुत जल्दी दूसरी शादी कर लूंगा

Loading views...


रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया… *सेल्फी वाली पोस्ट डाली*…
और लिखा… 👇👇

“बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, *कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ…???*”

*Frnds Comments box* :
# 1 –
*Pramod Bhai* :“कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है,
*और कितनी लगाएगा…*”
😛
# 2 –
*Gopal Bhai* : “बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है…,
*कड़ाही चढा…*”
😝
# 3 –
*Mukesh Bhai*: “ *पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले*…
दो तीन सीटी में काम चल जाएगा…”
😜
# 4 –
*Manoj Bhai* : “खिड़की पर जाके एक सीटी बजा…,
*पड़ौसन चाय दे जाएगी…!!*”
# 5 –
*Ultimate answer*

*सुंदर लाल*:” *अबे गधे*, बीवी मायके गई है *तो चाय क्यों पी रहा है?*

🥃 *बेवकूफ बोतल पी और मौज कर,* साथ हमें भी बुला, *सीटी हम बजा देंगे।*
😂 🤣

Loading views...

यात्री : क्या मैं यहाँ
एक सिगरेट पी सकता हूं?
.
स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
.
यात्री : फिर यहाँ इतने
सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
..
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं
जो पूछते नहीं है।

Loading views...


K B C में एक सवाल पूछा गया
अगर आपकी शादी एक जैसी दिखने वाली जुड़वा बहन से हुई हो तो आप अपनी पत्नी को कैसे पहचानोगे ?
सही जवाब 👇👇
*” दोनो को चूंटी काटुगा ,चिल्लाई तो बीबी और मुस्कराई तो साली*

Loading views...

भक्त – भगवान मैं पापी हूँ, दरिंदा हूँ , मुझे हर दुःख दो, सज़ा दो, परेशान करो।
भगवान – अरे एक शब्द में को नहीं कहता कि मुझे बीवी दो।

Loading views...

Santa’s wife:”Agar DUNIYA mein aurat na hoti
to tumhare pant ke button kaun takta..???
.
.
Santa:”yadi duniya mein aurat na hoti to pant
pehnne ki jarurat hi kya thi..??? 😛 😀

Loading views...