Bekaar Hai Wo Log Jo ApneLover Ko Miss Krte Hai,
AreMiss Karna Hai To MacharoKo Karo,
Jo Apne Jaan ParKhel Kar Tmhe Kiss Krte Hai.

Loading views...



संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज फ़ोटो खिंचवाने गया।
.
.
फोटग्राफर: सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?
.
.
.

संता: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए!
.
.
.
.
फोटोग्राफर: नशे की हालात में?
.
.
.
.
संता: हाँ जी ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए रोके तो उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है।
😂😂🤪

Loading views...

एक लडकी का स्टेटस था
‘Available ‘
मैंने पूछ लिया “कितनें में….?”
.
.
.
.
.
बुरा मान गई

Loading views...

संता – देख, देख, वो लड़की मेरी तरफ देखकर मुस्कुरा रही थी।
बंता – अबे सिर्फ मुस्कुरा ही तोरही है।
पता है जब मैंने पहली बार तेरी शकल देखी थी तो तीन दिन तक अपनी हंसी रोक नहीं पाया था…..

Loading views...


*इसको बोलते है धमकी*

एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।
बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था।
जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे..
पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी *सास* तुम्हारे साथ ही रहेगी। उसका ध्यान रखना।
.
.
.
*ऑपरेशन सफल रहा…*

Loading views...

जब बेहद प्यार हो चुका था,
तब उसने बताया कि ये DP मेरी नहीं ☝है

Loading views...


सांता अपने घर आया
तो सोचने लगा के आज
क्या ख़ास काम करना था.
सोचता रहा – सोचता रहा
रात दो बजे याद आया.
आज तो जल्दी सोना था!

Loading views...


जो लड़कियां Real में Cute हुआ करती थी वो तो सारी Tik_Tok पर चली गई

और जो भूतनी Type की है वो अभी भी FB , Whatsap, Telegram पर पैर पसारे बैठी है

Loading views...

हम धीरे धीरे अपनी संस्कृति को खो रहे हैं….
..
……
..
..
..
…..
..
आज मैंने एक बच्चे को देखा उसने आइसक्रीम कप के ढक्कन को बिना चाटे ही फेंक दिया।

Loading views...

Me~क्या मै तेरा boyfriend हूं?

She~तुम मेरे boyfriend नही हो पर एक दोसत से बढकर हो, तुम समझ रहे हो ना कि तुम मेरे क्या हो?

Me~हां…कुत्ता!😝

Loading views...


सुबह-सुबह नहा धोकर काम पर
जाने के लिए तैयार होते हुए
.
बीवी से कहा जल्दी लंच
.
पैक कर दो, ऑफिस के लिए देर हो
रही है…
.
तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल
फीस जमा
करनी है…
.
ठीक है बेटा शाम को आकर देता
हूँ…
.
बेटी ने कहा पापा स्कूल में फैंसी
ड्रैस
कंपीटिशन है, मुझे ‘परी’ की
ड्रेस चाहिए…
.
ओके बेबी, शाम को लेता
आऊंगा…
.
पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे
का काँच टूट गया है, इसे
लगवा देना
.
और तेरी माँ की आँखों के
ऑपरेशन की तारीख मिल गई है,
अस्पताल में भर्ती कराना है…
.
जी पिता जी मैं शाम को
ऑफिस से एडवांस
ले लूँगा…
.
जाते जाते पत्नी जी ने कहा, घर
का राशन
खत्म होने वाला है, किराने वाले
को यह लिस्ट देते जाना, और
शाम
को लेते आना…
.
अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह
वो घर से
चल दिया,
.
रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और
ऑफिस पहुचने में
देर हो गई…
.
ऑफिस पहुचने पर बाॅस ने घड़ी की
ओर
देखा, और कहा आइए सर…
.
वो समझ गया देरी की वजह से
बाॅस नाराज
हैं,
.
खैर सोचा आज जल्दी जल्दी काम
निपटा लेता हूँ, ताकि बाॅस खुश
हो जाये क्यूंकि शाम एडवांस
भी लेना है…
.
काम को जल्द निपटाने के चक्कर में
एक गलती हो
गई, बाॅस को खुश करने की जगह
और नाराज हो गए,
.
एडवांस मांगने की हिम्मत ही
नहीं हुई…
.
खैर दिन बीता छुट्टी हुई,
.
अब घर पर
क्या कहूंगा,
.
यह सोचकर परेशान हो गया,
.
तभी
साथी कर्मचारी ने कहा, क्या
बात है यार
बहुत परेशान दिख रहे हो,
.
उसने सारी व्यथा अपने
दोस्त को बताई, और कहा यार
दिल करता है, रेल कि
पटरी पर लेट जाऊं…
.
दोस्त ने कहा चल परेशान ना हो
मेरे साथ चल, दोनों ने शराब
पी और अपने अपने घरों की ओर चल
दिए,
.
घर पहुंच कर उसने कहा, कि एडवांस
नहीं
मिल पाया.
.
.
फिर जो हुआ जरा ध्यान से
पढिए…
.
बेटा माँ से: मम्मी पापा ने शराब
पी पर मुझे
फीस नहीं दी…
.
बेटी: मेरी ड्रेस नहीं लाये
और शराब पी ली…
.
पिता: चश्मा लाने के लिए पैसे
नहीं थे, और शराब के
लिए थे…
.
माँ: भूल गया है तू, अपना पेट काट
काट कर पाला था तूझे, शराब के
लिए पैसे है, माँ के लिए नही.
.
और अंत में पत्नी ने कहा, अब राशन
की
जगह हमे भी शराब ही पिला
दो…
——————————-
कुछ जानने योग्य तथ्य…
.
पिता का चश्मा 500Rs
.
माँ का ऑपरेशन 3000Rs
.
बेटे की फीस 700Rs
.
बेटी की ड्रेस 1200Rs
.
घर का राशन 5000Rs
.
शराब जो कि दोस्त ने पिलाई
300 रूपये,
.
.
क्या इन 300 रूपयों से घर की जरूरतें
पूरी
हो जाती ???
.
एक मर्द अपने परिवार के लिए हर
संभव प्रयास करता है,
.
.
उसे प्यार और सम्मान दे,
.
उसकी मजबूरियों को समझने की
कोशिश
करें…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उसे दारू पीने दें….

Loading views...


एक रात थोड़ी लेट होकर घर लौट रही थी 😟 .
.
अचानक दो लड़कों ने रास्ता रोका 😳😳
.
.
छेड़छाड़ के लहजे में बोले इतनी रात को और वो भी अकेले डर नहीं लगता ।
.
.
मैं सिर्फ़ इतना ही बोली ” भैया, जब ज़िन्दा थी, तो बहुत डरती थी “😜😜😜 मां क़सम, वो दोनों दिखे ही नहीं वापस

Loading views...

Wife… आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं

Husband.. अभी कल ही तो मांगा था

Wife. मैं आज की बात कर रही हूं

Loading views...


Q:- औरतें मांग क्यूं भरती हैं ?
Ans:- औरतें मांग इसलिए भरती हैं ताकी लोगों को पता चल जाए की इस प्लाट की रजिस्टी हो चुकी है l
Q:- पुरूष मांग क्यूं नहीं भरता हैं ?
Ans:- पुरुषकभी मांग नहीं भरता क्योंकि ये तो गोचरभूमि है इसकी रजिस्टी नही हो सकती।
Q:- शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय जब दुल्हनऔर उसके साथ मे तीन चार और लडकियां आती है उसका क्या तात्पर्य है ?
Ans:- उसका तात्पर्य है कि जिस प्लाट की रजिस्टी हो रही होती हैं उस नक्शे में आसपास खाली प्लाट दिखाने पड़ते है, इसमे भी एक समस्या है कि कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है और कुछ पर अवैध कब्जा चल रहा होता हैं।

Loading views...

रीति रिवाज के अनुसार पुत्र या सगे-संबंधी ही चिता को आग लगाते हैं।

हमारे यहाँ रावण को आग लगाने का दायित्व “नेताजी और अफसरों” के पास है।

आखिर संस्कृति भी कोई चीज है।

Loading views...

प्रेमिका ने अखबार पढ़ रहे प्रेमी को पीछे से जोरदार घूंसा मारा। इस पर प्रेमी ने कहा -क्या हुआ, प्रिये ?
प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला था, जिस पर Mary (लड़की का नाम) लिखा हुआ था।
प्रेमी- अरे नहीं प्रिये, तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था। मैंने घोड़ी की सवारी की थी। Mary उसी घोड़ी का नाम है।
अगले दिन प्रेमिका ने फिर जोरदार घूंसा मारा।
प्रेमी- अब क्या हुआ प्रिये?
प्रेमिका – तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।

Loading views...