Kehte hai ‪dil‬ se aankhe band karo
To life me jisko ‪pyaar‬ kiya
Uski ‪tasveer‬ dikhti hai….
Toh maine bhi try kiya,
‪SLIDESHOW‬ chalu ho gaya…. 😀 😛

Loading views...



1st woman-kuchh suna ya nahi
bharat ne hindustan par hamlakardiya hai
2nd woman- hame dar hai ki kahin ek missile
mere pe nagir jaye
3rd woman-arre tumsab fikra kyon karti ho
hum india me rahte hai.

Loading views...

अध्यापक (कक्षा मे) , बच्‍चो बताओ कि दूध को
खराब होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
सोनू, जी उसे पी लेना चाहिए

Loading views...

Manmohan जी कल दाँत निकलवाने गए

दाँत के डॉक्टर ने 1200 रुपए खर्चा बताया

मनमोहन जी — कोई सस्ता इलाज नहीं है

डॉक्टर- बिना एनेस्थेसिया के 300 रुपए में हो जाएगा मगर दर्द बहुत सहना होगा

मनमोहन जी —ठीक है डॉक्टर साहब, बिना एनेस्थेसिया वाला कीजिए

डॉक्टर ने दाँत निकाल दिया

उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि धीर जी दर्द से ज़रा भी नहीं कराहे , बल्कि मुस्कुराते ही रहे

काम होने के बाद आश्चर्यचकित डॉक्टर ने 300 रुपए फीस भी नहीं ली
बल्कि, अपनी तरफ से उसे 500 रुपए का ईनाम दिया, कि ऐंसा जाँबाज शख्स उसने जिंदगी में नहीं देखा

शाम को उस डॉक्टर ने आई एम ए की पार्टी मेंं अन्य डॉक्टर्स के साथ उसने मनमोहन धीर नामक पेशेंट की जाँबाजी का किस्सा शेयर किया

सारे डॉक्टर्स में से एक दांत का डॉक्टर उठा और चिल्लाया-

“अरे, वो मनमोहन धीर पहले मेरे पास आया था

मैंने उसे एनेस्थेसिया दिया और कहा कि वो आधा घंटा बाहर इन्तजार करे

आधे घंटे बाद जब मैंने उसे बुलाया तो पता लगा कि वो तो भाग गया है

Loading views...


लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था…
लड़की: – हम कहां जा रहे हैं…???
लड़का: – लॉन्ग ड्राइव पर…,
लड़की: – वाओ, पहले क्यों नहीं बताया…?
लड़का: – मुझे खुद अभी पता चला,
लड़की: – कैसे…???
.
.
.
.
.
लड़का: – ब्रेक नहीं लग रहे

Loading views...

एक आदमी की घरवाली मायके गई तब वो ऑफिस में था। जब वो घर पहुँचा तो उसको ये नोट टीवी पर चिपका मिला ।
👇🏼
.
.
.
.
.
माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे की बातों पर ध्यान से अमल करना।
. .
1 – दोस्तों को घर बुला के कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार large Pizza के 4 बिल मिले थे सोफे के नीचे …
2 – चश्मा आईने के पास रखना। पिछली बार फ्रीज में मिला था ।
3 – काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ ।
फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं ।
4 – तड़के उठकर पड़ोसियों को जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही।
हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।..
और दूधवाला और लाॅन्ड्रीवाला भी।
5 – तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की ऊपर के खाने में रखी होती है । पिछले बार की तरह बच्चों की पहन की मत चले जाना।….
6 – तुम्हारी सारी रिपोर्ट नाॅर्मल हैं ।
बार-बार उस लेडी डाॅक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं ।
7 – मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महीने ही हो गया हैं । रात को फोन करके उनको विश करने की कोई जरूरत नहीं ।
8 – वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया हैं । जल्दी से सो जाना।….
9 – ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है…
क्योंकि मिसेस खन्ना, मिसेस अरोड़ा, मिसेस गुप्ता, मिसेस शर्मा, मिसेस वर्मा, सभी बाहर जाने वाली हैं ।
10-. शक्कर, पत्ती, काॅफी मांगने के बहाने उस कलमुंही प्रिया के घर पे बार-बार जाने की जरूरत नहीं। मैंने सारी चीजें ला के रख दी है।
और सबसे जरूरी बात …..
11 – ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश मत करना । मैं किसी भी वक्त वापस आ सकती हूँ ।.

Loading views...


नाराज़ क्यों होते हो
चले जाते हैं तेरी महफ़िल से
अपने हिस्से के
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दो समोसे तो उठा लेने दो

Loading views...


साधू : बेटा आप मुझे
थोड़ा सा
पानी पिला देंगे..!! 
.
.
बच्चा : अगर लस्सी हो जाये
तो..!! 
.
.
साधू : तब तो बहुत
ही अछा होगा..!! 
.
.
बच्चा लस्सी ले आया साधू ने
5 लोटे
लस्सी पीने के बाद बच्चे से
पूछा :
क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी
नही पीता .
जो तुम सारी लस्सी मेरे लिए ले आये..!! 
.
.
बच्चा : पीते तो सब है..
लेकिन
आज सुबह
लस्सी
में चूहा गिर गया ,
और उसी में मर गया था..!! 
.
साधू ने झल्लाकर
गुस्से में लोटा ज़मीं पर दे
मारा..!! 
.
.
बच्चा रोते हुए बोला : मम्मी इन्होने हमारा
लोटा तोड़ दिया..!!
अब हम टॉयलेट में क्या लेकर
जायेंगे..?? 
.
.
साधू बेहोश

Loading views...

शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए

उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो “अंग्रेजी” का जरूर था

जैसे :- संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल… इत्यादि

मन बड़ा खिन्न था,
हिंदी की यह दशा देखकर

परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है

जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है–

*देशी शराब की दुकान*”

प्रफुल्लित सा हो गया मन

देश भक्ति जागी और घुस गए

Loading views...

इंसान धोखा देते है ये तो सूना था!!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पर आज तो तरबूज ने भी धोखा दे दिया!!
🍉🍉🍉🍉
एक दम फिको निकल्यो

Loading views...


नौकरानी- मेम साहब, मैं गर्भवती हूँ। मुझे लम्बी छुट्टी चाहिए।
मालकिन- अरे वाह बाई, बधाई हो !
अपना ख्याल रखना !
नौकरानी -जी मेम साहब, आप भी अपना ख्याल रखना,
साहब का नसबंदी का ऑपरेशन फेल हो गया है!!

Loading views...


*भारत में सबसे बड़ी दिक्कत यह है*
*की*

*ज्यादातर अमीरजादे अपने बाप*
*को नहीं जानते है* ।

*वह हमेशा पूछते रहते हैं । तू जानता है*
*मेरा बाप कौन है* ?

Loading views...

शादी शुदा पुरुषों और स्त्रियों को कुछ अंग्रेजी की पंक्तियों को ट्रान्स्लेट करना था
उसमे से एक थी…
“I love you too”
स्त्रियोंने इसका अनुवाद किया
“मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ ”
और
पुरुषों ने इसका अनुवाद किया…
“मैं तुमसे भी प्यार करता हूँ”
#Men will be Men

Loading views...


मित्रो,
अब इससे अच्छे दिन कहाँ से लाऊँ….
.
आज एक इंसान
पत्नी
के साथ
खुलेआम
मार्किट में
घूम सकता है…..
.
वो भी,
बिना पैसे खर्च किये….

Loading views...

कलयुगी बच्चा😅😅
.
.
.
.
.
पापा – नालायक, तूने मम्मी से ऊँची 🗣 आवाज में बात की😠
.
.
.
.
.
.
बेटा – मुझे पता है पापा आपको जलन 🔥 हो रही है।
.
.
.
.
.
.
पापा – मुझे किस बात की जलन🤨
.
.
.
.
.
.
क्युकि आप ऐसा नहीं कर सकते

Loading views...

आज रात 12:30 से 3:30 बजे के बीच धरती के पास से खतरनाक किरणे गुजरेंगी,*

ये वाला मेसज बहुत दिनों से नहीं आया है।

Loading views...