“डॉक्टर: तुम कौन-सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
मरीज: बजरंग का साबुन।
डॉक्टर: पेस्ट?
मरीज: बजरंग का पेस्ट?
डॉक्टर: शैम्पू?
मरीज: बजरंग का शैम्पू।
डॉक्टर: ये बजरंग कहां की कंपनी है?
मरीज: बजरंग मेरा रूम मेट है।

Loading views...



पप्पू लिफ्ट मेँ था इतने मे एक सुन्दर महिला महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई,

और पप्पू को देखकर बोली- कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए,

इतने मे एक और महिला भी सेँट मारते आई,

और वह भी पप्पू को देखकर बोली- ब्रूट परफ्यूम 7000,

अचानक लिफ्ट रुक गई और एक अजीब सी गंध आयी।

दोनों लड़कियाँ अपनी-अपनी नाक पकड़ कर पप्पू को घूरने लगीं।

पप्पू ने मुस्कुराते हुए कहा- मूली, 15 रुपए किलो!!

Loading views...

बहोत दिनों बाद एक सही joke हाथ लगा है।

Customer बैंक में Lady cashier से :
मैडम, डालते वक्त interest ज्यादा होता है या निकालते वक्त?

Lady cashier :
डालते या निकालते वक्त नहीं, आप अंदर कितने वक्त रखते हो उससे interest बढ़ता है

Loading views...

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
दे जूते….दे चप्पल…

Loading views...


संता: क्यों बेटा लड़की पसंद आई तुम्हें?
पप्पू: पापा लड़की तो बहुत मोटी है।
संता: बेटा घर कितना भी बड़ा हो, दरवाजा छोटा ही होता है।

Loading views...

ग्राहक- मैडम IPhone 8 📱कितने का है?
सेल्स गर्ल – 85000/- का सर!⚡️⚡️
कैसे पेमेंट करना पसंद करेंगे? कैश या कार्ड ?
ग्राहक – क्या आप किड्नी ऐक्सेप्ट करते हो!

Loading views...


इस Holi पर 2588 साल बाद ऐसा योग बनने जा रहा है अचूक टोटका जो आप सभी का जीवन बदल देगा । आजमा कर देखे ।।

करोबार में मंद,काम पर जाने का मन ना करता हो,कही बाहर जाने का मन ना करता हो,बच्चे पढ़ ना रहे हो ,उनके काम नंबर आ रहे हो ,सिर दर्द होता हो,खाना खाने में मन ना लगता हो,रात को बार बार नींद खुलती होबदन दर्द होता हो,आँखें दर्द करती हो,आलस आता हो,,,
इन सब बीमारियों का रामबाण इलाज।

Holi की शाम को
जब Holi Dahan हो, अपने सिर पर से सात बार मोबाइल घूमा कर आग में फेंक दें। ओर पीछे मुड़ कर न देखें…. देखे एक दो दिन परेशानी होगी जी मिचलएगा, गुससा आयेगा फिर सब बिमारी में आराम आ जायेगा

😂😂 तांत्रिक बाबा

Loading views...


वोट डालने गए एक शराबी ने वोटिंग मशीन के सामने सोचने में
दस मिनट लगा दिए तो पोलिंग अफसर ने पूछा :
मशीन में कोई समस्या है क्या ?
शराबी वोटर : मशीन में तो कोई समस्या नहीं है, पर साला याद ही नहीं आ रहा कि कल रात दारू की दो बोतलें देने वाले भाईसाहब का चुनाव चिन्ह क्या था ?

Loading views...

सिंगल होने का दुख 😔 तब हुआ….

जब तवे जैसी शकल वाला मेरा दोस्त मुझे टोकते हुए बोला…..☝️✋

थोड़ी देर चुप हो जा, “मेरी गर्लफ्रेंड का फोन आ रहा है।”

Loading views...

जज – इतनी बार समन दिया गया, कोर्ट में हाज़िर क्यों नहीं हुए
रामपाल – इस डर से की आश्रम से बहार निकला तो वाड्रा ने जमीं पर कब्ज़ा कर लेना था

Loading views...


हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है

Loading views...


कस्टमर : वो 5000 लीटर की काली वाली टंकी कितने की है?

चाचा : 2 हजार रुपये की

कस्टमर : और वो 3000 लीटर वाली?

चाचा : यार तुम बड़े बैगेरत इन्सान हो, वो हमारी बेगम बैठी है बुर्के मे

Loading views...

कुछ लड़के अपनी शादी में ऐसी शेरवानी पहनते है,

साले दूल्हे कम,
*जादूगर*

ज्यादा लगते है।

Loading views...


चेतावनी
अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले;
तो उसे ना खोलें उसमें मेरी फोटो हो सकती है;
और आपकी ज़रा सी लपरवाही आपको;
मेरा दीवाना बना सकती है।

Loading views...

“नई नई शादी हुई
पति सुबह सुबह अपनी
सोई हुई पत्नी पर पानी डाल देता हे..
पत्नी:- नींद में से उठती हुई
(गुस्से में) पानी क्यों डाला..?
पति:- तेरे बाप ने बोला था,
की दामादजी मेरी बेटी
फूल की कली हे उसे
मुरझाने मत देना,
इसीलिए ।

Loading views...

जब लड़की 18 साल की हो जाती है।
तो वो
देने को तैयार हो जाती है।😍
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वोट।
😡 कभी अच्छा भी सोच लिया करो

Loading views...