आज तो पड़ोसन न हद कर दी ।
.
नु बोली
.
तेरे Facebook और WhatsApp पे घने friend हैं ।.
..
माहरी 🐃 भैंस बिकवा दे ।

Loading views...



बच्चा टॉयलेट से आवाज लगाते हुये….
“मम्मी..कर ली”
मम्मी “खुद धोलो बेटा”
बच्चा गुस्से में..
…….
……
“जब आप धुला नहीं सकती तो जबरदस्ती
खिलाती क्यों हो”

Loading views...

एक दावत में बुजुर्ग: “बिटिया, अभी तक तुम्हारी शादी वगैरा हुई कि नहीं?”
लड़की: “शादी तो नहीं, लेकिन वगैरा हो चुका है कई बार.

Loading views...

एक शक्की महिला की सपनों ✨ में एक रात जिन्न 🧞‍♂️ आया और उसने कहा –

“तुम्हारे पति प्रेम से मैं बहुत प्रसन्न हूं। और तुम्हारे मन में पति के प्रति उठने वाली शंकाओं के निवारण के लिए 3 इच्छाओं को मैं पुरा करना चाहता हूं.. मांगो..?”

महिला : ठीक है..
1. मेरे पति हमेशा हर, पल मेरे साथ रहें। अगर मैं उनकी नजरों से ओझल हो भी जाऊं तो वे बेचैन हो जाएं। मेरे बिना उन्हें कहीं सुकून न मिले..!!
2. वो सबसे ज्यादा मेरा ध्यान रखें, हमेशा मेरी सुरक्षा की परवाह करें। मुझे एक भी खरोंच न आए इतना प्यार करें..!!
3. मुझे जब भी देखें उन्हें खुशी और गर्व महसूस हो। मैं उनके लिए उपलब्धि जैसी होऊं। सोयें तो मुझे देखकर और जागें तो मुझे देखकर..!! 😒

“तथास्तु” कहकर जिन्न उसके सपने में से अदृश्य हो गया।☝️

सुबह जब पति सोकर उठा तो उसने देखा पत्नी गायब है और उसकी जगह….
नया आईफोन रखा है ।

Loading views...


सच्ची घटना :
एक गुट्खा खाए कनपुरिया शख्स ने अपने दोस्त के कान में
कुछ मजाक से कहा पर ग़लती से थूक निकल गया ..
लोग समझे कितनी बड़ी गाली दी होगी कि कान से खून निकल आया

Loading views...

पिता(गुस्से से)😡: कल रात तुम कार लेकर कहा गए थे?
बेटा: कुछ दोस्तों के साथ घूमने गया था।।।
पिता:ठीक है! लेकीन अगली बार अपने दोस्तों से कहना की कार में अपनी लिपस्टिक भूल न जाए।।

Loading views...


भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे।।

Loading views...


कुंवारी लड़की को आन्टी बोलना

मधुमक्खी के छत्ते मे पत्थर मारने के बराबर है

Loading views...

1st time bhojpuri sms-“Tu ruth jaibu t jiyab kaise,
phatal karejwa k siyab kaise,
tu hi t hau hamar sona k surahi,
tu hi phut jaibu t paniya piyab kaise!

Loading views...

Ek boond se samundar nhi banta,
rone se mukaddar nahi banta,
patana hai to pure girls hostel ko
patao
1 – 2 ladki patane se koi sikandar nahi banta.

Loading views...


राहुल गांधी बोले कि,🙄

“यदि मैं संसद में 15 मिनिट भाषण दूँगा न,😵

तो मोदी जी खड़े नहीं रह पायेंगे…”😳😳

यकिन मानिये, यह सुनकर तो मैं खुद खड़ा नहीं रह पाया…😱😱

लोट-पोट होकर, पेट पकड़कर गिर गया

Loading views...


आडवाणी जी ने अब किसी के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने से साफ मना कर दिया”
😞😞

बोले “वहां पर सब मुझे ही घूरते रहते हैं”

Loading views...

दोस्त: – तेरा इतिहास का पेपर
कैसा हुआ…???
;;
;;
;;
;;
;;
टिंकू: – बहुत बुरा, मेरे जन्म से पहले के प्रश्न
पूछ रखे थे…

Loading views...


आजकल मुझे इतनी नींद आती है के,,,*

*एक ही ख़्वाब दो-तीन बार रिपीट हो जाता है

Loading views...

एक औरत ने एक तोता 3000/- रुपये में ख़रीदा।
दुकानदार ने बताया कि यह तोता पहले एक ऐसी औरत के पास था जो रैड लाईट इलाक़े में रहती थी। यह मत ख़रीदो बहन जी। लेकिन वह औरत नहीं मानी, क्योंकि उसे वही ख़ूबसूरत तोता पसंद था। वह उसको घर लेकर आ गई।
तोता: वाह वाह नया घर।
उस औरत को अच्छा लगा लेकिन जब उसकी 2 बेटियाँ स्कूल से आई तब,
तोता: वाह वाह नई नई लड़कियाँ।
अब उस औरत को थोड़ी टेन्शन हुई।
मगर जब शाम को उसका पति घर आया तब,
तोता: क्या रे तू इधर भी?

Loading views...

इतना लंबा नाम “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान”रखने की क्या जरूरत थी
सीधे “कांग्रेस” ही रख देते

Loading views...