Who r v?
GIRLS
What do we want?
EQUALITY
Y do v want it?
CHAHIYE BAS
But y?
CHAHIYE BAS!
Arey but y?
PATA NAI! BAS CHAHIYE!

Loading views...



पप्पू की शादी हो गई और
उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया

एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा

तूमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि
तुम शादी के लिए तैयार हो गई।

पप्पू की पत्नी : मैने एक – दो बार आपको
बर्तन मांजते हुए देखा था।

Loading views...

आज का सुपरहिट 😌*
ऑर्थोपेडीक सर्जन :
अब तुम चल सकते हो…
लेकिन किसी वॉकर का सहारा लेना होगा
पेशंट : डॉक्टर साब ..
जॉनी वॉकर ले लूँ . ?

Loading views...

Santa:- Humne Ek Aisi Cheez Banayi Hai Jis Se Hum Diwar Ke Us Paar Dekh Sakte Hain,
.
.
Angrez:- Wow ! Wo Kya Hai… ?
.
.
.
.
.
.
.
Santa:- SURAAKH

Loading views...


संता की बीबी एकदम काली थी
एक दिन उसने लाल साड़ी पहनी
और संता से पूछा
मैं कैसी लग रही हुं
.
.
.

.
.
.
संता – ऐसा लग रहा है
काजल की फेक्टरी में आग लग गई हैं

Loading views...

यारा मैं ने सोचा कि अगर कुत्तों का टीवी चैनल होता तो सोचिए उसमें सीरियल्स के नाम कैसे होते?
यहां मैं घर-घर भौंकी
.
काट खाना साथिया

.
अगले जनम मोहे पिल्ला ही कीजो

.
मैं कुतिया तेरे आंगन की

.
ये कुत्ता क्या कहलाता है

.
एक हजारों में मेरी कुतिया है

.
अफसर कुतिया

.
इस कुत्ते को क्या नाम दूं

.
बड़े कुत्ते लगते हैं

.
कुत्ता और कुतिया हम

.
डांस कुतिया डांस

.
पवित्र कुतिया

.
कुतिया वधु

.
भौंक के आजा

.
कुत्ता वही, कुतिया नई

Loading views...


कॉलेज के लड़को का एक ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।😊

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
.
इसलिये रास्ते मे आजू-बाजू #‎लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना #‎पाप लगेगा ।😊😊

अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “ #‎हरिओम ”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!😜😜😜

दूसरे दिन जब

वो दर्शन के लिए चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”

बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
गाइड – भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे….

Loading views...


प्राइवेट जॉब में छुट्टी लेकर सुसराल पहुंचना उतना ही मुश्किल है
.
.
.
.
.
जितना की पुरानी फिल्मो में गवाह का कोर्ट पहुंचना

Loading views...

NY-Mumbai अमेरिकन एयरलाइन्स की फ़्लाइट मैं एक महिला अपने बच्चे को टॉयलेट मैं बैठा कर उससे बोली:
“मैं पाँच मिनट मैं आयी ”

पर बालक दो मिनट मैं ही बाहर निकल कर अपनी माँ से विपरीत दिशा मैं चला गया .

इस बीच Pappu ने टॉयलेट मैं घुस के दरवाज़ा बंद कर दिया..

पाँच मिनट बाद महिला ने दरवाज़ा खटखटाया और कहा:
“हो गयी हो तो धुलवा के पैंट पहना दूँ”,

दरवाज़े के पीछे pappu आश्चर्य चकित हो कर बोले:
“ओ तेरी….इसको कहते है
SERVICE.!!!!!!!!.”

Loading views...

लड़कियों को अपनी मंजिल तक पहुँचने से
कोई नही रोक सकता …

बस रास्ते में कोई गोलगप्पे वाला नही होना चाहिए …
😛😁😁😛

Loading views...


सरदार जी आपको कभी
किसीसे से प्यार हुआ है ?
हा यार ,
पर वो मानती ही नही …
क्या कहती है … ?
कहती है
I LOVE U 2
पता नही साला ये दूसरा कौन है …..

Loading views...


Santa: – में और मेरी GF शादी कर
रहे हैं…,
;;
Banta: – wow…, कब…???
;;
;;
Santa: – मेरी 20 June को और उसकी
14 August को….

Loading views...

खुशखबरी 🤗🤗
अब आपको 15 लाख की जगह मिलेंगे
पूरे साढ़े 22 लाख !! क्योंकि
🤔🤔

विदेशो मे रखे काले धन में
50 प्रतिशत की और वृद्धि हुई है !!

Loading views...


Height of misunderstanding
😛😛😛😛😛😛

अवसर था
चर्च में एक विवाह का…

काफ़ी बड़ी
संख्या में मेहमान आये हुए थे.

दूल्हा-दुल्हन
ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे…

पादरी महोदय ने
जैसे ही विवाह की रस्म शुरू की…

उन्होंने
औपचारिक शुरुआत की
और सम्बोधित करते हुए कहा :—

*अगर*
*यहाँ मौजूद किसी भी*
*महिला या पुरुष को इस विवाह पर आपत्ति है तो वह कृपया आपत्ति के कारण सहित सामने आये…!*

सभी लोग
चुपचाप अपने स्थान पर बैठे रहे..

अचानक…
एक सुन्दर सी महिला
जिसकी गोद में एक छोटा सा बच्चा था, पीछे की पंक्ति से उठी और पादरी की ओर तेज़ी से बढ़ी…
.
.
.
.
.
.

दुल्हन ने जब
उस औरत को बच्चे के साथ
पादरी की ओर जाते हुए देखा
तो दूल्हे को कसकर एक झापड़ रसीद कर दिया…

दूल्हा अपना गाल
सहला ही रहा था इसी बीच
उसकी माँ बेहोश हो के गिर पड़ी…

दूल्हे के पिता
स्थिति को समझते हुए
तुरन्त दूल्हे की माँ की ओर बढ़े..

घराती और बराती
सब सन्न हो के रह गये,
सारे मेहमानों में भगदड़ मच गई…

पादरी महोदय ने
स्थिति को सम्भालते हुए
उस बच्चे वाली महिला से कहा :—

बेटी…!
साफ़-साफ़ बताओ कि
आपको दूल्हे से क्या शिकायत है…?

महिला बोली :—
जी…!
मैं तो दूल्हे को
जानती तक नहीं हूँ…!
*मुझे पीछे*
*कुछ सुनाई नहीं दे रहा था…*
*इसलिए*
*आगे की कुर्सी पर*
*बैठने के लिए आगे आ रही हूँ…!*

Loading views...

सिर्फ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ही
अपने बेटे को बचपन में सही शिक्षा देते थें..
बेटा “Abhi” पढाई कर लो….
फिर बाद में जीवनभर
“ऐश” के साथ रहना !

Loading views...

कितने भी लोग बैंकों का पैसा लेकर भारत से भाग जांय…..
हमै टेशंन लेने की जरूरत नही….

लक्ष्मी धन वर्षा यंत्र
अभी भी आस्था चैनल वालों के पास ही है

Loading views...