लड़की – मेरा दिल मोबाइल है और
आप उसके सिम कार्ड हो।
लड़का यह सुनकर बहुत खुश हुआ।
.
लड़की – ज्यादा खुश मत हो।
लड़का – क्यों ?
.
लड़की – क्योंकि अगर कोई अच्छा पैकेज
मिला तो सिम कार्ड बदल दूंगी।

Loading views...



क मोटे आदमी ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा
“एक सप्ताह में 5 किलो वजन कम कीजिये।” ⚖⚖
उसने उस विज्ञापन वाली कम्पनी में फोन किया तो एक महिला ने जवाब दिया और कहा :
“कल सुबह 6 बजे तैयार रहिए।”
अगली सुबह उस मोटे ने दरवाजा खोला तो देखा कि एक
खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज पहने बाहर तैयार खड़ी है।
युवती बोली :-
मुझे पकड़ो और मुझे किस कर लो ये कह कर युवती दौड़ पड़ी।
मोटू भी पीछे दौड़ा मगर उसे पकड़ नहीं पाया।
पूरे हफ्ते रोज मोटू ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उस
युवती को पकड़ नही पाया। और उसका 5 किलो वजन कम
हो गया।
फिर मोटू ने 10 किलो वजन कम करने वाले प्रोग्राम की बात की।
अगली सुबह 6 बजे उसने दरवाजा खोला तो देखा कि:
पहले वाली से भी खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज में खड़ी है।
युवती बोली :-
मुझे पकड़ो और मुझे किस करलो और इस हफ्ते मोटू का 10 किलो वजन घट गया।
मोटू ने सोचा वाह क्या बढ़िया प्रोग्राम है।
क्यूँ ना 25 किलो वाला प्रोग्राम आजमाया जाए।
उसने 25 किलो वाले प्रोग्राम के लिए फोन किया।
तो महिला ने जवाब दिया और कहा कि :
“क्या आपका इरादा पक्का है? क्योंकि ये प्रोग्राम थोड़ा कठिन है।”
मोटू बोला :- “हाँ।”
अगली सुबह 6 बजे मोटू ने दरवाजा खोला तो देखा कि
दरवाजे पर जागिंग सूट और शूज पहने एक काली भुजंग लड़की
खडी है ……
लड़की बोली :
मैंने तुम्हे पकड़ लिया तो मैं तुम्हें किस करूँगी,
बस तो फिर क्या अब तो भाग मिल्खा भाग…!!!

Loading views...

लड़का: मैंने आज जो काम किया है वो सुन कर तुम्हारा सीना चौड़ा हो जायेगा।….💏
लड़की: अब और नही कमीने…
पहले ही तूने 32 से 36 कर दिया है।

Loading views...

Santa2Banta:
Santa: Aaj tere cell pe bade I L0VE U ke msg aa rahe hai Kya baat hai?
Banta: (Fakr ke saath) O kuch nahi g Aaj WIFE ka cell Laya hu

Loading views...


नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ
कौन बनेगा करोड़पति से मेरे सामने बैठे है आपके बॉयफ्रेंड…
आप कुछ कहना चाहेंगी ???
गर्लफ्रैंड~ मैं पूछना चाहूंगी की…
“मेले बाबू ने थाना थाया”

Loading views...

लखनऊ का मशहूर बाजार है….
हज़रत गंज

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था। इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200 लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे।

बात कुछ यूँ थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजीये मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर।

पति ने कहा……. ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने। मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे।

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।

पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”

पत्नी – नहीं दूंगी।

पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”

पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।

पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”

पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”

वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।

अच्छी कहानी है न 👏🏻👏🏻👏🏻
लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है

तो जनाब………

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।

एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।

Loading views...


एक औरत विधवा पेंशन का फार्म भरने गयी…
अधिकारी – “कित्तो समय भओ आपके पति को गुजरे?”
महिला- बे तो अभै घरे परे. है…
अधिकारी- फिर बाई आप फार्म काये खों भर रई?
महिला- साहेब…”सरकारी काम में टेम तो लगत है न !
जब तक बे खतम होयें, तब तक बनइ जेहे ।

Loading views...


लड़का जिस लड़की को पसन्द करता था,
उससे कहने लगा कि मुझे कोई ऐसा तोहफा दे दो जिसे मैं अपने पास संभाल कर रख सकूं ,
लड़की ने अपने जूते का तला उतार कर दे दिया ,
लड़का वह तला लेकर सुनार के पास गया और उससे कहा कि चान्दी का फ्रेम बनाकर इस तले को इस में जड़ दो ,
सुनार ने कहा कल आकर ले जाना अगले रोज़ लड़का तला लेने गया,
तो सुनार ने लड़के से पूछा कि यह जूता किस पीर साहब का है ?
लड़के ने कहा कि यह किसी पीर साहब का नहीं बल्कि मेरी महबूबा का है ,
सुनार ने कहा उठ खबीस की औलाद,
कल से मेरा सारा खानदान जूती चूम चूम के पागल होगया है ।

Loading views...

बाप:- कैसा चल रहा है स्कूल में ?

बेटा:- आज़ टीचर ने *एक सवाल* पूछा और उसका जवाब *मेरे अलावा* कोइ नही दें सका..

बाप:- ओह्ह वेरी गुड़.. मुझे तुमपर गर्व है बेटा.. *सवाल क्या था ?*

बेटा:- *किसने पादा ??* 💨

बकचोद बचा…

Loading views...

बीवी ने बहुत ही सुरीले और मादक अंदाज में बाथरूम से आवाज दी:
.
” नितेश डार्लिंग, मैं बाथरूम में हूँ… मैंने साबुन लगा लिया है…प्लीज़ जरा आओ ….और अपने मजबूत हाथों से अच्छी तरह से रगड़ दो …. 😍😍
.
.”पति जो की चाय की चुस्की लेता हुआ अखबार पढ़ रहा था…
.
हाँ जानेमन, तुम्हारा हुकुम मेरे सर माथे, आया जान…
.
और कूदता हुआ बाथरूम में पहुँचता है…
.
तो देखता है कि बीवी कपड़ों के ढेर के आगे खड़ी हुई थी…
.
बीवी: ” देखो, मैंने कपड़ों में साबुन लगा दिया है…अब अच्छी तरह से हर कपडे को ब्रश से रगड़ना और धोना, फिर बाहर उन्हें तार पर सूखने डाल देना….मुझे घर के और रसोई के और भी काम निपटाने हैं .”

Loading views...


एक शमशान में लिखा था
‘मृत्यु अटल है’

एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया 😡😡

उसने नीचे लिख दिया

ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है

हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है।

Loading views...


एक दम नया👌😛😛
पति- आज बाहर खाना खाएंगे ?
पत्नी- (ख़ुशी से) ठीक है मैं 2
मिनिट में ready होती हुँ…..
पति-ठीक है… मैं बाहर चटाई
बिछाता हूँ |

Loading views...

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती हैं:
.
.
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
.
.
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?
.
.
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।
.
.
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूँ, खुद ही निकाल कर खा लेना।
.
.
पाँचवे साल: मैं कहती हूँ आज मुझ से खाना नहीं बनेगा, बाहर से ले आओ।
.
.
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था।
.
.
शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं:
.
.
पहले साल: संभलकर उधर गड्ढा है।
.
.
दूसरे साल: अरे यार देख के उधर गड्ढा है।
.
.
तीसरे साल: दिखता नहीं उधर गड्ढा है।
.
.
चौथे साल: अंधी है क्या गड्ढा नहीं दिखता?
.
.
पाँचवे साल: अरे उधर -किधर मरने जा रही है गड्ढा तो इधर है।

Loading views...


बाप :- तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यो
जा रहा है. ?
बेटा :- पापा वो टाटा स्काई सैट कर
रहा था…..
बाप :- हुई सैट .?
बेटा :- नही हुई अभी तक तो, टाईम
लगेगा ..
बाप :- साले शेवीगं करवा,ओर हैडसम बन,
हो जायेगी सैट..
कहानी से शिक्षा :-> बाप आखिर बाप
होता है,
उनके आगे डेढ़ शाणा बनने कि कोशिश ना
करे

Loading views...

प्रेम विवाह : सुहाग-रात के वक्त

पति : पानी पिलाओ

पत्नी पानी लेने गई,

तब तक पति सो गया,

पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े खड़ी रही,

सुबह जब पति की आंख खुली

तो देख के बहुत खुश हुआ और

बोला मांगो क्या मांगती हो ?

पत्नी : तलाक दे दे

Loading views...

नोट होते तो बैंक से बदलवा लेते,*
*कुछ मेरे अपने बदल गए कोई बताए*
*इन्हें कहां बदलवाएँ.*

Loading views...