नारी चाहती है कि.. उसका जीवनसाथी अम्बानी की तरह कमाये और..
मनमोहन सिंह की तरह चुप रहे

Loading views...



वो झूठी निकली…😏

मैंने उसे फ़ोन कर के पूछा कहां हो..!!

कहने लगी सहेली के साथ…

लेकिन उसकी सहेली तो मेरे साथ थी।

Loading views...

यारा मैं ने सोचा कि अगर कुत्तों का टीवी चैनल होता तो सोचिए उसमें सीरियल्स के नाम कैसे होते?
यहां मैं घर-घर भौंकी
.
काट खाना साथिया

.
अगले जनम मोहे पिल्ला ही कीजो

.
मैं कुतिया तेरे आंगन की

.
ये कुत्ता क्या कहलाता है

.
एक हजारों में मेरी कुतिया है

.
अफसर कुतिया

.
इस कुत्ते को क्या नाम दूं

.
बड़े कुत्ते लगते हैं

.
कुत्ता और कुतिया हम

.
डांस कुतिया डांस

.
पवित्र कुतिया

.
कुतिया वधु

.
भौंक के आजा

.
कुत्ता वही, कुतिया नई

Loading views...

मेट्रो ट्रेन तो बनारस आ जाती लेकिन..
हमलोगों ने मना कर दिया,
ये बोलकरऐसी ट्रेन किस काम की…
जिसकी खिड़की खोल के रजनीगंधा ना थूक सके

Loading views...


बाप – बेटा एक कोल्ड्रिँक ला दे तो…
बेटा – कौन सी लाउं पेप्सी या ड्यू?
बाप – पेप्सी
बेटा – काँच की या प्लास्टिक ?
बाप – प्लास्टिक की
बेटा – छोटी या बड़ी?
बाप – बद्तमीज ! नही चाहिए, खाली पानी पीला दे
बेटा – सादा या नमक वाला?
बाप – सादा !
बेटा – ठंडा या गरम?
बाप – भाग हरामखोर
बेटा – धीमा या तेज?
बाप – मार दूंगा?
बेटा – चप्पल से या डंडे से?
बाप – जानवर कहीं का…
बेटा – कौन सा कुत्ता या बंदर?
बाप – सामने से हट जा मेरे
बेटा – लेफ्ट या राइट ?
बाप – मेरे हाथो मारा जाएगा तू आज
बेटा – चाकू से या बंदूक से?
बाप – चाकू से
बेटा – तड़पाके या डायरेक्ट ?
बाप – अभी जा मेरे बाप !!!
मेरा बीपी हाई हो रहा है ।
बेटा – डॉक्टर को बुलाउं या डॉक्टर के पास ही चले ?
बाप – बेहोश
बेटा – लगता है पिताजी बुरा मान गए
यही बच्चा आगे चलकर अरविंद केजरीवाल के नाम से कुख्यात हुआ !

Loading views...

एक लकडहारा जंगल मे लडकी काट रहा था
कि तभी……..
.
.
वहाँ सीआईडी आई और उसको पकड लिया
“आप” सोच रहे होंगे कि उस लकडहारे को
लकड़ी काटने पर क्यों पकड लिया

तो भाई, सावन के अंधे तो हो नहीं, फिर भी,
“लड़की” को लकड़ी पढ़ रहे हो
जरा ऊपर जाकर ठीक से पढ़िए क्या लिखा है

Loading views...


एक मिस वर्ल्ड का खिताब उनको भी
जो दिन भर पूछती रहती हैं
*मैं कैसी लग रही हूँ बाबू

Loading views...


अगर किसी काम में मन ना लगे तो जरूरी नही
तुम्हारा इंटरेस्ट दूसरे काम में हो…

.

.

.

.

हो सकता है तुम निहायती कामचोर, निठल्ले
और बेशर्म हो……!!!!

Loading views...

जिन्दगी में जो चीज दिल को अच्छी लगती है. . . . 🤗

या तो गैरकानूनी होती है. . 🥃

या महंगी होती है. . . 🚘🚁✈

या फिर अदर कास्ट की
होती है.

Loading views...

इंसान अगर शांत वातावरण में थोड़ी देर भी रहे तो
अपना नफा – नुकसान तुरंत जान लेते है।
इसीलिए शादी में
बैंड – बाजे वाले बुलाये जाते है ,
की कहीं इसको सोचने का मौका न मिल जाये

Loading views...


मोदी जी आप केवल प्रेरित कर सकते हैं BJP को वोट देने के लिए,

लेकिन राहुल गांधी मजबूर कर देता है BJP को वोट देने के लिए

Loading views...


आरक्षण से डर नहीं लगता साहब
डर तो आरक्षण से बने डॉक्टर से लगता है 😢

😳 आरक्षण से बने डाक्टर ने खुद के बारे मे कहा…
हमारी शख्शियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे ग़ालिब,,
जब गुज़रते है क़ब्रिस्तान से
तो मुर्दे भी उठ के पूछ लेते हैं…

कि डाॅक्टर साहब !!

अब तो बता दो मुझे तकलीफ क्या थी…!!

Loading views...

Teacher=हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?
Pappu=सूर्य का
Teacher=Good,हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
P=नरेंद्र मोदी
T=Very Good

Loading views...


*किसी का बडा होता है*
.
.
*किसी का छोटा होता है*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हर किसी का अपना ख्वाब होता है…!!
.
(जरुरी नही की हर बात अश्लील हो)

Loading views...

पत्नी: तुम पूरी दुनिया में खोजोगे तब भी मेरी जैसी नहीं मिलेगी।

पति: हद करती हो। अब मैं दोबारा तुम्हारे जैसी ही क्यों खोजूंगा।

Loading views...

Me : student ho?
She : yo
Me : engineering
she : yo
Me: Delhi ki ho?
She : yo yo
Me: Behna student ho ya DJ?

Loading views...