Cute लव स्टोरी•
…………
गर्ल :- ये क्या है..??
बॉय :- मै आपसे प्याल कलता हुँ ! I Lub U….
गर्ल :- बेटा तुम अभी बहुत छोटे हो….
बॉय :- छोता हुन तो त्या हुआ…!मै प्याल नहीं कल सकता…!
गर्ल :- कल सकते हो पर अपनी age वाली से करो…मै तो तुमसे बहुत बड़ी हूँ..
बॉय :- सुनो डियल प्याल मे छोथा बड़ा नहीं देखा जाता समझे…
गर्ल :- मुझे पता है पर तुम अभी और बढे हो जाओ…
बॉय :- त्यो ? मै छोटा हूँ तो त्या हुआ, तुम्हारा ख्याल रखूँगा., तुम्हे बहुत प्याल कालूंगा…!
गर्ल :- अच्छा तो तुम मुझे क्या खिलाओगे.. कहा से पैसे लाओगे..
बॉय :- अले पगली पैसे की चिन्ता त्यो कलती है..पापा मुझे पोकेटमोनी देते है ना…!!
गर्ल :- ओक तो तुम मुझे क्या खिलाओगे कहा घुमाओगे..
बॉय :- माई तुमे इस क्रीम खिलाउंगा..फिलम दिखौंगा.. और जो तुम बोलो…
गर्ल :- मुझे गिफ्ट क्या दोगे..
बॉय :- खूब सरी दैयरी मिल्क चॉक्लाते..!
गर्ल :- ओह so sweet…
बॉय :- ओक Ab ये Rose Le Lo, ओल मुझे भी I Lub U बोलो…
गर्ल :- ओक…Sweet Baby…! I Love U….
बॉय :- I Lub U 2…
Alee humse bhi koi Friendship kl looo naa

Loading views...



Santa-Wat Is The Name Of Your Car?
.
Banta-I Forgot The Name,
But Its Starts With ‘T’
.
Santa-Oye Kamaal Ki Gaadi Hai,
Tea Se Start Hoti Hai!

Loading views...

ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता पंजाब हाईवे पर अकेले अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था…!
तभी हरियाणा से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया…!!
संता ने रुकने का इशारा किया…
और जब कार रुकी तो टहलता हुआ ड्राइवर की खिड़की पर दस्तक दिया…!
एक नवयुवक जो गाड़ी चला रहा था…
उसने शीशा नीचा कर सर बाहर निकाल कर पूछा:
“क्या बात है इंस्पेक्टर…?”
संता ने एक झापड़ उसके गाल पर रसीद किया…
युवक: “अरे, मारा क्यों…?”
संता: “जब पंजाब पुलिस का ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता किसी गाड़ी को रुकने कहता है…
तो ड्राइवर को गाड़ी के कागजात अपने हाथ में रखा हुआ होना चाहिए…!”
युवक: “सारी इंस्पेक्टर…….
मैं पहली बार पंजाब आया हूँ….!”
फिर उसने ग्लव कंपार्टमेंट से पेपर्स निकाल कर दिखाये..!
संता ने पेपर्स का मुआयना किया फिर बोला:
“ठीक है….रख लो….!”
फिर घूमकर पैसेन्जर सीट की ओर गया और शीशा ठकठकाया…!!
पैसेन्जर सीट पर बैठा दूसरा युवक शीशा गिराकर सर बाहर निकाल कर पूछा :-
“हाँ बोलिए….?”
तड़ाक…!
एक झापड़ संता ने उसे भी मारा..!
“अरे ….! मैंने क्या किया …?”
संता: “ये तुम्हारी हेकड़ी उतारने के लिए…!”
युवक:- “पर मैंने तो कोई हेकड़ी नहीं दिखाई…?”
संता :- “अभी नहीं दिखाई, पर मैं जानता हूँ….
एक किलोमीटर आगे जाने के बाद तुम अपने दोस्त से कहते
“वो दो कौड़ी का इंस्पेक्टर मुझे मारा होता…. तो बताता….

Loading views...

एक शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई रास्ता न देख पति ने तुरंत अपनी पत्नी को गोद में ऊपर तक उठा लिया
ताकि …..कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी पत्नी को नही।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका और फिर पीछे की तरफ भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए….
उसकी बीवी चिल्लाई…
“मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था
पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए
अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।”
“शिक्षा”:-
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

Loading views...


कभी कभी Msg भेजते वक़्त दिल करता हैं की
Typing छोड़ कर Auto correct से कह ही दूँ…
.
.
.
.
.
“ले भाई तू ही लिख दे, तुझे मुझ से ज़्यादा पता हैं..!”*

Loading views...

Unka chehara dekh ke bola aina,
wah..wa
Unka chehara dekh ke bola aina,
This fairness cream is made in china!

Loading views...


अपने page की सब लड़कियाँ फूल 🌹 जैसी कोमल हैं

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

मुझे तो डर है..इन्हें कहीं बकरी न खा जाए

Loading views...


Santa Ki Chappal Kisi Ne Chura Li
Wo Sidha Kabristan Gaya
Udhar Beth Gaya Or Kehne Laga- Ham Se Bach Ke Kahaan Jayega Ek Na Ek Din To yaha aayega.

Loading views...

पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈
पति : पगली 😇😇!! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है 😂

Loading views...

BE, ME, MBA kar k kya karna hai,
Aakhir ek din sabko marna hai,
Chaar din khushi se kat le dost,
kyunki agle jnam me phir nursery se Hi Shuru Karna Hai

Loading views...


कस्टमर बैंक क्लर्क से: सर, अगर मैं आज चेंक जमा करवाऊ तो कब तक क्लियर होगा

क्लर्क : 3 दिन के अन्दर,

कस्टमर: चेंक तो साथ वाली बैंक का है…साथ साथ बैंक होने के बावझूद भी इतना समय क्यों?

क्लर्क: सर, रूल्स फोलो करने पड़ते है, जैसे मान लीजिये आप कही गए और वहां साथ में शमशान घाट है अगर आप वहां मर जाए, तो आपको पहले घर लेकर आयेगे या वही निपटा देना चाहिए ?
अबे कोई पानी लाओ कस्टमर बेहोश हो गया है… LOGIC??

Loading views...


अब्दुल हैदराबादी……*
*अम्मी मैं KBC से बोल रिया हूँ।*
*अब्बा का नाम क्या रे…?*
*आप्शन है….*
*सलमान, सुलेमान, सलीम, रहमान.*
*अम्मी– सवाल कित्ते का रे….?*
*अब्दुल– 5000*
*अम्मी– quit करके घर कु आजा।*
*5000 के वास्ते मुहल्ले में झगड़ा*
*नक्को….!!*

Loading views...

टीचर :- ‘एक पन्त, दुई काज’
मुहावरे को वाक्य में प्रयोग
करो..?
.
.
.
.
.
विद्यार्थी:-
मुन्सिदास मूतन गए..। मूतन लग
गई पाद..।।
पादत-पादत.. हग दियो..। एक
पन्त, दुई काज..।।

Loading views...


लाइन मारने के बहुत से तरीके
होते हैं, जिनमें से 3 प्रसिद्ध हैं: –
1. पेंसिल से
2. पेन से
3. मार्कर(Marker) से
अच्छा सोचो, कुछ लोग शरीफ़ भी होते हैं।
मेरी तरह….!😍😍😍😍😍

Loading views...

राजू की पत्नी बादाम खा रही थी।

राजू रोमांटिक होते हुए, जरा मुझे भी टेस्ट कराओ।

पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।

राजू- बस एक ही?

पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकी सबका टेस्ट भी ऐसा ही है

Loading views...

हिमाचल की वादियों में आज भी ये कहानी गूंजती है …

पति ऑफिस के काम से हमेशा टूर पे रहता था … पत्नी रिक्वैस्ट करती :- कभी मुझे भी साथ ले जाया करो …

इस बार पति को मनाली जाना था पत्नी थोड़े प्यार से , थोड़ी मनुहार से , थोड़ा जबरदस्ती करके साथ होली … रात को मनाली पहुंचे , एक मिडल क्लास होटल में फर्स्ट क्लास रूम लिया … दोनों थके थे , बढ़िया सा खाना खाया और सो गए …

पत्नी सुबह उठकर बर्फ से लदी पहाड़ियों में घूमने के सपनों में खो गई …

सुबह छह बजे अचानक पति का मोबाइल बजने लगा … आधी नींद में उनींदा सा पति करवट बदलते हुए बोला :- डार्लिंग उठाइए मतना मेरी घराली का होगा …

कहते हैं उसके दो क्षण बाद पति की गगन भेदी चित्कारें इधर कुल्लू और उधर रोहतांग दर्रे तक सुनी गई …

Loading views...