संता ने चार लोगों को कार से दबा दिया
जज- तुमने तो शराब भी नहीं पी थी तो फिर ऐसा क्यों किया?

संता- आइडिया वालों ने कहा था कि इस गाने के लिए चार दबाएं !!

Loading views...



मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से
अपनी कार में निकलू तो शाम तक
अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख
सकता

संता : हमारे पास भी ऐसी खटारा
कार थी। …. बेच दी:-P

Loading views...

भाई को भाई से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
माँ को जुदा कर देती है बेटे से “GF”🚫
.
बीवी और पति के बीच में
झगडा पैदा कर देती है
“GF”🚫
.
इंसान को दुनिया से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
छोटी सी बात पे झगडा पैदा कर
देती है “GF”🚫
.
“GF” मतलब “Galat Fahmi” जो आपको हुई है
अभी अभी
.
.
.
बेचारी Girl Friend तो मासूम
होती है…!!

Loading views...

माडर्न भिखारी 😂
भिखारी ने एक घर में आवाज लगाई!
भिखारी: माई कुछ दे दे!!!
अंदर से एक महिला चिल्लाते हुए निकली 😈
महिला : दिखते तो हट्टे-कट्टे हो, भीख मांगते शर्म नहीं आती। 😤😤😬😁
भिखारी : बहन जी दिखती तो आप भी दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी सुंदर हो लेकिन गृहणीं बन के रह गयीं हैं। 😉😉
महिला : रूक, पिज्जा मंगवाती हुॅ तेरे लिए जाना मत।

Loading views...


ताजमहल पुराना हो गया है
अब हम पर्यटकों को…
राम रहीम की गुफा दिखाएंगे
प्यार की निशानी…!!!

Loading views...

एक लड़की ज्योतिषी के पास गयी।
.
लड़की: बाबा मेरे दो प्रेमी हैं।
.
मेरी शादी किस से होगी?
.
कौन होगा वो किस्मत वाला?
.
.
ज्योतिषी: पहले वाले से तेरी शादी होगी
और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा।

Loading views...


एक गली में एक पंडित जी एक कुतिया का एक कान पकड़ कर खड़े हुए थे ।
.
एक मौलवी साहब उधर से गुजरे, तो उन्होंने पूछा – क्या हुआ पंडित जी ?
.
पंडित जी – इस कुतिया का बायाँ कान पकड़कर जो भी मन से मांगो वो मिल जाता है ।
.
मौलवी – मुझे भी पकड़ने दो एक बार ।
उसके कान पकड़ते ही पंडित जी भागने लगे ।
मौलवी – क्या हुआ ?
.
पंडित – ये कुतिया पागल है कान छोड़ते ही काट लेती है । मुझे भी कोई ऐसे ही पकड़ा गया था ।

Loading views...


Teacher asked to student:Wht is ur cast..
Stu: Pehle to hum sharma thay,
fir Rajput thay,
fir Baniya ho gaye,
abhi hai Darzi,
Aage Mummy ki marzi

Loading views...

जबरजस्त जोक
😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄
एक आदमी अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा, तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि
आपको
इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
.
.
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर..??
कैसी जायदाद..???
अरे, ये पेपर वाला हैं…
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
नर्स आज तक कोमा मे है

Loading views...

Train mein warning likhi thi,”Bina Ticket wale Yatri Hoshiyar”

.
.
Santa: Wah! Aur jo ticket lekar yatra kar rahe hain, Wo sab Gadhe hai kya?

Loading views...


चंकू, मंकू और पंकू तीनों मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे. रास्ते में ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोक लिया.
पुलिस वाला: क्या आपको पता नहीं है कि मोटरसाइकिल पर तीन की सवारी पर पाबंदी है.
चंकू: पता है, इसीलिए तो 1 को वापस छोड़ने जा रहे हैं.

Loading views...


लड़का और उसकी गर्लफ़्रेंड दबा के

पावभाजी खा रहे थे…

पावभाजी खाने के बाद…….

गर्लफ़्रेंड – पूऊऊऊऊ……

और शर्म से नीचे देखने लगी ।

लड़का – कोई बात नहीं, होता है कभी-

कभी ।

गर्लफ़्रेंड – पूईईई……. टूर्रर्रर्रर्र……

लड़का – ओके जानू ईट्स नेचूरल… शरमाओ मत ।

गर्लफ़्रेंड – पूई…. फूस……. टूर्रर्रर्र….. फक्क…..

फक्क….. पूउउउउउउ…..

लड़का – जानू तुमको टट्टी लगी है क्या ?

घर के लिये निकलें क्या ?

गर्लफ़्रेंड – बूक… बूक… फूस… टूर्रर्रर्रर्र….. टूर्रर्रर्रर्र.

पूईई….. ठूस…. ठास…. धड़ाम…..धूम…..

.

.

.

.

.

.

.

.

.

लड़का – उठ तेरी माँ की

यहीं पादते पादते हग देगी क्या…

Loading views...

लड़की: – भैया कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ…!!!
दुकानदार: – ये लो मैडम जालीदार साड़ी है
लड़की: -वाओ कितने की है…?
दुकानदार: – 2 हजार की…!
लड़की: – भैया सही पैसे लगाओ, मैं तो हर बार आपकी ही
दुकान से ले जाती हूँ…!!!
~~
~~
!~
~~
~~
दुकानदार: – कुछ तो रहम करो मैडम, ये दुकान कल ही
नयी खुली है…

Loading views...


संस्कारी🙊 हूं इसलिए
नाम नहीं लूंगा
सुनो
फलानी👩 तुम्हारे बगैर
मन नहीं लगता मेरा

Loading views...

वैलेंटाइन डे पर दिल टूटे तो मुझे बताना दोस्तों

मेरे पास 5 रूपये का Fevi quick बेकार पड़ा है, 3 रूपये में दे दुंगी

Loading views...

Banta: sabzi lene gaya Sabziwala sabzi par pani maar raha tha
Kaafi der ho gayi to Banta: bola”Agar sabzi ko HOSH aa gaya ho to 1 kilo dedo,,

Loading views...