Kya musam aaya hai,
hr tarf pani hi pani laya hai.
Ek jaadu sa chhaya hai.
Tum ghar se mat nikalna wrna log kahnge barsat hui nahi MEDAK nikal aaya hai.

Loading views...



एक दिन उसने पूछा…तुम्हारा दिल किसके पास है…?😂😜
.
.
.
.
मैंने मुस्कुराकर जवाब दिया…”फ़ेफड़ो” के पास..

Loading views...

पप्पू की सुहागरात पर लाइट नहीं
थी।
पप्पू अपने नौकर से बोला – तू लालटेन पकड़ मैं
Kiss करता हूँ।
,
,
नौकर ने लालटेन पकड़ी और पप्पू Kiss करने लगा।
थोड़ी देर बाद पप्पू बीवी से
पूछा – मज़ा आया..?
,
,
बीवी: नहीं
,
,
पप्पू ने दोबारा Kiss करना शुरू किया और फिर
बीवी
से पूछा – मज़ा आया..?
,
,
,
बीवी: नहीं।
,
,
पप्पू ने नौकर से कहा- यह लालटेन मुझे पकड़ा दो
और तुम कोशिश करो।
,
,
,
नौकर ने लालटेन पप्पू को दी और शुरू हो गया। जब
नौकर काम ख़त्म करके
हटा तो पप्पू ने बीवी से पूछा – अब मज़ा
आया..?
,
,
,
बीवी: हाँ बहुत मज़ा आया।
,
,
,
पप्पू ने नौकर को ज़ोर से थप्पड़ मारा और बोला-
,
,
,
देख साले, ऐसे पकड़ते हैं लालटेन..!!
हा हा हा

Loading views...

विश्व में सिर्फ भारत इकलौता ऐसा देश है जहाँ 8 प्रकार के शाकाहारी लोग पाए जाते हैं 😗

1¬ शुद्ध शाकाहारी..

2¬ अंडा खाते हैं पर चिकन नहीं खाते..

3¬ अंडे वाला केक खा लेते हैं पर आमलेट नहीं खाते..

4¬ तरी खा लेते हैं पर पीस नहीं खाते..

5¬ बाहर खा लेते हैं पर घर पर नहीं बनाते..

6¬ जब पीते हैं तब खा लेते हैं नहीं पीते तो नहीं खाते..

7- जब जबरदस्ती किया जाये तो खा लेते है..

8¬ बुध , शुक्र , रवि को चलता है लेकिन मंगल , गुरू , शनि को तो हाथ भी नही लगाते..

Loading views...


एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया…
डॉक्टर ने कहा – आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो… शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे…!!!???
आदमी नें यह बात बडे दुःख के साथ अपनी पत्नी को बतायी, और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बितायी जाये…!!!
दोनों बड़ी देर तक बातें की ओर साथ में बिताए लम्हों को याद किया…
थोड़ी देर बाद पत्नि को सोते हुए देखकर पति ने पूछा: तुम सो रही हो…???
.
पत्नि: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है…
पर मुझे तो उठना है। .!!!

Loading views...

एक आदमी नाई के पास शेव बनवाने गया और बोला मेरे गालों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से शेव ठीक नहीं बनती, बाल छूट जाते हैं ।
.
.
नाई ने दराज से लकड़ी की गोली निकाली और कहा इसे दांतों के बीच गाल की तरफ दबा लो।
.
.
आदमी ने वैसा ही किया।
.
.
एक तरफ शेव बनने के बाद लकड़ी की गोली दूसरी गाल की तरफ करते हुए आदमी ने नाई से शंका जाहिर की:-
*”अगर यह गोली पेट में चली गई तो”?*
.
.
.
.
नाई ने बडी शांति से जवाब दिया :-
:
:
:
:
:
:
:
“तो क्या !
कल लौटा देना, जैसे दूसरे लोग लौटाकर जाते है”
.
.
वो आदमी दो दिन में 200 बार कुल्ला कर चुका है

Loading views...


2 साल पहले परिवार में शादी के जबरदस्त दबाव के चलते मुझे शादी के लिए एक सुंदर लड़की से मिलवाया गया…

मिलने के बाद लड़की ने मेरी प्राईवेट नौकरी को ले के नापसंद करते हुए मुझे Reject कर दिया…

मैंने खिसियाते हुए बोला कि तुम गलती कर रही हो, देखना 2 साल बाद यही नौकरी और मुझे कितना ऊपर ले जाएगी।

अलबत्ता,

एक साल बाद ऊस लड़की की शादी हो गई जो होनी ही थी।😔

2 साल बाद…

मैने उसी खूबसूरत लड़की को उसके पति के साथ Brand New Audi कार में एक ट्रैफिक सिग्नल पर देखा।

उस समय मैं अपनी Bike को किक मार रहा था, क्योंकि उसकी बैटरी काम नही कर रही थी।

उसने अपनी कार से मेरी तरफ देखा, लेकिन Helmet पहने होने से वह मुझे पहचान न सकी, और दूसरी तरफ देखने लगी।

उस समय मुझे हेलमेट की अहमियत का एहसास हुआ।

इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए Helmet हमेशा अवश्य पहने !!

जो आपको सर उठाकर जीने की राह दिखायेगा।।
कभी शर्मिंदगी का एहसास नहीं होने देगा।
एक बात अौर सिर्फ़ फिल्मों मे ही अाशिक 2-3 साल मे करोड़पति बन जाते हैं । असल जिन्दगी मे 2-3 साल मे ज्यादा कुछ नहीं बदलता बस पुरानी Passion pro से नयी Glamour तक ही बदलाव हो पाता हैं ।

*Pls use helmate*

😜😂😂😂😂
यातायात सुरक्षा सप्ताह !!!

Loading views...


लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आयी

लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी

बंगाली आदमी बोला – हॉट

लड़की – थैंक यू डियर…

बंगाली – अरे काहे का थैंक्यू
हम बोला आगे से हॉट
हमको उतरना है..

Loading views...

Alia to waiter: Go and bring mathematics.
Waiter: Sorry Ma’am
Alia: हिसाब लेकर आओ। बिल

Loading views...

पति अखबार पढ़ रहा था। पत्नी ने बड़े प्यार से पति के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा। अगर आप मुझे एक सोने का हार दिलावा देंगे तो मैं मन्नत मांगूंगी कि अगले सात जन्मों तक मेरे पति आप ही हों।
पति- मैं तुम्हें हार के साथ झूमकी और कंगन भी दिलावा दूंगा, लेकिन ऐसी कोई मन्नत न मांगों। बात सिर्फ इसी जन्म तक सीमित रखो।

Loading views...


😟😟😟😟😞😞😞😞
अगर गिलास टूटने के बाद भी
घर में ख़ामोशी है तो गिलास
.
.
.

मम्मी से टूटी है 😊
**और गलती भी गिलास की होती है**
😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛

Loading views...


रात में एक चोर घर में घुसा..।
😀😃

कमरे का दरवाजा खोला
तो
बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।😴

खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा
तो 😦
वह लेटे लेटे बोली….😄

‘‘ बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो,
लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो ….कोई बात नहीं। 😄

अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी
है ।😊
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना। 😄

मगर😃

पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता
दो।”😄

चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया। 😐

बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया…😴

‘‘बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ।
ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर
से बोला पंकज! पंक़ज! पंकज!!!

बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई। 😇
..जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? ‘‘

चोर सोच में पड़ गया। 😓

इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा पंकज अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।😋😋😵😜

बुढ़िया बोली ‘‘बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।”😨

चोर बोला, “नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!….😧

ताकि मुझे आगे याद रहे कि…
… मैं चोर हूँ , सपनों का सौदागर नहीं।

Loading views...

एक बार बैंक मैनेजर अपने बीवी बच्चो के साथ होटल में गया!!
बैंक मैनेजर – खाने में क्या क्या है?

वेटर– जी मलाई कोफ्ता, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वैज, आलू गोभी!!

बैंक मैनेजर–मटर पनीर और रोटी
दे दो, दाल कौन कौन सी है?

वेटर –दाल फ्राइ, दाल तड़का , मुंग की दाल और मिक्स पंचरत्न दाल!!

बैंक मैनेजर –एक फुल दाल फ्राई दे दो
वेटर – सर पापड़ ड्रॉइ दूँ या फ्राई
बैंक मैनेजर –फ्राई
वेटर (बड़ी शालीनता से) –सर मिनरल वाटर ला दूँ
बैंक मैनेजर–हाँ ला दे

वेटर–सर आपका आर्डर हुआ है, मटर पनीर , रोटी , दाल फ्राई , फ्राई पापड़ और 1 मिनरल वाटर!!

बैंक मैनेजर – हाँ भाई , फटाफट लगा दे

वेटर – लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका है
अभी कुछ नहीं है!!

बैंक मैनजर (विनम्रता सेें)–तो महाराज आप इतनी देर से बक बक क्यों कर रहे थे?
पहले ही बता देते

वेटर – बैंक मैनेजर साहब, मैं रोज एटीएम जाता हूँ

वो एटीएम मुझसे पिन कोड, Saving/current account, amount, receipt सब कुछ पूछता है

और लास्ट में बोलता है “No Cash”

अब समझ में आया मुझे उस टाइम कैसा लगता है!!

Loading views...


बुढ़ापे की पहली निशानी क्या है ?? 🤨
“झुर्रियां?!”
“नहीं”
“दवाइयाँ???”
“नहीं”
“गंजापन??”
“नहीं”
“तो फिर क्या है …??”
“जब बीवी शक करना बन्द कर दे

Loading views...

एक रात, एक उम्रदराज पति-पत्नी सोने की तैयारी में थे। पति को नींद आ रही थी जबकि पत्नी का मूड रोमांटिक हो रहा था।
पत्नी: तुम्हें याद है, शादी के बाद जब हम सोने जाते थे तो तुम मेरा हाथ थाम लेते थे।
पति ने नींद में ही हाथ बढ़ाकर पत्नी का हाथ अपने हाथ में ले लिया और फिर सोने की कोशिश करने लगा।
कुछ देर बाद पत्नी ने फिर कहा: उसके बाद तुम मेरा चुंबन लिया करते थे।
झल्लाते हुए पति ने पत्नी के गाल का एक चुंबन लिया और फिर सोने लगा।
कुछ सेकंड बाद बाद पत्नी फिर बोली: फिर तुम मेरी गर्दन पर काट लिया करते थे।
पति ने एक झटके से चादर एक ओर फेंकी और कमरे के बाहर चल दिया।
पत्नी ने हैरान होकर पूछा: कहां जा रहे हो?
पति: अपने दांत लेने!

Loading views...

वो खूबसूरत लड़की जो इस वक्त ये पोस्ट पढ़ रही है 🤷🏻
.
.
.
.
.
.
.
.
खुदा करे उसको मुझसे प्यार हो जाये।

Loading views...