पहले बालकनी में
आने की राह देखते थे
अब ऑन लाइन आने की
रिश्ता वही~~~सोच नयी|
Loading views...
पहले बालकनी में
आने की राह देखते थे
अब ऑन लाइन आने की
रिश्ता वही~~~सोच नयी|
Loading views...
खुशनसीब हे वो जिन्हे सुबह जानु, शोना, गुड्डु, बाबु, बेबी, बोलने वाली ना उठाकर
पागल, छिछोरा,नालायक, गधा बोलने वाली माँ 2-4 गालियाँ सुनाकर उठाती हे
Loading views...
दिल्ली की एक आंटी की 3 लड़कियां थी।
सौभाग्य से तीनों की शादी एक महीने में हो गयी।
माँ ने बेटियों को कहा कि सुहागरात का अनुभव कोड वर्ड में मेसेज कर देना।
एक हफ्ते बाद पहली लड़की का मेसेज आया- “NESCAFE”.!
समझदार माँ ने नेसकेफे का डिब्बा लिया जिस पर लिखा था,-
“अंतिम बूँद तक मजेदार”।
अगले हफ्ते दूसरी लड़की का मैसेज आया- “WILLS”।
फिर उसने wills का पैकेट देखा तो उस पर लिखा था-
“एक्स्ट्रा लोंग, किंग साइज़।”
माँ ख़ुशी से गदगद हो गयी।
अगले हफ्ते तीसरी लड़की का मेसेज आया-
“Indigo, Delhi to Hyderabad”
माँ ने इंडिगो एयर के कार्यालय से दिल्ली हैदराबाद फ्लाइट के बारे में पूछा तो जवाब मिला-
“दिन में पांच बार हफ्ते में सातों दिन और दोनों तरफ से, समय पचहत्तर मिनट एक साइड का”
माँ अभी तक बेहोश है।
Loading views...
*किसी का बडा होता है*
.
.
*किसी का छोटा होता है*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हर किसी का अपना ख्वाब होता है…!!
.
(जरुरी नही की हर बात अश्लील हो)
Loading views...
सड़क किनारे एक बनिये की छोटी सी दुकान थी।
अचानक एक दिन उसके सामने एक बड़ा स्टोर खुल गया। स्टोर वाले ने बेनर टांग दिया : “घी 300 ₹ किलो”
बनिये ने भी बोर्ड लगा दिया : ‘घी 280 ₹ किलो’
स्टोर वाले ने फिर अगले दिन बेनर टांग दिया : “घी 260 ₹”
बनिये ने फिर बोर्ड पे लिख दिया : ‘घी 240 ₹’
ये रोज की मारामारी देख के एक सज्जन ने बनिये को समझाया कि वो बड़ा स्टोर है, वो घाटा भी उठा लेंगे, तुम उनसे ज्यादा दिन मुकाबला नहीं कर पाओगे इसलिए उसकी बराबरी मत करो।
बनिये ने उन सज्जन की ओर सिर से पाँव तक देखा और बोला : “हम घी रखते ही नहीं”
सज्जन को चक्कर आ गए.!
Loading views...
शेर पकड़ने के 3 तरीके :
1. न्यूटन का तरीका : “पहले शेर को तुम्हें पकड़ने दो फिर तुम उसे पकड़ लेना”
2. आइंस्टीन का तरीका: “शेर को पहले इतना दौड़ाओ कि – वो थक जाये और फिर तुम उसे पकड़ लो”
3. भारतीय पुलिस का तरीका: “एक बिल्ली को पकड़कर तब तक पीटो की – जब तक वो कबूल न कर ले कि वो खुद ही शेर है”
Loading views...
gf को करवा चौथ के व्रत में bf ने कुछ इस तरह आशीर्वाद दिया
शादी के बाद ससुराल में जाकर सुखी रहना
जब भी मायके आना तो contact में रहना।
Loading views...
हर ग्रुप में गोरी लड़कियां एक काली लड़की को भी ग्रुप में रखती है खुद को अच्छा फिल करवाने के लिये,
बस कोहली भी धवन को भी यूँही रख लेता है
Loading views...
पप्पू जंगल में जा रहा था
तभी एक सांप ने पैर पे काट लिया
.
पप्पू (टांग आगे करके ) –
ले काट ले जितना काटना है
.
सांप ने फिर तीन चार बार काटा
.
सांप (थककर) – अबे तू इंसान है या भूत..
.
.
पप्पू – हूँ तो मैं इंसान ही
.
.
लेकिन बेटा मेरा ये वाला पैर नकली है
Loading views...
सुबह से दौड रही है चाकू लेकर पगली मेरे पीछे..
मैँने तो मजाक में कहा था “दिल चीर के देख, तेरा ही नाम होगा”
Loading views...
🤣कल रात की ही तो बात है।
गुप्ता जी को जरा ज्यादा 🥃 लग गयी और अपने दोस्त के सामने इमोशनल हो के रोने लगे।
दोस्त, क्या हुआ बे, चढ़ गई…?
🙄
गुप्ता जी: यार मेने अपनी बीबी को बड़े धोख़े दिये हैं। मैं बहुत खराब हूँ।
दोस्त : तो मेरे सामने रोने से क्या फायदा, घर जाके भाभी से माफ़ी मांग ले ना।
😉
गुप्ता जी दोस्त की बात मान कर घर गये…
गुप्ता जी: 😗 सुनो मैने तुम्हे धोखा दिया है पर आगे से ऐसा नही करूँगा।
🙄
भाभी जी: एक शर्त पर माफ़ करुँगी पहले उस कलमुँही का नाम बताओ।
😉
गुप्ता जी: नहीं नाम नहीं बता सकता।
भाभी जी: जरूर वह पिछली गली की सविता होगी बड़ी चालू है….
😉
गुप्ता जी: नही वो नहीं है।
भाभी जी: तो जरूर आगे मोड़ वाली रजनी होगी… उसके बड़े चर्चे है मोहल्ले में…
😉
गुप्ता जी: नहीं।
भाभी जी: ओह तो वो आगे चौराहे वाली सलोनी ही होगी… अभी कल ही पता चला है कई लोगों का आना जाना है उसके यहाँ….
😉
गुप्ता जी: मैं नहीं बता सकता।
भाभी जी: तो जाओ माफ़ी भी नहीं मिलेगी।
🙄गुप्ता जी जब दूसरे दिन दोस्त के पास गए तो दोस्त पूछा: मिल गयी माफ़ी ?
🙄
गुप्ता जी: माफ़ी तो नहीं मिली पर
*तीन नई जगह* पता चली है
😁😁😁😁😁😁
Men will be Men
Loading views...
संता अपने दोस्त को बता रहा था – कल रात मेरी पत्नी नींद में जोर जोर हाथ पांव पटक रही थी और बड़बड़ा रही थी “नहीं रमेश, नहीं नहीं, प्लीज …..“ । मुझे बड़ा गुस्सा आया।
बंता – इसमें गुस्से की क्या बातहै ? आखिर उसने “नहीं” कहा था …..
Loading views...
पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था
पति: मैं कोई डरता नहीं हूँ तुमसे
पत्नी: डरते तो तुम हो,पहली बार जब मेरे घर आये थे तो पूरे 200 आदमी साथ लाये थे और मुझे देखो मैं अकेली ही चली आई थी
बात करते हो..
Loading views...
अब यह अफवाह कौन फैला रहा है के
शिखर धवन अपने साथ आज नारियल लेकर गए थे
भूमी पूजन के लिए
Loading views...
Sardarji fixed an answering machine at home.
Two days later he disconnected it because he was getting complaints like”Saala phone utha ke bolta hai ghar pe nahin hai
Loading views...
टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे – शहद!
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध!
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क!
.
.
.
.
दे…थप्पड़ पे थप्पड़..
Loading views...