Bache ka surname:
Bacha Agar Ek aadmi se ho to EKNATH
2se-DUBE
3-TIVARI
4-CHATURVEDI
5se-PANDE
Sab ka ho to-MISHRA
Or kisika B pata na ho to-GUPTA
Loading views...
Bache ka surname:
Bacha Agar Ek aadmi se ho to EKNATH
2se-DUBE
3-TIVARI
4-CHATURVEDI
5se-PANDE
Sab ka ho to-MISHRA
Or kisika B pata na ho to-GUPTA
Loading views...
गाँव के hospital में लेडिज टॉयलेट छोटा था.
लोगों ने मिलकर सोचा की जनता से पैसे लिए जाए और
इसको बड़ा करवाया जाए.
इस काम को करने के लिए संता को चुना गया.
और सांता को इसकी वजह से जूते पड़े, क्योंकि उसने गावं में
जाकर कुछ इस तरह से ऐलान किया”
“लेडीजों के पेशाब करने वाली जगह चौङी करनी है, कृप्या अपना- अपना सहयोग देवें ।
Loading views...
पति ने पत्नी को सरप्राइज देने के लिए अपने नीचे के बाल कटवाए और चुपके से जाकर सो गया।
.
.
नींद में पत्नी ने नीचे हाथ फेरा तो बोली, देवर जी आप कब आए?
Loading views...
एक बूढ़ा एक युवती के पीछे हाथ धोकर पड़ गया।
युवती तंग आकर बोली : शर्म कीजिये ! उम्र में
आप मेरे बाप जैसे हैं !
बूढ़ा : तो ठीक है , अपनी माँ से मिलवा दो !
Loading views...
सिंगल लाइफ जीते जीते अचानक एक रोज़ शादी हो गयी, ,✋🏽😎
दूसरे दिन सुबह सात बजे नयी नयी बीबी ने बड़े प्यार से जगाया, ,कि जानू उठो सुबह होगयी है, ,😑😧
देखा तो चाय, ब्रेड स्लाइस, पानी ट्रे मे लिए वो खड़ी थी ,,🤢
बेड टी के बाद बाथरुम मे गये तो टाँवेल , चड्डी-बनियान , गरम पानी से भरी बाल्टी तैयार थी ,,😇
नहाने के बाद नाश्ता रेडी, ,आफिस की ड्रेस तैयार, ,टिफन टेबल पर, ,😊
रात नौ बजे जब वापस घर आया तो खाना तैयार, ,😋😋
मियां “बावला” हो गया,,,,बीवी को गले लगा के भावुक हो🙂😧
कर बोला कि तुम्हारे आने से मेरा जीवन सफल हो गया, ,,मै बहुत भाग्यवान हुँ, ,कि तुम जैसी पत्नी मिली है मुझे, ,🤷🏻♂
बीवी ने धीरे से अलग हो , ,,,तिरछी नजर से देखते हुए बोली-अब कल से मै भी ड्यूटी ज्वाइन कर रही हुँ ,,😬😑😧🤢
ये “डेमो” था कि “तुम्हें कल से क्या काम कैसे करना है
Loading views...
आज तो पड़ोसन न हद कर दी ।
.
नु बोली
.
तेरे Facebook और WhatsApp पे घने friend हैं ।.
..
माहरी 🐃 भैंस बिकवा दे ।
Loading views...
अर्ज़ किया है…
ये औरतें बड़ी चालाक होती हैं..
ये औरतें बड़ी चालाक होती हैं..
अपनी profile picture में अकेली…
और पति की profile picture में साथ में होती हैं..!!!
Loading views...
नींद सिर्फ तभी नहीं उड़ती जब प्यार होता है.
जब कोई Open WiFi मिल जाये तब भी उड़ जाती है
Loading views...
पत्नी ( बड़े प्यार से ) – सुनिये जी , मेरी स्किन बहुत ऑयली ऑयली सी हो गयी है ,
बताइये न , मैं क्या लगाऊं ?
.
पति . ये लो विम बार , ये पूरी चिकनाई हटा देगा
Loading views...
*इस गर्मी की छुट्टी का सबसे धांसू मेसेज*
😛😛😛😛
एक पत्नी जी मायके गईं, उस समय पति ऑफिस में थे। जब घर पहुँचा तो ये नोट टीवी पर चिपका मिला ।
😷
माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे की बातों पर ध्यान से अमल करना।
. .
1 – दोस्तों को घर बुला कर कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार चार खाली बोतलें ऊपर टांड पर मिलीं थीं …
2 – खाना घर में बना लेना या होटल से खा कर आ जाना, बाहर से ला ला कर हर किसी को घर में मत खिलाना, पिछली बार सोफे के नीचे चार पिज़्ज़ा का बिल मिला था ।
3 – चश्मा आईने के पास रखना। पिछली बार फ्रिज में मिला था ।
4 – काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ ।
फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं ।
5 – तड़के उठकर पड़ोसियों को जगा जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही है,
हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।..
और दूधवाला और लान्ड्रीवाला भी।
6 – तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की उपर के खाने में रखी होती है । पिछली बार की तरह बच्चों की पहन के मत चले जाना।….
7 – तुम्हारी सारी रिपोर्ट्स नार्मल हैं ।
बार बार उस लेडी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है।
8 – मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महीने ही हो गया है । रात को फोन करके उनको विश करने की कोई जरूरत नहीं है।
9 – वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया हैं । जल्दी ही सो जाना।….
10 -ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है… क्योंकि मिसेस शर्मा, मिसेस दुबे , मिसेस त्रिवेदी , मिसेस पाण्डे, मिसेस शुक्ला, मिसेस चतुर्वेदी सभी के सभी अपने अपने गाँव जाने वाली हैं ।
11. शक्कर, पत्ती, कॉफी मांगने के बहाने उस कलमुही तिवारन के घर बार बार जाने की जरूरत नही है। मैंने सारी चीजें ला के रख दी है।
और सबसे जरूरी बात …..
12 – ओव्हरस्मार्ट बनने की कोशिश मत करना, मैं किसी भी 🕝वक्त वापस आ सकती हूँ ।
Loading views...
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
Loading views...
मोदी जी आप केवल प्रेरित कर सकते हैं BJP को वोट देने के लिए,
लेकिन राहुल गांधी मजबूर कर देता है BJP को वोट देने के लिए
Loading views...
टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण :डर से
दूसरा कारण : शौख़ से
और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं
और डरते तो किसी के बाप से नहीं
Loading views...
दाढ़ी बढ़ाने से गर्ल फ्रेंड बन जाती है….
.
.
.
.
इस अफवाह ने भी पूरे देश के लड़को को आदिवासी बना दिया है
Loading views...
एक Nobel पुरस्कार उस 👩🏻लड़की को भी देना चाहिये,
जो फूँक मार कर अपने बाबू की चोट को ठीक करे….😜😂😜😂😜
Loading views...
एक कड़वा सत्य
.
😇
😇
😇
एक औरत जब गुस्सा हो जाती है
तो
एक घंटे में सब कुछ पैक कर लेती है ।
😯
😯
😯
मगर जब कही घूमने जाना हो तो एक हफते तक सामान पैक नही होता है
Loading views...