मास्टरजी:- बच्चो बताओ.. *मां-बाप के बगैर* घर क्या है ?
पिंटू:- *गर्लफ्रेंड को बुलाने की बहेतरीन जगह !!*
मास्टरजी:- भाग bc.. क्लास में दुबारा दिखाई दिया तो टांगे तोड़ दूंगा !!

Loading views...



सुहाग रात पे बीवी पति से बोली, “देखो, प्लीज मेरे पास मत आना”।
पति: परन्तु क्यों?
पत्नी: मैंने मम्मी से वादा किया था कि शादी के बाद यह सब छोड़ दूँगी।

Loading views...

एक मोटर साइकल वाला चटनी सिंह के पास रुका और पूछने लगा
मोटरसाइकिल वाला : एक्सक्यूज़ मी मुझे लाल किला जाना है
चटनी सिंह – हां तो जा ना भाई किसने मना किया है ऐसे सबको बताता जाएगा तो कब तक पहुंचेगा

Loading views...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि चुनाव जीतना तो दूर, कांग्रेस अपना भविष्य तक नही तय कर सकती।

यह बात भी सही है कि अंतिम समय मे कोई आदमी झूठ नही बोलता।

Loading views...


इतनी रिसर्च करने के बाद भी
कोई ये नहीं पता लगा पाया की
.
.
.
.
रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो
तो बस “आधा कप” ही क्यों बोलते हैं

Loading views...

एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा :- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग तुरंत लेट जाओ l
डर कर सब लोग लेट गए……
.
इसे कहते हैं………
MIND CHANGING CONCEPT
.
.
.
.
😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃 😃
लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा :- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।
.
इसे कहते हैं………
EXPERIENCE
.
.
😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄 😄
लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला :- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l
.
.
इसे कहते हैं………
OPPORTUNITY
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।
.
.
उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l
.
इसे कहते हैं………
MANAGEMENT…

Loading views...


Me- पापा मुझे एक लड़की से प्यार है ,में उससे शादी करना चाहता हु
Papa- वो भी तुझे पसंद करती है ?
.
Me-: हा जी
.
पापा-: जिस लड़की की पसंद इतनी घटिया हो , उसे में अपने घर की बहू नही बना सकता
.
Me-: 😢😢😢😢

Loading views...


पप्पू की नई-नई शादी हुई थी फिर भी
उसे घर जाने की कोई जल्दी नही होती।
वो देर तक ऑफिस में ही बैठा रहता।
.
.
एक दिन बॉस ने पूछा-
“वाइफ से झगड़ा चल रहा है क्या ?”
.
पप्पू बोला- नो नो सर… ऐसी कोई बात नही।
बात ये है की मेरी वाइफ भी जॉब करती है
इसलिए हम दोनो में जो भी पहले घर पहुँचता है,
खाना उसे ही बनाना पड़ता है।।

Loading views...

कोई लड़की रक्षाबन्धन पर भाई बनाना चाहे तो बना सकती है…
बशर्ते… पहले अपनी फ्रेंड से सेटिंग करवाए
लड़को के जनहित में जारी सूचना ।।।।

Loading views...

कल रात पंडित नेहरू मेरे सपने में आए
और बोले:😏
बेटा जो ये तुम भारत, पाकिस्तान और बंगलादेश के मैच का मज़ा ले रहे हो ना वो सब मेरी वजह से ही है !!😎

कांग्रेस को वोट दो तो आगे
भारत vs केरल/बंगाल/असम/कश्मीर
के मैच का मजा भी मिलेगा ।

Loading views...


एक बार कुछ बदमाश लड़कों ने College के
नोटिस बोर्ड पर लिख दिया-

” 50 % लडकियाँ बेवकूफ होती हैं ..”

लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा
उन्होंने college में हंगामा खड़ा कर दिया ..!!
..
..
कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया
और उसकी जगह नया नोटिस लगवाया –

“50 % लडकियाँ बेवकूफ नहीं होती हैं “..

तब जा के लडकियों का गुस्सा शांत हुआ ..

अगर आप ने समझ लिया तो लाइक करने मे देरी क्युँ..

Loading views...


स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
.
.
“कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?”
.
.
अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई:
“मेरा बापू कारगिल की जंग में लड़ा। उस के हेलीकॉप्टर को दुश्मनों ने मार गिराया।
.
.
वो दारू की एक बोतल के साथ पहले ही हेलिकॉप्टर से कूद गया लेकिन बार्डर के पार दुश्मनों के इलाके में जा गिरा। जहां कि उस को घेरने के लिए दुश्मनों की फौज दौड पड़ी।
.
.
बापू ने गटागट दारू की बोतल पीकर खाली की और अपनी बंदूक संभाल ली।
.
.
दुश्मन के सौ फौजियों ने आ कर उसे घेर लिया तो उसने तड़ातड़ गोलियां चला कर दुश्मन के सत्तर फौजी मार ड़ाले।
.
.
फिर उसकी गोलियां खत्म हो गयीं तो उसने बंदूक पर लगी किर्च से दुश्मन के बीस फौजी मार गिराये।
.
.
तब उसने बंदूक फेंक दी और निहत्थे ही बाकी के दस और दुश्मन फौजी मार गिराये और फिर टहलता हुआ बार्डर पार कर के अपने इलाके में आ गया।”
.
.
टीचर भौंचक्का सा उसका मुँह देखने लगा, फिर वैसा ही भौंचक्का सा बोला, “कहानी बढिया है, लेकिन इस से हमें सबक तो कोई नहीं मिलता।”
.
.
“मिलता है न।” बच्चा शान से बोला।
.
.
“क्या सबक मिलता है?” टीचर ने पूछा।
.
.
“यही कि बापू टुन्न हो तो उस से पंगा नहीं लेने का।”

Loading views...

चटनी सिंह का बेटा हुआ, 4 महीनों बाद वह बीमार हो गया तो उसको उसी हॉस्पिटल में ले गया जहां वह पैदा हुआ था ।
डाँक्टर ने उस बच्चे को चेकअप करने के बाद अपनी फीस मांगी तो चटनी सिंह बोला
चटनी सिंह- फीस काहे की 4 महीने पहले यहीं से तो ले गया था अभी तो यह गारंटी पीरियड में है ।
डाँक्टर बेहोश

Loading views...


पप्पू- कैसा है भाई? डब्बू- ठीक हूं, तू बता
पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है?
डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह, रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर।

Loading views...

Santa Banta Se- Yaar I-m Going Ka Kya Matlab Hota Hai Batao..
Banta – Mai Ja Raha Hu…!
Santa – Are Jate Jate Matlab To Batake Ja..

Loading views...

गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि…😁

अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो, तो वो जुएँ देखने लगती है. !

Loading views...