क्यों फूकते हो पैसे सिगरेट, बीड़ी या सिगार में…

कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में।

Delhi Tourism…..

Loading views...



मान लो मोदी जी बोल दे कि लादेन बुरा आदमी था तो कांग्रेसी वहां भी लपक लेंगे:

नहीं नही अब्बा हैं हमारे,
9/11 त्योहार के संस्थापक हैं.

Loading views...

टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..

Loading views...

एक महिला जिसे अपनी सहेलियों के साथ ताश खेलने की आदत थी अक्सर रात को बहुत देरी से घर आती और आकर अपने पति को जगा देती!

एक रात वह कुछ ज्यादा ही लेट हो गयी वह 11:30 बजे घर पहुंची!

उसने सोचा उसका पति सो रहा है इसलिए उसे बिना परेशान किये वह चुपचाप कमरे में आयी उसने पर्स को एक तरफ रखा अपने सारे कपड़े उतार कर नाईटी ढूंढने लगी तभी उसके पति की नींद खुल गयी वह बिस्तर से उठकर उसे देखने लगा ….ये क्या?

उसने हैरानी से कहा ….क्या तुम सब कुछ हार गयी!

Loading views...


घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ,
पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है

Loading views...

एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था

रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया

जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते

हुए बोला- अगर आज मै नही होता तो
ये पेड़ गिर ही जाता.!!

Loading views...


संता की बीवी उसे छोड़ गई। 😂😂
.
.
संता—” यार बंता मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गयी। “😔😔
.
बंता—” तू उसका ख़्याल नहीं रखता होगा,
तभी तो चली गयी। “😏😏
.
संता ने जोरदार थप्पड़ बंता को मारा,
और गुस्से में बोला—” साले, *सगी बहन* की तरह रखता था मैं उसे। “

Loading views...


आजकल सर्दियों में कोई दूल्हे के अलावा
शेरवानी पहन कर आए तो समझ
लेना की वो अपने पैसे वसूल कर रहा है…

Loading views...

एक बार 2 पाकिस्तानी 🚄ट्रैन में सफर कर रहे
थे|😜
.
उनके बगल में एक भारतीय 👳भाई भी बेठा हुआ था
.
पहला पाकिस्तानी दूसरे से बोला: इस चैन को
खिंचने से
क्या होगा😜
.
दूसरा बोलाः 500रू .जुर्माना देना पड़ेगा😴
.
पहला बोलाः तेरे पास कितने हैं
.
दूसरा बोला: 200रू .😴
.
पहला बोला: मेरे पास 300रू . हैं😴
.
फिर क्या था दोनो ने

मिल कर चैन खिंच दी😴
.
ट्रैन रूक गई पुलीस आ गई😜
.
पहला बोला: अब हमें पैसे नहीं देने पड़ेगे😜
.
पुलीस ने पुछा: चैन किसने खिंची😜
.
तो दोनो ने मिल के भारतीय की तरफ ईशारा कर
दिया😜
.
पुलीस ने उससे पुछा: तुमने चैन खिंची😴
.
भारतीय बोला: हा खिंची😜
.
पुलीस ने पुछाः क्यो खिंची?😜
.
भारतीय बोला: इन दोनो पाकिस्तानीयो ने मुझे
डराया
धमकी दी
और मैरे 500रू .ले लिए
आप देखो 200 इसके पास हैं और

300 इसके
पास हैं😜
.
फिर क्या पुलीस ने उन दोनो को पकड़ लिया
और 500रू
भारतीय को दे दिए😜
.
बाप आखिर बाप ही होता है !😴
😜👍

Loading views...

इंदौर का मशहूर बाजार है
राजवाड़ा

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था। इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200 लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे,कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे।
.
बात कुछ यूँ थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजीये मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर।
.
पति ने कहा……. ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने। मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे।

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।

पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”

पत्नी – नहीं दूंगी।

पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”

पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।

पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”

पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”

वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।

अच्छी कहानी है न 👏👏

लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है

तो जनाब………

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।

एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।

उसके बाद पूरे मार्केट में सन्नाटा था।

Loading views...


नेता का बेटा: पापा मुझे भी राजनीति में आना है, मुझे कुछ टिप्स दो..
..
..
नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं।
चलो पहला नियम समझाता हूं
..
..
यह कहकर नेताजी ने बेटे को छत पर भेज दिया
और खुद नीचे आकर खड़े हो गए…
नेताजी: छत से नीचे कूद जाओ
बेटा: पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जाएंगे।
..
..
नेताजी: बेझिजक कूद जा,
मैं हूं न, पकड़ लूंगा।
..
..
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया
पर नेताजी नीचे से हट गए,
बेटा धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा
..
..
बेटा: (कराहते हुए बोला)
आपने तो कहा था मुझे पकडेंगे फिर हट क्यों गए ?

..
नेताजी: ये है पहला सबक
“राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो”!!

Loading views...


लड़की: ये टीवी कितने का है? ?
दुकानदार : 50,000/- रू. ?
लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? ?
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है ??
लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो ? ? ? ?

Loading views...

Girl : Agar mauka mila to tum
mujhse shadi karoge..??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Boy : Agar mauka mil gaya to phir
shadi karne ki kya zaroorat
hai…

Loading views...


एक नेपाली तकिया खरीदने दुकान पर गया..
.
.
.
.
वहाँ उसने एक तकिये की तरफ ऊँगली दिखा के कहा..
.
.
.
.
.
“आयशा टाकिया चाहिये”..

Loading views...

“अगर अजय देवगन की माँ भीड़ में खो जाएं तो वो क्या कहेंगे?
.
.
.
.
.
.
.
.
अता माँ जी भटक ली”

Loading views...

सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?

केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..

शिक्षक ने कहा: शाब्बास बीटा, बताओ?

एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)

Loading views...